मोबाइल अंक ज्योतिष यानि
मोबाइल न्यूमरोलॉजी में आपके मोबाइल नंबर को देखकर यह जाना जा सकता है कि आपका ग्रोथ कैसा होगा? फिलहाल आपका करियर या बिजनेस कैसा चल रहा होगा? मोबाइल न्यूमरोलॉजी की मदद से आप अपने मोबाइल नंबर को बदल करके अपनी सफलता की कहानी लिख सकते हैं. मोबाइल न्यूमरोलॉजी की सीरीज में आज हम आपको बताने वाले हैं, उन लोगों के बारे में, जिनके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 7 है. आइए जानते हैं कि मोबाइल न्यूमरोलॉजी में मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 7 का मतलब क्या है?
मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 7 का मतलब
मोबाइल न्यूमरोलॉजी में अंक 7 का संबंध केतु ग्रह से है. जब आप केतु को देखेंगे तो उसका सिर नहीं है, उसके पास केवन धड़ है. ज्योतिष में केतु को छाया ग्रह कहा जाता है. उसे मोक्ष, वैराग्य, आध्यात्म, ज्ञान का कारक ग्रह माना जाता है, लेकिन यह गुप्त विद्याओं, अज्ञात शक्तियों और रहस्यमय घटनाओं का भी प्रतिनिधि माना जाता है. केतु अगर नकारात्मक फल देता है तो व्यक्ति को भ्रम की स्थिति में डालता है, मन चंचल रहता है, नकारात्मक सोच और शारीरिक समस्याएं देता है.
अब बात करते हैं मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 7 के बारे में. यदि आपके मोबाइल नंबर का अंतिम अंक 7 है तो आपके पास बहुत से लोगों के कॉल आएंगे, जो आपको बड़े-बड़े आश्वासन देंगे. वो बोलेंगे कि आपके लिए आसमान से तारे तोड़कर ला देंगे. कोई मुसीबत हो तो याद करना पूरी मदद करेंगे. लेकिन कठिन समय आएगा और आप उनको फोन करेंगे तो वो आपकी मदद नहीं करेंगे. वे अपनी बात से मुकर जाएंगे.
ऐसे नंबर पर आने वाने फोन केवल आश्वासन मात्र होते हैं, आपको सामने वाले से कोई अपेक्षा नहीं रखनी चाहिए. वे कभी मददगार नहीं होंगे. अंक 7 के साथ ही अनिश्चितता जुड़ी है. कोई भी चीज उसके साथ निश्चित नहीं है, इसकी वजह से ऐसा होता है.
ये भी पढ़ें:
आपके मोबाइल का अंतिम नंबर है 6, तो जानें क्या होता है इसका मतलब
यदि आपको कोई बिजनेस विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपके लिए 7 नंबर अच्छा है. इस नंबर की मदद से आपको बिजनेस में लाभ होने की संभावना रहेगी. जो लोग आभासी दुनिया का काम करते हैं, जैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, यूट्यूब या सोशल मीडिया, वास्तु शास्त्र से जुड़े लोगों के लिए 7 नंबर बहुत लकी होता है. ये लोग इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम करते हैं.
7 नंबर वाले लोगों को ठोकरें बहुत मिलती हैं. जिस पर विश्वास करेंगे, वही धोखा दे जाएगा. हालांकि ये लोग अपने साथ हुई घटनाओं से जल्दी सबक लेते हैं, फिर इनको बेवकूफ बनाना आसान नहीं होता है. इन लोगों के लिए एक ही मंत्र है कि किसी पर भी अंधा विश्वास न करें. तो ये लोग अपने करियर और लाइफ में सफल होंगे.
यदि आपके मोबाइल नंबर में कोई भी संख्या एक से अधिक बार आती है तो वह निगेटिव इंपैक्ट देती है. जैसे आपके मोबाइल नंबर में 7 दो बार आता है तो आपकी सेहत, आर्थिक स्थिति, धन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. एक बात और है कि नंबर 7 वालों को उन लोगों से मदद मिलती है, जिससे वे कभी उम्मीद भी नहीं करते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mobile-number-last-digit-7-meaning-in-mobile-numerology-in-hindi-ws-kl-9554223.html