Tuesday, December 9, 2025
32 C
Surat

Money plant Vastu tips। मनी प्लांट वास्तु टिप्स


Last Updated:

Money plant Vastu Tips : अगर मनी प्लांट लगाने के बाद काम रुक रहे हैं, तो गलती पौधे में नहीं, उसकी दिशा, देखभाल और स्थिति में हो सकती है. इसे उत्तर या पूर्व दिशा में रखें, सूखे पत्ते न छोड़ें और बेल को ऊपर की ओर बढ़ाएं. सही तरीके अपनाएंगे, तो परिणाम भी अच्छे मिलेंगे.

घर में मनी प्लांट है लेकिन काम नहीं बन रहे? जानें दिशा-देखभाल से जुड़ी गलतीमनी प्लांट

Money plant Vastu Tips : आजकल लोग अपने घर को शांत, सुरक्षित और बढ़ते माहौल में बदलना चाहते हैं. हर कोई यह चाहता है कि घर में रहने वाली ऊर्जा हमेशा बढ़िया रहे और पैसा, काम, रिश्ते all smoothly चलें. इसी सोच के साथ लोग अपने घर में मनी प्लांट लगाते हैं. इसे एक ऐसा पौधा माना जाता है जो घर में अच्छा माहौल बनाता है और आर्थिक प्रगति के संकेत देता है. कई लोग बताते हैं कि उनके घर में यह पौधा लगाने के बाद काम बनने लगे, रिश्तों में तनाव कम हुआ और पैसे से जुड़ी दिक्कतें धीरे-धीरे दूर होने लगीं. लेकिन ये भी सच है कि कुछ लोगों को इसका उल्टा अनुभव होता है. पौधा लगाने के बाद उनके काम रुक जाते हैं, अनचाहा तनाव बढ़ता है या पैसे का प्रवाह कम होने लगता है. ऐसे में मन में सवाल उठता है क्या मनी प्लांट लगाना गलत है? या पौधे को लगाने का तरीका ठीक नहीं? वास्तु से जुड़े कई एक्सपर्ट बताते हैं कि मनी प्लांट खराब नहीं, बल्कि उसकी गलत दिशा, गलत हालत या गलत देखभाल नुकसान पहुंचाती है. पौधा तो वही है, फर्क सिर्फ इस बात का है कि आप उसे कहां रखते हैं, कैसे संभालते हैं और उसकी स्थिति क्या है. यदि ये छोटी बातें ध्यान से की जाएं तो वही पौधा आपके घर में प्रगति का कारण बन सकता है.

अगर आप भी इस पौधे को लगाने के बाद अटका हुआ माहौल महसूस कर रही हैं, तो हो सकता है आप कुछ साधारण गलतियां कर रही हों. इन्हें पहचानकर ठीक करना बेहद आसान है और इसके बाद घर में रुके हुए काम दोबारा आगे बढ़ सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. मनी प्लांट गलत दिशा में रखना
मनी प्लांट घर में लगाना अच्छा माना जाता है, पर इसकी गलत दिशा आपकी प्रगति रोक सकती है. दिशा बदलते ही इसका प्रभाव बदल जाता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि इसे घर के उत्तर या पूर्व हिस्से में रखना सबसे अच्छा माना जाता है. इन दिशाओं में पौधा सकारात्मक ऊर्जा लेकर आता है, पैसे का प्रवाह बढ़ता है और घर में अनचाहा तनाव कम होता है. गलत दिशा में रखने पर उल्टा असर देखा जा सकता है.

2. सूखे या पीले पत्तों वाला मनी प्लांट न रखें
कभी-कभी पानी कम मिलने या अत्यधिक धूप से पत्ते पीले या सूखे हो जाते हैं. कई लोग इन्हें हटाने की बजाय ऐसे ही पौधे को कमरे में रखते रहते हैं. मनी प्लांट की खराब हालत घर की ऊर्जा को रोकती है और आर्थिक रुकावटों का संकेत देती है. ऐसे पत्तों को तुरंत काट देना चाहिए और पौधे को ताज़ा स्थिति में रखना जरूरी है. इससे घर में अच्छा माहौल बना रहता है.

Money plant

3. बेल को जमीन पर गिरने से रोकें
अक्सर लोग मनी प्लांट की बेल को बढ़ने देते हैं और वह जमीन पर गिरने लगती है. वास्तु मान्यताओं के अनुसार बेल का जमीन पर गिरना शुभ नहीं माना जाता. इसे हमेशा ऊपर की ओर बढ़ने देना अच्छा होता है. ऊपर जाती बेल प्रगति, उन्नति और अच्छे परिणामों का संकेत देती है. इसके लिए आप स्टिक, हैंगर या कोई भी सहारा दे सकती हैं.

homeastro

घर में मनी प्लांट है लेकिन काम नहीं बन रहे? जानें दिशा-देखभाल से जुड़ी गलती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-money-plant-never-do-these-mistakes-during-planting-money-plant-9943921.html

Hot this week

अमरूद में ज्यादा प्रोटीन: पीला या हरा? जानें एक्सपर्ट्स की राय

अमरूद सर्दियों का सबसे लोकप्रिय फल है, जो...

डोडा बर्फी रेसिपी: घर पर बनाएं पारंपरिक स्वादिष्ट मिठाई आसान तरीके से.

डोडा बर्फी उत्तर भारत की पारंपरिक मिठाई है,...

Topics

अमरूद में ज्यादा प्रोटीन: पीला या हरा? जानें एक्सपर्ट्स की राय

अमरूद सर्दियों का सबसे लोकप्रिय फल है, जो...

2026 predictions। ग्रहों का प्रभाव 2026 में

India Global Power 2026: साल 2025 का आखिरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img