Monday, September 29, 2025
25.4 C
Surat

Mithun Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों का आज जीवनसाथी के साथ होगा तगड़ा विवाद, कारोबार में हो सकता है भारी नुकसान



हरिद्वार: नया साल आने में 48 घंटे से भी कम रह गए हैं. आज साल 2024 का आखिरी सोमवार और आज पौष अमावस्या भी है. ग्रहों की चाल के अनुसार आज मिथुन राशि के जातकों को कुछ समस्याओं का सामना करना होगा. प्रेम, पारिवारिक, कारोबार राशिफल आदि में समस्या के योग बने हुए हैं. हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य के अनुसार मिथुन राशि के लिए आज का दिन थोड़ा कठिन रहने वाला है.

प्रेम संबंधों में आ सकता है मनमुटाव

मिथुरा राशि के जातकों पर आज बहुत सी चुनौतियां आएंगी, जिन्हें आपको अपने संयम, विवेक से हल करना होगा. यह चुनौतियां आपके कारोबार, दुकान, नौकरी आदि में आएगी. वहीं, आपके करियर में अप्रत्यक्ष तौर पर कुछ कठिनाइयां होने वाली हैं. साथ ही प्रेम संबंधों में अपनी पत्नी या पति के साथ किसी वस्तु को लेकर संबंधों में खींचतान, मनमुटाव, लड़ाई. झगड़ा, विवाद आदि हो सकते हैं. मिथुन राशि के प्रेम संबंधों में सोमवार को नया मोड आएगा? मिथुन राशि के कारोबार में किस वजह से समस्याएं होंगी?

मिथुन राशि के जातकों का कारोबार में नुकसान होने के प्रबल योग कैसे खत्म होंगे? कैसे सामान्य होगा कारोबार? मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2024 का आखिरी सोमवार? 30 दिसंबर को मिथुन राशि के जातकों के करियर में क्या होगा? करियर में कौन कौनसी चुनौतियां आएंगी? आज 30 दिसंबर को क्या कहती है आपकी हाथों की लकीरें? कैसे मिलेगी आर्थिक समस्याओं से निजात और कैसे मजबूत होंगे आपके प्रेम संबंध? सोमवार को मिथुन के राशिफल को लेकर हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से सुनिए, क्या कहते हैं आज आपकी किस्मत के सितारे?

लव राशिफल: मिथुन राशि के प्रेम संबंधों को लेकर साल 2024 के आखिरी सोमवार का दिन आपके लिए मुश्किल भरा रहेगा. आज आपके प्रेम संबंधों में विवाद, मनमुटाव, लड़ाई झगड़ा, खींचतान आदि के योग हैं. हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा Bharat.one को बताते हैं कि आज आपका अपनी पत्नी या पति के साथ धन को लेकर संबंध खराब होंगे. धन (पैसों) को लेकर आप दोनों के बीच नोंकझोंक, विवाद, बहस आदि होंगे. किसी वस्तु को ना लाने या फिर लाने पर आप दोनों में विवाद हो सकता है. ग्रहों की गणना के अनुसार आपके संबंध अपने जीवनसाथी के साथ खराब होंगे. आज आपको संयम और सावधानी रखने की जरूरत है.

पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि आपकी अपनी प्रेमिका या प्रेमी से छोटी सी चीज को लेकर मनमुटाव, लड़ाई झगड़ा, बहस आदि हो सकती है. आज आपको ध्यान रखना होगा की जो चीज आप अपने साथी के लिए खरीद रहे हैं, क्या वह उन्हें पसंद आएगी. यदि आप अपनी पत्नी या फिर अपने पति के लिए कोई उपहार खरीद रहे हैं तो भी आपको सतर्क रहना होगा. ऐसे ही अपने प्रेमी या प्रेमिका को कोई मूल्यवान वस्तु देते समय ध्यान रखें की उसको लेकर आप दोनों में विवाद होने के योग हैं. धन को लेकर आज आपका दिन अच्छा नहीं है.

करियर राशिफल: 2024 का आखिरी सोमवार आपके करियर के लिए अच्छा नहीं है. पैसे के लेनदेन को लेकर आपके करियर पर बात आ सकती है. करियर के लिए आपने जो पैसा इकट्ठा किया था. वह अनावश्यक रूप से खर्च हो सकता है. यदि आपने बाहर जाकर पढ़ाई के लिए किताबें, बैग आदि खरीदने का मन बनाया है तो आपको पैसों से नुकसान हो सकता है. आपने अपने सुनहरे भविष्य को लेकर जो प्लानिंग की थी. वह पैसों के कारण फेल हो जाएगी.

मिथुन राशि के करियर राशिफल को लेकर हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि सोमवार का दिन आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. आज करियर को लेकर खींचतान रहेगी. करियर में खींचतान होने से आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं या फिर करियर में पैसों की समस्या को लेकर आज आपको बुरी खबर प्राप्त होगी.

व्यवसायिक राशिफल: मिथुन राशि के व्यवसायिक/कारोबार राशिफल को लेकर पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि  आज 2024 का आखिरी सोमवार आपके जीवन में बहुत सी समस्याएं लेकर आया है. सोमवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. पैसों की तंगी को लेकर कारोबार में नुकसान होगा. यदि आपकी कोई दुकान है तो आज पैसे लेने या फिर देने को लेकर आपका अपने किसी ग्राहक या दुकानदार से विवाद होने की संभावना है.

कारोबार दृष्टि से आज का दिन आपके लिए बहुत सी समस्या लेकर आया हैं. यदि पैसे को लेकर आपकी कोई डील अटकी हुई थी तो डील ना होने से आप मानसिक समस्याओं से घिर जाएंगे. यदि कारोबार का पैसा बैंक में जमा करने जाएंगे तो वहां भी धन का नुकसान हो सकता है. आज आपकी जेब से पैसे भी निकाल सकते हैं. पैसे को लेकर आज विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत है.

Note: सभी राशियों के बारे में जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashi-rashifal-gemini-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-trouble-love-life-huge-loss-in-business-local18-8927529.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 30 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 30, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 30 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 30, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img