Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Mars and Venus in Aries have many affair and sex partner | मेष राशि में मंगल और शुक्र की युति के प्रभाव.


Last Updated:

Mars and Venus Conjunction : मंगल और शुक्र की युति से व्यक्ति में वासना बढ़ती है. मेष राशि में यह युति व्यक्ति को कामुक और आक्रामक बनाती है. ऐसे लोग कई मित्र रखते हैं और विवाह के अतिरिक्त भी संबंध होते हैं.

जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति को बनाती है कामुक, होते हैं कई संबंध !

मेष राशि में मंगल और शुक्र की युति के प्रभाव

हाइलाइट्स

  • मेष राशि में शुक्र-मंगल की युति से वासना बढ़ती है.
  • शुक्र-मंगल की युति से व्यक्ति कामुक और आक्रामक बनता है.
  • ऐसे लोग विवाह के अतिरिक्त भी संबंध रखते हैं.

Astrology Conjunction :  ज्योतिष शास्त्र में जब जन्म कुंडली के किसी भी भाव में दो या दो से अधिक ग्रह एक साथ बैठ जाते हैं तो यह है संयोग कहलाता है. युति के दौरान कोई भी दो ग्रह साथ बैठ सकते हैं. तीन ग्रह पर त्रिग्रही, चार ग्रह पर चतुरग्रही और पांच ग्रह पर पंचग्रही योग बनता है. आज हम जन्म कुंडली में मंगल और शुक्र ग्रह की युति के बारे में बात करेंगे. इनका जीवन सेक्स और रोमांस के प्रति झुकाव से भरा होता है.

(Mars and Venus) मंगल और शुक्र की युति : ज्योतिष शास्त्र में लग्न कुंडली में 12 भाव में से किसी भी भाव में जब मंगल और शुक्र ग्रह एक साथ बैठ जाते हैं तो ऐसे व्यक्ति के अंदर वासना बढ़ जाती है. सभी 12 भाव में इसके फल अलग-अलग हो सकते हैं. इससे हम पता लगा सकते हैं कि रोमांस के दौरान हमारा पार्टनर सेक्स के प्रति कैसे स्वाभाव का है.

Yoga Tips: घर बैठकर 5 मिनट यह कर लो, नींद न आने की समस्या, डिप्रेशन और गुस्सा सब हो जाएगा छूमंतर

(Mars and Venus in Aries) मेष राशि में शुक्र मंगल की युति : शुक्रवार मंगल की युति मेष राशि में सबसे अच्छी मानी जाती है. इस स्थिति में व्यक्ति काफी सरल और सहज स्वभाव का होता है. संभोग करते समय यह व्यक्ति पूर्ण रूप से अपने आप को पार्टनर के सम्मुख समर्पित कर देते हैं. यह व्यक्ति काफी कामुक होते हैं और रोमांस के दौरान पार्टनर के बाल बिगड़ना और चेहरे पर उंगलियां फिराना आदि कार्य करते हैं. यह लोग कामवासना में इतने लिप्त होते हैं की सीधे संभोग करना चाहते हैं. यह लोग पार्टनर की इच्छा के अनुरूप आक्रामक रोमांस करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग बिना पार्टनर के भी सेक्स या सम्भोग के प्रति मानसिक रूप से आकर्षित होते हैं.इनके जीवन में हर वक्त सेक्स या रोमांस के प्रति झुकाव रहता है.

Badrinath Dham: कैसे बना बद्रीनाथ धाम? इसके लिए शिव-पार्वती को क्यों छोड़ना पड़ा स्थान, जानें पौराणिक कथा

बहुत पार्टनर होते हैं: शुक्र और मंगल की युति वाले जातक के जीवन में कई मित्र होते हैं. महिलाओं की कुंडली में पुरुष मित्र और पुरुष की कुंडली में महिला मित्र की संख्या अधिक होती है. यदि दोनों ग्रह अपनी बलवान या संतुलित अवस्था में हों तो ऐसे जातकों के विवाह के अतिरिक्त भी संबंध होते हैं. सम्बन्ध स्थापित करने में ये लोग प्रेम की जगह बासना का प्रयोग करते हैं.

homedharm

जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति को बनाती है कामुक, होते हैं कई संबंध !


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/venus-mars-conjunction-in-aries-increases-romance-and-passion-ws-kl-9186586.html

Hot this week

Navratri 2025: नवरात्र में करें इस मंत्र का जाप, मिलेगा सौभाग्य, खत्म होगी विपत्ति

शारदीय नवरात्रि चल रही है दुर्गा मंदिरों में...

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img