Tuesday, December 16, 2025
21 C
Surat

Master Number in Numerology। अंक ज्योतिष मास्टर नंबर


Master Number In Numerology: अंक ज्योतिष को लोग अकसर सिर्फ नंबरों का खेल मान लेते हैं, लेकिन जो लोग इसे गहराई से समझते हैं, उन्हें पता है कि हर नंबर अपने अंदर एक खास एनर्जी लेकर चलता है. जन्म तारीख से निकलने वाला मूलांक सिर्फ आपकी पर्सनालिटी ही नहीं बताता, बल्कि यह भी दिखाता है कि आपकी सोच, फैसले और जीवन की दिशा किस तरफ जाती है. यही वजह है कि अंक ज्योतिष में कुछ नंबर बेहद खास माने जाते हैं. जब बात डबल डिजीट में आने वाले 11, 22 और 33 नंबरों की होती है, तो इन्हें आम नंबरों की कैटेगरी में नहीं रखा जाता. इन्हें मास्टर नंबर कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इन नंबरों की एनर्जी बाकी अंकों से कहीं ज्यादा तेज और असरदार होती है. जिन लोगों की जन्म तारीख या लाइफ पाथ नंबर इन अंकों से जुड़ी होती है, उनका जीवन सामान्य नहीं होता. ऐसे लोग अकसर शुरू से ही खुद को दूसरों से अलग महसूस करते हैं. इनके अंदर सोचने का तरीका, महसूस करने की क्षमता और जिम्मेदारी उठाने का भाव ज्यादा होता है. कई बार इन्हें जीवन के शुरुआती दौर में संघर्ष, उलझन और मानसिक दबाव का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे इनकी असली ताकत सामने आने लगती है. इस आर्टिकल में हम आसान भाषा में समझेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि मास्टर नंबर क्या होते हैं, 11, 22 और 33 को मास्टर नंबर क्यों कहा जाता है और इनका व्यक्ति के जीवन पर किस तरह का असर पड़ता है.

1. मूलांक क्या होता है और इसका महत्व
अंक ज्योतिष में मूलांक का मतलब जन्म तारीख से निकलने वाला वह नंबर होता है, जो 1 से 9 के बीच आता है. हर नंबर की अपनी अलग एनर्जी होती है. कोई नंबर आत्मविश्वास दिखाता है, कोई भावनाओं को, तो कोई मेहनत और अनुशासन को. हर मूलांक का एक स्वामी ग्रह भी माना जाता है, जो उस व्यक्ति की सोच, स्वभाव और फैसलों को प्रभावित करता है. आम तौर पर डबल डिजीट नंबरों को जोड़कर सिंगल डिजिट में बदला जाता है, लेकिन 11, 22 और 33 को जोड़कर नहीं घटाया जाता. यही इन्हें बाकी नंबरों से अलग बनाता है.

2. 11, 22 और 33 को मास्टर नंबर क्यों कहा जाता है
अंक ज्योतिष में इन तीनों नंबरों को मास्टर नंबर इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनमें आध्यात्मिक सोच, ऊंची समझ और बड़ी जिम्मेदारी की झलक मिलती है. माना जाता है कि इन नंबरों में जन्म लेने वाले लोग सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि समाज और दुनिया के लिए भी कुछ खास करने आते हैं. इनकी एनर्जी इतनी मजबूत होती है कि अगर व्यक्ति इसे सही दिशा में इस्तेमाल करे, तो वह बड़े बदलाव ला सकता है. वहीं अगर सही समझ न हो, तो यही एनर्जी तनाव और भ्रम का कारण भी बन सकती है.

3. मास्टर नंबरों की खास पहचान
मास्टर नंबर वाले लोग आम लोगों से थोड़ा अलग होते हैं. इनके अंदर गहरी सोच, तेज समझ और दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता होती है. ये लोग छोटी सोच में नहीं उलझते. इनका मन बड़े लक्ष्यों और ऊंचे मकसद की तरफ जाता है. हालांकि, शुरुआत में इन्हें जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़ते हैं. कई बार इन्हें खुद पर शक होता है, लेकिन वक्त के साथ ये अपनी असली ताकत पहचान लेते हैं.

Master Number

4. त्रिदेवों से जुड़ा माना जाता है इन नंबरों का असर
अंक ज्योतिष के अनुसार, 11, 22 और 33 नंबरों को ब्रह्मा, विष्णु और महेश की ऊर्जा से जोड़ा जाता है. यही वजह है कि इन नंबरों में जन्मे लोग सृजन, संतुलन और बदलाव की शक्ति रखते हैं. ऐसे लोग किसी न किसी रूप में दूसरों के जीवन को दिशा देने का काम करते हैं. कई बार ये टीचर, गाइड, लीडर या समाज सुधारक के रूप में सामने आते हैं.

5. संघर्ष के बाद दमदार कमबैक
मास्टर नंबर वाले लोगों का जीवन आसान नहीं होता. इन्हें जल्दी सफलता नहीं मिलती. शुरुआत में हालात इन्हें तोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन यही मुश्किलें इन्हें मजबूत बनाती हैं. एक समय के बाद इनका कमबैक इतना दमदार होता है कि लोग इनसे प्रेरणा लेने लगते हैं. ये लोग अपने अनुभव से दूसरों को रास्ता दिखाने की काबिलियत रखते हैं.

6. मास्टर नंबर 11 का महत्व
मास्टर नंबर 11 को बेहद संवेदनशील और सहज माना जाता है. इस नंबर से जुड़े लोग क्रिएटिव, भावुक और अंदर से बहुत गहरे होते हैं. इन्हें चीजों को महसूस करने की खास ताकत होती है. ये लोग आध्यात्मिक सोच रखते हैं और कई बार बिना बोले ही दूसरों की भावनाएं समझ लेते हैं. आर्ट, लेखन, म्यूजिक और गाइडेंस से जुड़े कामों में ये अच्छा करते हैं.

Master Number

7. मास्टर नंबर 22 का महत्व
22 को मास्टर बिल्डर कहा जाता है. इस नंबर से जुड़े लोग सपने देखने के साथ-साथ उन्हें हकीकत में बदलने की ताकत रखते हैं. इनमें लीडरशिप और प्लानिंग स्किल्स बहुत मजबूत होती हैं. ये लोग मेहनती, जिम्मेदार और लक्ष्य के प्रति बेहद गंभीर होते हैं. बड़े प्रोजेक्ट, बिजनेस और मैनेजमेंट से जुड़े काम इनके लिए अच्छे रहते हैं.

8. मास्टर नंबर 33 का महत्व
मास्टर नंबर 33 को करुणा और सेवा का प्रतीक माना जाता है. इस नंबर के लोग दिल के साफ और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. इन्हें लोगों को सही रास्ता दिखाने में खुशी मिलती है. इनका झुकाव टीचिंग, काउंसलिंग और सोशल वर्क की तरफ ज्यादा होता है. ये लोग प्यार और समझदारी से बदलाव लाने में विश्वास रखते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-master-numbers-11-22-33-meaning-impact-in-numerology-brahma-vishnu-mahesh-ki-shakti-ws-e-9968421.html

Hot this week

Gurudev Shri Shri Ravi Shankar | गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

देखिए, स्कूलों में शिक्षक अक्सर बच्चों से कहते...

Aaj Ka Tarot Card Rashifal 17 December 2025 | Wednesday Tarot card horoscope zodiac predictions mesh to meen rashifal career health wealth and money...

Aaj Ka Tarot Card Rashifal: टैरो राशिफल, आत्म-जागरूकता,...

Topics

Gurudev Shri Shri Ravi Shankar | गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

देखिए, स्कूलों में शिक्षक अक्सर बच्चों से कहते...

Methi Matar Paratha Recipe। मेथी मटर पराठा रेसिपी

Methi Matar Paratha Recipe: सर्दियों में गरमा-गरम खाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img