Sunday, October 5, 2025
26 C
Surat

Mithun Lagna: जीवनसाथी के आते ही मिथुन लग्न वालों का चमकता है भाग्य, इन चीजों से रहें सावधान नहीं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान


Last Updated:

Mithun Lagna: मिथुन लग्न वाले लोग घर के भीतर और परिवार के लोगों में कमियां निकालने से ज्यादा एक अच्छा वक्त बिताने को महत्व दें. ये लोग एक अच्छे मोटिवेशनल स्वीकर होते हैं.

जीवनसाथी के आते ही मिथुन लग्न वालों का चमकता है भाग्य

मिथुन लग्न 2025

हाइलाइट्स

  • मिथुन लग्न वाले अच्छे काउंसलर या मोटिवेशनल स्पीकर हो सकते हैं.
  • जीवनसाथी का सहयोग मिथुन लग्न वालों के भाग्य को चमकाता है.
  • घर के भीतर और परिवार में कमियां निकालने से बचें.

Mithun Lagna: मिथुन लग्न जिसका स्वामी बुध ग्रह है. यह लग्न व्यक्ति के भीतर संवाद कौशल लोगों से संपर्क स्थापित करने की कला और छिपे हुए कौशलों को संजोए रखने की क्षमता को दर्शाता है. इसके अलावा ऐसे लोग अच्छे पत्रकार, काउंसलर या मोटिवेशनल स्पीकर हो सकते हैं. भोपाल के आचार्य रवि पाराशर ने इस बारे में विस्तार से बताया. आइए जानते है…

व्यक्तित्व- मिथुन लग्न वाले जातक अपने भीतर छिपे हुए कौशलों से संबंधित क्षेत्र में अपनी बेहतरीन अभिव्यक्ति के गुण का उपयोग करते हुए लोगों के भीतर के पुरुषार्थ को जागृत करते हैं और उन्हें सही मार्ग दिखाते हुए उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहयोग करते हैं. ऐसे लोग अच्छे काउंसलर या मोटिवेशनल स्पीकर हो सकते हैं. इसके अलावा ये एक बेहतरीन और सफल कॉरपोरेट ट्रेनर या प्रवक्ता हो सकते हैं.

चुनौतियां- हालांकि इन जातकों के लिए ईमानदार और निष्पक्ष होना अत्यंत आवश्यक है. यही वह पक्ष है जिस पर इन्हें वास्तव में कार्य करने की जरूरत पड़ती है, ताकि वो स्वयं के लिए प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकें और स्वयं को स्थापित कर सकें.

तीन बातें जिन पर ध्यान देना चाहिए
घर के भीतर सहज और शांत माहौल बनाए रखें: घर के भीतर और परिवार के लोगों में कमियां निकालने से ज्यादा एक अच्छा वक्त बिताने को महत्व दें.

पिता अथवा सीनियर्स की तरफ से आए किसी भी विचार या प्रस्ताव पर सीधे अमल न करें. पहले सोच-विचार करें और सही लगने पर ही उस पर आगे बढ़ें. पिता को प्रॉपर्टी में समस्या से गुजरना पड़ सकता है तो इसका भी विशेष ध्यान रखें.

तीन चीजें जिन पर कार्य कर सकते हैं
अच्छे और लाभदायक वार्ताकार: मिथुन लग्न के जातक बिजनेस फील्ड में काफी अच्छा कर सकते हैं, मगर अपने कार्य को जितना हो सके खुद तक सीमित रखें. अपने कार्य और कार्य से संबंधित जानकारी को जितना हो सके खुद तक सीमित रखें.

अच्छे और प्रभावी वक्ता: अपनी बात को खुलकर रखें. इनकी बातों को लोग उनके जाने के बाद भी याद रखते हैं और उसे दोहराते हैं.

जीवनसाथी का सहयोग: जीवनसाथी उनके जीवन में भाग्य लेकर आते हैं और जो कि खासकर उनके आय और प्रतिष्ठा को बढ़ाता है तो जीवनसाथी को हमेशा पूरा सम्मान दें.

homeastro

जीवनसाथी के आते ही मिथुन लग्न वालों का चमकता है भाग्य


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-gemini-ascendant-people-luck-shines-when-their-life-partner-arrives-in-their-life-9005107.html

Hot this week

धनिया हमार नया बाड़ी हो… पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, पूजा के समय सुनकर मन हो जाएगा खुश

https://www.youtube.com/watch?v=Dd_KAUMoKbYधर्म chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img