क्यों जलाना चाहिए रोज दीपक

हिन्दू धर्म में ज्यादातर लोग अपने घर में सुख-शांति के लिए दीपक जलाते हैं. लेकिन, एक सवाल अकसर होता है कि आखिर दीया किस दिशा में रखें? शास्त्रों के मुताबिक, नियमित दीपक जलाने से घर में हमेशा धन, वैभव और खुशियां बनी रहती हैं. लेकिन, ध्यान रहे कि, दीपक जलाने के लिए उत्तर दिशा सबसे उत्तम और श्रेष्ठ है. बता दें कि, उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में दीपक जलाने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती और परिवार पर धन कुबेर की कृपा बनी रहती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा में जलाता दीपक नहीं रखना चाहिए. दरअसल, दक्षिण दिशा को यमराज की दिशा माना जाता है. इस दिशा में दीपक रखने से घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है. इससे परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव और चिंता का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, दक्षिण दिशा में जलता दीया रखने से धन हानि और सुख-शांति का नाश भी होता है. ऐसे में जातक को कोई शुभ फल नहीं मिलता है.
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, दीपक जलाते समय नियमों का विशेष ध्यान रखें. इसके लिए हमेशा शुद्ध घी या तिल का तेल इस्तेमाल करें. दीपक को घर के मंदिर या पूजा स्थल पर ही जलाना शुभ फल देता है. इसके अलावा, जलता हुआ दीपक कभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-tips-ghar-me-deepak-jalane-ke-niyam-know-direction-and-rules-revealed-secret-of-happiness-and-peace-ws-n-9663363.html