हाथ में कौन सा शब्द लिखें?
ज्योतिष शास्त्र में माना जाता है कि हथेली पर मां लक्ष्मी का नाम ‘श्री’ लिखने से धन स्थिर रहता है. ‘श्री’ शब्द लक्ष्मी जी के अष्ट स्वरूपों का प्रतीक है और यह धन, समृद्धि और सौभाग्य का सूचक माना जाता है.
1. बचत और आर्थिक अनुशासन:
नियमित रूप से हथेली पर ‘श्री’ लिखने से अवचेतन मन पर सकारात्मक असर पड़ता है. यह आपको अनावश्यक खर्चों से रोकता है और बचत करने की प्रेरणा देता है.
2. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति:
श्री शब्द की ऊर्जा नकारात्मक प्रभावों को दूर करती है, जो अक्सर धन के प्रवाह में रुकावट डालते हैं.
धन की कमी अक्सर आत्मविश्वास को कमजोर करती है. यह उपाय मन को शांत करता है और मनोबल बढ़ाता है.
4. भाग्य और ग्रहों पर असर:
हथेली की रेखाएं भाग्य को दर्शाती हैं. ‘श्री’ लिखने से भाग्य का स्वामी ग्रह मजबूत होता है, जिससे धन और समृद्धि के योग बनते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-write-shree-on-palm-to-get-rid-of-financial-problems-and-attract-money-ws-ekl-9556515.html