Friday, October 3, 2025
25.6 C
Surat

Mobile Number Numerology: अगर आपके मोबाइल नंबर में मौजूद है ये अंक, तो कर सकता कंगाल, जीवनसाथी रहेगा ​बीमार!


Mobile Number Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार हमारे जीवन में हर अंक का महत्व होता है. हमारा मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, मकान नंबर, बाहन नंबर, बैच नंबर और रूम नंबर सहित कोई भी नंबर जिसका हम अपने जीवन में रोजमर्रा में प्रयोग करते हैं. आज हम मोबाइल नंबर में खराब अंकों के बारे में आपको बता रहे हैं कि कौन से अंक ऐसे हैं, जो नया नंबर लेते समय हमें ध्यान रखना होगा कि वो अंक उस मोबाइल नंबर में ना हों अथवा कम से कम हों.

कष्टदायक होते हैं ये नंबर

मोबाइल नंबर लेते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि उसमें 2, 4, 8 की डिजिट ना हो क्यूंकि 2,4,8 के अंक अक्सर कष्ट देने वाले ही होते हैं. इनकी उपस्थिति से व्यक्ति के जीवन में अक्सर कष्ट ही आते हैं.

2 नंबर क्यों होता है अशुभ
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 2 नंबर का संबंध चंद्र देवता से होता है. माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा हर समय उन्हें बुखार, खांसी और गले में खराश की समस्या रहती है. इसी वजह से मोबाइल नंबर में दो नंबर का होना अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Mobile Numerology: खराब मोबाइल नंबर भी ला सकता दुर्भाग्य, कहीं आपके पास तो नहीं है ऐसा, जानिए लकी मोबाइल नंबर

4 नंबर का संबंध राहु से है
धार्मिक मान्यता के अनुसार, कुंडली में राहु की कमजोर स्थिति के कारण व्यक्ति का आत्मविश्वास डगमगाने लगता है. उसे पेट से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. किसी भी काम में मन नहीं लगता है, जिससे धन हानि होने की संभावना भी बनी रहती है. वहीं जिन लोगों के मोबाइल नंबर में चार एक से ज्यादा बार आता है, उन्हें बात-बात पर क्रोध आता है. बोलते समय वो अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं रखते हैं, जिसके कारण कोई भी रिश्ता उनका ज्यादा समय तक नहीं चलता है.

8 नंबर से दूरी क्यूं जरुरी
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोबाइल नंबर में 8 नंबर नहीं होना चाहिए. दरअसल 8 नंबर का संबंध शनि देवता से होता है, जिसके कारण व्यक्ति को कहीं न कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मोबाइल नंबर में 8 अंक के होने से खर्चों में वृद्धि होती है. व्यक्ति के पास पैसे जमा नहीं होते हैं, जिसकी वजह से भविष्य में उन्हें कभी न कभी आर्थिक तंगी का सामना करना ही पड़ता है. इसके अलावा 8 नंबर के कारण लोगों को समाज में मान-सम्मान भी नहीं मिलता है.

यह भी पढ़ें: इस मूलांक के लोग बनते हैं सफल बिजनसमैन, जीवन में मिलती है बहुत प्रसिद्धि, लेकिन प्यार में पाते धोखा!

एकसाथ हों 28 या 82
जिन लोगों के मोबाइल में 28 अथवा 82 एकसाथ हों, उन लोगों को या उनके घर में लगातार किसी न किसी को बीमारियां बनी रहती हैं, जिससे उनका काफी धन उस बीमारी में खर्च होता रहता है.

67 या 76 मोबाइल नंबर में होने पर
अगर आपके मोबाइल नंबर में कहीं भी 67 या 76 आता है तो जीवनसाथी को स्वास्थ्य की बहुत समस्या रहती है. वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण रहता है.

79 या 97 करता है पिता से दूर
अगर आपके मोबाइल नंबर में कहीं भी 79 या 97 आता है तो आपके जीवन में संघर्ष बना रहता है और यह संघर्ष तब तक रहता है, जब तक व्यक्ति के पिता जीवित रहते हैं अथवा उनसे अलग रहने पर ही कामयाबी मिलती है. यह अंक खून की बीमारियां भी देता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-unlucky-mobile-number-numerology-if-this-is-your-mobile-number-it-can-you-bankrupt-and-your-life-partner-8695112.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 04 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

दरभंगा: 4 अक्टूबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक...

Swadeshi massage machines reveal health secrets at Godda fair

Last Updated:October 03, 2025, 23:00 ISTGodda Fair News:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img