Last Updated:
5 Money Loss Habits: छोटी-छोटी आदतों पर ध्यान देकर आप अपने घर में समृद्धि और खुशहाली बनाए रख सकती हैं. याद रखें, धन की रक्षा केवल मेहनत से नहीं होती, बल्कि सही दिशा और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने से भी होती है.

1. भोग से पहले ही भोजन को जूठा करना
कई महिलाओं की आदत होती है कि वो भोजन बनाते समय ही उसका स्वाद चख लेती हैं, लेकिन शास्त्रों में ऐसा करना अशुभ माना जाता है. भोजन का पहला अंश हमेशा भगवान को अर्पित करना चाहिए, उसके बाद ही परिवार के लोग उसे ग्रहण करें. भोग से पहले चखना सीधे-सीधे घर में दरिद्रता और धन हानि का कारण बन सकता है. इस छोटी सी गलती से घर की समृद्धि पर असर पड़ सकता है.
घर का मुख्य द्वार वह जगह है जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. शास्त्रों के अनुसार मुख्य द्वार को हमेशा सम्मान देना चाहिए. इसे पैर से खोलना शुभ नहीं माना जाता. इस आदत के कारण घर में अचानक खर्च बढ़ सकते हैं और धन हानि होने का खतरा रहता है. मुख्य द्वार का सम्मान करना घर में लक्ष्मी के प्रवाह के लिए जरूरी है.
4. अंधेरा होने के बाद दीपक जलाना
संध्या काल में घर में दीपक जलाना शुभ माना जाता है, लेकिन इसका सही समय गोधूलि बेला है. यदि आप अंधेरा होने के बाद दीपक जलाती हैं तो यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है और धन हानि का कारण बन सकता है. सूरज ढलते ही दीपक जलाना घर के वातावरण को शुद्ध रखता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-5-money-loss-habits-positive-energy-at-home-vastu-tips-for-wealth-household-money-management-ws-ekl-9576467.html