Saturday, September 27, 2025
30 C
Surat

Mobile Number Numerology: ये मोबाइल नंबर कराते हैं सास-बहू में क्‍लेश ! देते हैं जोड़ों का दर्द, आज ही बदलें, मिलेगी राहत


Mobile Number Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार मोबाइल में ऐसे अनेकों अंकों के जोड़े हैं, जिनकी वजह से आपके जीवन में तरह-तरह की समस्या आती हैं. आप हमेशा मोबाइल नंबर लेते समय कोशिश करिए कि इन नंबरों से बचें.कई बार तो आपकी पहचान आपके चेहरे से नहीं बल्कि आपके नाम और फोन नंबंर से होती है. यही वजह है कि आप सब कुछ भूल जाएं लेकिन अपने मोबाइल को कभी भूलते नहीं अगर संयोगवश आप कभी भूल जाते हैं तो मन परेशान हो उठाता है. हम काफी मेहनत करते हैं उसके बाबजूद हमारे जीवन में तरक्की के बजाय हम समय के साथ पीछे की ओर चले जाते हैं. क्यूंकि हमारे मोबाइल नंबर में जो अंक हैं उनकी ऊर्जा हमारी जन्म तिथि, मूलांक, भाग्यांक से मैच नहीं होती , संभवतः मोबाइल नंबर का योग एकल संख्या में मूलांक और भाग्यांक का शत्रु अंक होता है.जो हमारा शत्रु अंक है, नया नंबर लेते समय हमें ध्यान रखना होगा कि वो अंक उस मोबाइल नंबर में ना हों अथवा कम से कम हों साथ ही उसका टोटल तो बिल्कुल भी शत्रु अंक ना हो.

ऐसे अंकों के जोड़ देते हैं समस्या :
मोबाइल नंबर के दस अंकों में अक्सर ऐसे अंक जोड़े में आ जाते हैं जो हमें गंभीर समस्या देते हैं, जैसे- मोबाइल में अंक 27 या 72 का होना : किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में अंक 27 या 72 एकसाथ कहीं भी आ जाये तो ऐसे जातकों के जॉइन्ट पेन, सर्वाइकल, यूरिन इन्फेक्शन की समस्या रहती है, ऐसे जातकों के प्रोफेशन में समस्या रहती है, ऐसे लोग जीवन में धन तो कमा लेते हैं लेकिन उसका प्रयोग सही ढंग से नहीं कर पाते हैं. इन्हें नौकरी भी समय समय पर बदलनी पड़ती है.

Bad Moon Effects: इस ग्रह के कारण हो सकती सांस और टीबी की बीमारी, जान लें ये 6 उपाय, दोष होंगे दूर!

मोबाइल में अंक 26 या 62 का होना : किसी भी व्यक्ति के मोबाइल में अंक 26 या 62 एकसाथ कहीं भी आ जाये तो ऐसे जातक की शिक्षा में किसी न किसी कारण रोक लग जाती है. नई शादीशुदा लड़कियों की उनकी सास के साथ सम्बन्ध अच्छे नहीं रहते हैं. ऐसे जातकों का पैसों के प्रति लगाव अधिक रहता है. पुरुष जातकों ने स्पर्म काउंट कम होता है. लड़के पैसे और लड़कियों के पीछे अपना समय बर्बाद कर लेते हैं. इन्हें शुगर की बीमारी भी होने के चांस रहते हैं. इनके परिवार में अक्सर बिना बजह से विवाद बना रहता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-numerology-tips-unlucky-mobile-number-numerology-if-this-is-your-mobile-number-it-can-you-sick-and-you-will-face-jointpain-and-urin-infection-8757558.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img