Last Updated:
Mobile Numerology : मोबाइल नंबर में मौजूद कुछ अंकों की वजह से हमारे जीवन में तनाव और समस्याओं का अंबार लग जाता है. बिना बजे हमारे घर में बीमारियां अपना घर बना लेती हैं. कोर्ट कचहरी और अस्पताल के चक्कर लगाने से …और पढ़ें

Mobile Numerology : हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन बहुत आसानी से और लग्जरी लाइफ में कट जाना चाहिए. वह मेहनत करता है और चाहता है कि उसका पैसा बहुत अच्छे तरीके से खर्च हो. जिससे उसके मन में संतुष्टि का भाव बना रहे. लेकिन न चाहते हुए भी अक्सर लोगों की कमाई का एक मोटा हिस्सा अस्पतालों और कोर्ट कचहरी में खर्च हो जाता है. गृह दशाएं भी उसकी अच्छी होती है. घर भी वास्तु के अनुसार होता है लेकिन फिर भी उसके जीवन में इस टाइप की समस्याएं अचानक आ जाती हैं. इसके लिए कुछ हद तक उसका मोबाइल नंबर भी जिम्मेदार है. आज हम आपके मोबाइल नंबर में मौजूद कुछ ऐसे अंकों के बारे में बता रहे हैं. जिनकी वजह से जीवन में समस्याओं का अंबार लगा रहता है. खुशनुमा जिंदगी में अचानक ही भूचाल आ जाता है.
मोबाइल नंबर में मौजूद 59 या 95 : यदि आपके मोबाइल नंबर में कहीं पर भी एक साथ 59 या 95 आता है तो आपके संबंध लोगों के साथ खराब हो सकते हैं. अक्सर ऐसे लोगों के संबंध उनकी खराब लैंग्वेज की वजह से खराब होते हैं. इनकी भाषा बहुत खराब हो जाती है. यहां तक कि उनके घर में उनकी पत्नी के साथ इस कदर भाषा खराब होती है कि तलाक के हालात बन जाते हैं. यदि कॉमर्स या साइंस से संबंधित क्षेत्र में आप काम करते हैं तो यह नंबर आपके लिए लाभदायक हो सकता है. बिजनेस में भी यह अच्छा लाभ करता है. व्यवहार थोड़ा खराब हो जाता है जिसकी वजह से संबंधों में यह नंबर खराब रहता है.
मोबाइल नंबर में मौजूद 45 या 54 : यदि आपके मोबाइल में कहीं पर भी 45 या 54 एक साथ आता है तो यह नंबर आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगवा सकता है. अचानक ही आपके जीवन में कुछ ऐसा हो सकता है कि आपको किसी मुकदमे में कोर्ट से चक्कर लगाने पड़ेंगे. खुद की बीमारी या किसी परिजन की बीमारी लेकिन इस नंबर की वजह से आपको समय-समय पर अस्पताल में भी चक्कर लगाने पड़ेंगे. आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा किसी न किसी वजह से दावों पर खर्च होगा. आपको आई साइड की प्रॉब्लम हो सकती है. आंखों से कम दिखने या आंखों से संबंधित कोई भी समस्या आपके साथ लगी रहेगी. घर में आपको बहुत बंदिशों के साथ रहना पड़ सकता है.
January 25, 2025, 13:46 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-mobile-number-numerology-these-digits-make-you-sick-and-can-lead-to-divorce-in-your-marriage-life-8980298.html