सनातन धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का एक विशेष महत्व है.2025 में पहली मासिक दुर्गाष्टमी 7 जनवरी को मनाई जा रही है.
Masik Durga Ashtami 2025: सनातन धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का एक विशेष महत्व है, जो हर माह अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. यह दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का होता है, जिसमें भक्त उनके आशीर्वाद की प्राप्ति के लिए अलग-अलग तरह के भोग अर्पित करते हैं. 2025 में पहली मासिक दुर्गाष्टमी 7 जनवरी को मनाई जा रही है. इस दिन मां दुर्गा को विशेष भोग अर्पित करने से न सिर्फ मानसिक शांति मिलती है, बल्कि जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान भी होता है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से इस दिन मां दुर्गा को कौन सी चीजें भोग के रूप में अर्पित की जानी चाहिए, ताकि हर कार्य में सफलता मिल सके. साथ ही जानेंगे मासिक दुर्गा अष्टमी का शुभ मुहूर्त भी.
मासिक दुर्गा अष्टमी 2025 शुभ मुहूर्त
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 6 जनवरी को शाम 6:23 बजे से शुरू होगी और 7 जनवरी को शाम 4:26 बजे समाप्त होगी. इस दिन व्रत और पूजा का विशेष महत्व है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो जीवन में किसी विशेष कार्य में सफलता चाहते हैं.
1. घी से बने हलवे का भोग
अगर आप मां दुर्गा को घी से बना हलवे का भोग अर्पित करते हैं उनके आशीर्वाद से जीवन में समृद्धि और सफलता मिलती है. इस दिन घी से बने हलवे का भोग अर्पित करने से कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानियां दूर हो सकती हैं. साथ ही, अगर किसी को कोई लंबी समस्या का सामना करना पड़ रहा हो, तो हलवा प्रसाद के रूप में बांटने से अच्छे परिणाम मिलते हैं.
2. सफेद मिठाई का भोग
मां दुर्गा को सफेद मिठाई का भोग अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है. सफेद रंग शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक होता है. इस दिन सफेद मिठाई अर्पित करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है और जीवन की बाधाएं दूर हो सकती हैं. अगर किसी विशेष काम में सफलता पाना चाहते हैं, तो यह उपाय प्रभावी हो सकता है.
3. मां दुर्गा को अनार का भोग
अनार का फल मां दुर्गा को भोग में अर्पित करना भी बेहद लाभकारी माना जाता है. अनार अर्पित करने से मनचाहे फल प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही, अनार का भोग लगाते समय मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करने से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और सौभाग्य में वृद्धि होती है.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 15:58 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/masik-durga-ashtami-2025-january-offer-these-3-things-to-maa-durga-to-get-success-in-life-8931979.html