Last Updated:
Mithun Rashifal: वैवाहिक और प्रेम संबंधों में आज का दिन (रविवार) सामान्य रहेगा. मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं और उन्हें प्रसन्न करने और करियर में सफलता पाने के लिए गाय को चारा खिलाने या हरी सब्जी खिलाने से …और पढ़ें

मिथुन राशि वालों का आज का दिन मिलाजुला रहेगा.
हरिद्वार. आज 20 अप्रैल रविवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए मिलाजुला प्रभाव लेकर आया है. कार्यक्षेत्र में आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा. कोई डील करने या डील संबंधित पैसे ट्रांसफर करने पर कुछ समस्याएं हो सकती हैं. यदि आज आप पैसे से संबंधित कोई भी कार्य करेंगे, तो आपको आर्थिक नुकसान होने के योग बने हुए हैं. वैवाहिक और प्रेम संबंधों में आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आप अपने प्रेमी/प्रेमिका या परिजनों से खुलकर बात कर सकते हैं. बुध ग्रह के कुछ खास उपाय करने पर करियर संबंधी लाभ होगा. नौकरी तलाश करने वाले जातकों के लिए आज का दिन सामान्य स्थिति लेकर आया है.
लव राशिफल: हरिद्वार के उत्तराखंड के ज्योतिषाचार्य पंडित शांतम मिश्र Bharat.one को बताते हैं कि वैवाहिक संबंधों में आज का दिन सामान्य स्थिति लेकर आया है. आज आपके अपने जीवनसाथी के साथ कोई तनाव या विवाद के योग नहीं हैं बल्कि आज आज आप जीवनसाथी को ज्यादा समय दे पाएंगे. प्रेम संबंधों में भी आज सामान्य स्थिति बनी रहेगी. आज आप अपने प्रेम संबंधों को विवाह में बदलने के लिए अपने प्रेमी/प्रेमिका या परिजनों से शादी की बात कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
करियर राशिफल: वह बताते हैं कि करियर में आज का दिन सामान्य बना रहेगा. कुछ खास बदलाव या खास उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आपको राशि स्वामी संबंधित कुछ खास उपाय करने होंगे. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं और बुध ग्रह को प्रसन्न करने और करियर में सफलता पाने के लिए पशुओं विशेषकर गाय को चारा खिलाने या हरी सब्जियां खिलाने से लाभ मिलेगा. वहीं छोटे बच्चों को अन्न, वस्त्र या पाठ्यसामग्री देने पर करियर संबंधी लाभ होगा. जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके द्वारा ये उपाय करने पर जल्द ही नौकरी मिलने के योग बनेंगे. छात्रों के लिए आज का दिन सामान्य स्थिति लेकर आया है. आज आप बिना बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.
व्यावसायिक राशिफल: ज्योतिषाचार्य आगे बताते हैं कि कार्यक्षेत्र में आज संभलकर चलने की जरूरत है. आर्थिक नुकसान संबंधी कोई बाधा नहीं होगी लेकिन यदि आप व्यापार संबंधी कोई डील या मीटिंग कर रहे हैं, तो पैसों के लेनदेन को लेकर रुकावट हो सकती है. आज किसी को उधार पैसा देना अच्छा नहीं रहेगा. आप आज किसी को व्यापार संबंधी पैसे देते हैं, तो वो रकम वापस मिलने की बहुत कम उम्मीद होगी. आज आपको विशेष तौर पर पैसों के लेनदेन को लेकर ध्यान रखना होगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashifal-gemini-horoscope-today-career-business-astrological-prediction-dont-lend-money-to-anyone-good-day-for-love-life-local18-9187604.html