Tuesday, November 18, 2025
18 C
Surat

Mobile Addiction: इस उपाय से बच्चा बना लेगा मोबाइल से दूरी, पढ़ाई की तरफ बढ़ेगा उसका ध्यान


Last Updated:

Mobile Addiction: आज के डिजिटल युग में माता-पिता के लिए अपने बच्चों को स्क्रीन से दूर रखना काफी मुश्किल होता जा रहा है. अब हर घर में दो से तीन स्मार्ट डिवाइस हैं. घंटों मोबाइल चलाने से बच्चे के समग्र विकास पर इ…और पढ़ें

इस उपाय से बच्चा बना लेगा मोबाइल से दूरी, पढ़ाई की तरफ बढ़ेगा उसका ध्यान

मोबाइल की बुरी लत

हाइलाइट्स

  • बच्चों में मोबाइल की लत से बचाने के उपाय.
  • मोबाइल की लत से बचाने के लिए सिरहाने स्टील का लोटा रखें.
  • हनुमान चालीसा का पाठ और चांदी का टुकड़ा मोबाइल केस में रखें.

Mobile Addiction: बच्चों में आजकल मोबाइल की बहुत अधिक लत देखने को मिलती है, उन्हें जैसे ही खाली समय मिलता है वह तुरंत हाथों में फोन पकड़ लेते हैं और घंटों देखते रहते हैं, जिसका असर उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी पढ़ाई पर भी पड़ता है. इसके अलावा, स्मार्टफोन की लत आपके बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक संबंधों, स्कूल के प्रदर्शन और नींद की आदतों पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. आप कुछ सरल उपायों के साथ अपने बच्चे की स्मार्टफोन की लत को खत्म कर सकते हैं. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य धर्मेंद्र शर्मा.

मोबाइल की लत को खत्म करने के उपाय
अगर बच्चा मोबाइल की लत में पड़ गया है, तो उसके सिरहाने एक स्टील का लोटा पानी से भरकर रखें. यह पानी रोजाना सुबह पीपल या किसी पौधे में डाल दें. यह उपाय चंद्रमा को मजबूत करेगा, जिससे बच्चे की मानसिक स्थिति सुधरेगी और उसकी एकाग्रता बढ़ेगी. इसके साथ ही मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाएं और उनके चरणों में गुड़-चने का भोग लगाएं. इस उपाय को माता-पिता में से कोई एक पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करें, इससे बच्चे की मोबाइल की लत धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी.

बच्चों में मोबाइल की लत छुड़ाने के अन्य ज्योतिषीय उपाय

चंद्रमा को संतुलित करें
चंद्रमा कमजोर होने पर मोबाइल की लत ज्यादा लगती है. चांदी का एक चौकोर टुकड़ा लेकर उस पर लाल रंग करें और बच्चे के मोबाइल केस में रखें. यह उपाय बच्चे को ज़िम्मेदार बनाएगा और उसकी भावनाओं को स्थिर करेगा.

हनुमान चालीसा का संकल्प
माता-पिता में से कोई एक संकल्प लें और 108 हनुमान चालीसा का पाठ करें. रोज़ एक-एक चने के दाने को कटोरी में डालें और 108 वें दिन इस लाल मौली को बच्चे की कलाई में बांधें. इससे बच्चे की एकाग्रता बढ़ेगी.

केतु को संतुलित करने के लिए
11 मोर पंख बच्चे के कमरे में उल्टा लटकाएं. यह उपाय बच्चे को ध्यान भटकाने वाली चीजों से डिटैच करेगा. इससे बच्चा व्यर्थ की चीजों से हटकर पढ़ाई और जिम्मेदारियों पर ध्यान देगा.

करियर चयन के लिए ग्रहों का असर:

  • शुक्र: फैशन, फिल्म, ग्लैमर इंडस्ट्री, क्रिएटिव फील्ड.
  • राहु: स्टार्टअप, क्रिएटिव बिजनेस, होटल इंडस्ट्री, डिजिटल मार्केटिंग.
  • गुरु: टीचिंग, ज्योतिष, प्रशासनिक सेवाएं.
  • मंगल: सेना, पुलिस, सुरक्षा, स्पोर्ट्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग.
  • शनि: कंस्ट्रक्शन, सिविल इंजीनियरिंग, सरकारी नौकरी, लॉ.

अगर ज्योतिषीय दृष्टि से करियर चयन करना चाहते हैं, तो कुंडली का सही विश्लेषण बहुत जरूरी है. इसके लिए किसी अच्छे ज्योतिषाचार्य से परामर्श जरूर करें. यह माता-पिता को सही मार्गदर्शन देगा और बच्चों को सही दिशा में बढ़ने में मदद करेगा.

homeastro

इस उपाय से बच्चा बना लेगा मोबाइल से दूरी, पढ़ाई की तरफ बढ़ेगा उसका ध्यान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-remedies-to-save-children-from-mobile-addiction-9073524.html

Hot this week

मंगलवार को जरूर करें हनुमान जी की आरती, बजरंगबली को चढ़ाएं ये फल, पूरा दिन जाएगा अच्छा

https://www.youtube.com/watch?v=r7GJ8GoGSD8 मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img