Wednesday, October 1, 2025
27 C
Surat

Mithun Rashifal: मिथुन राशि वालों की साल के पहले दिन रहेगी मौज, आज प्रेमी की तलाश हो जाएगी खत्म, करियर में लगेंगे चार चांद



हरिद्वार: नए साल का पहला दिन आपके जीवन में कारोबार, करियर, प्रेम, पारिवारिक आदि सभी के लिए बेहद ही अच्छा रहने वाला है. कारोबार में चल रही सभी समस्याएं खत्म होंगी. साथ ही आर्थिक तंगी से मुक्ति भी आज खत्म हो जाएगी. करियर में जो समस्याएं थीं, उनसे छुटकारा मिलेगा और वैवाहिक जीवन में चल रही खींचतान से निजात मिलने के योग है.

आज बुधवार 1 जनवरी 2025 का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ और अच्छा रहेगा. मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह की पूजा अर्चना, ग्रह गायत्री आदि का पाठ बुधवार के दिन किया जाता है. नए साल का पहला दिन आपके लिए मंगलमय होगा और तरक्की के नए अवसर, कारोबार में बढ़ोतरी, कारोबार में मुनाफा, प्रेम संबंधों में मजबूती, वैवाहिक संबंधों में पहले से अधिक मजबूत होने के योग हैं.

1 जनवरी 2025 को मिथुन राशि की किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आज आपके जीवन में नया मोड़ आएगा? किसकी जीवन में होगी एंट्री और कौन होगा आपके करीब? ग्रहों की चाल के अनुसार कैसा रहेगा मिथुन राशि के लिए आज का दिन? क्या रोमांच से भरा होगा मिथुन राशि का आज का राशिफल या फिर करियर पर ज्यादा फोकस से बन रहे हैं?

क्या सरकारी नौकरी के योग हैं? नौकरी, करियर, वैवाहिक जीवन, प्रेम को लेकर क्या होगा आज? बुधवार 1 जनवरी 2025 को मिथुन के राशिफल को लेकर हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से जानिए. क्या कहते हैं आज आपकी किस्मत के सितारे?

लव राशिफल: मिथुन राशि के प्रेम संबंधों को लेकर आज 1 जनवरी 2025 का दिन अच्छा रहने वाला है. आपके प्रेम संबंधों में चल रही सभी समस्याएं खत्म होंगी. आपका प्रेम संबंधों में वैवाहिक संबंधों में जो तनाव विवाद बहस लड़ाई झगड़ा आदि के योग चल. रहे थे उन पर आज विराम लगेगा और आपके वैवाहिक संबंध पहले से अधिक मजबूत होंगे.

आपके जीवनसाथी पत्नी या पति को जो शारीरिक समस्याएं चल रही थी. उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. मिथुन राशि के प्रेम संबंधों को लेकर ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि साल 2025 का पहला दिन 1 जनवरी आपके लिए बेहद ही अच्छा रहेगा. आपके संबंध पहले से अधिक मजबूत होंगे.

वहीं, मानसिक और शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा, जिसे आप प्रेम करते हैं, उनके साथ भी आपके संबंध अच्छे रहेंगे और आपके प्रेम संबंधों को लेकर परिवार की तरफ से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आपके संबंधों में कोई मतभेद चल रहा था तो वह आज खत्म हो जाएगा. यदि आप सिंगल हैं और प्रेमी की तलाश कर रहे हैं, तो आज आपकी तलाश खत्म हो सकती है. आपके जीवन में कोई ऐसा साथी मिलेगा जो जीवन भर आपके साथ रहेगा.

करियर राशिफल: मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा और खास रहने वाला है. साल 2025 का पहला दिन मिथुन राशि के करियर को लेकर अच्छा रहेगा. यदि आप काफी लंबे समय से जॉब की तलाश कर रहे थे. वह आज पूरी होगी. आज 1 जनवरी 2025 को आपकी जॉब को लेकर आपको फोन, ईमेल या किसी अन्य माध्यम से सूचना प्राप्त हो सकती है.

यदि आप किसी कंपनी या ऑफिस में कार्यरत हैं तो आपको वहां पर अपने जूनियर का सहयोग मिलेगा और जो आपसे ऊपर की पोस्ट पर है. उनके साथ आपके संबंध अच्छे होंगे. करियर को लेकर आज मिथुन राशि के जातकों को अच्छे संकेत प्राप्त होंगे.

व्यावसायिक राशिफल: पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि मिथुन राशि को लेकर बताया कि आज आपके व्यावसायिक जीवन में अच्छे और शुभ बदलाव होंगे. कारोबार में जो आर्थिक तंगी चल रही थी. उससे निजात मिल जाएगी. कारोबार को बढ़ाने के लिए जो आप डील करने की सोच रहे थे. आज का दिन डील के लिए बहुत ही उत्तम और शुभ है.

यदि आज आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए किसी से पैसा लेते हैं, तो आपको कारोबार में धन का लाभ होगा. सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले मिथुन राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा. कल यानी 31 दिसंबर को जैसे आर्थिक तंगी धन हानि के योग बने हुए थे. आज उन सभी से मुक्ति मिलेगी. वहीं, कारोबार के लिए आपको लोन लेने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि गणेश भगवान की कृपा से आपको कारोबार से उम्मीद से अधिक धन प्राप्त होगा.

Note: सभी राशियों के बारे में जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashi-rashifal-gemini-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-new-year-2025-first-day-strong-marital-relationship-career-advancement-local18-8931753.html

Hot this week

दशहरा 2024 पर न करें ये 5 गलतियां, वरना हो सकती है आर्थिक तंगी.

Last Updated:October 01, 2025, 11:12 ISTदशहरा पर श्रीराम...

Maha Navami Bhog 2025 | maa durga ko halwa puri chana ka bhog kyu lagaya jata hai | मां दुर्गा को क्यों लगाते हैं...

Maha Navami Bhog Halwa Puri Chana: नवरात्रि की दुर्गाष्टमी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img