Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Money Vastu Tips: बाथरूम में रखें यह एक चीज, घर से वास्तु दोष होगा दूर, धन का संकट भी हो जाएगा खत्म!


Money Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगलवार या शनिवार के दिन बाथरूम में नमक रखना बेहतर माना जाता है. मंगलवार को हनुमान जी का नाम लेकर बाथरूम में नमक रखने से हनुमान जी घर में प्रवेश होने वाली नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा करते हैं. वहीं शनिवार के दिन शनि देवता का नाम लेते हुए बाथरूम में नमक रखते हैं तो शनि देवता प्रसन्न होते हैं और आपके घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश नहीं करने देते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बाथरूम में नमक रखने से कई फ़ायदे होते हैं. बाथरूम में नमक रखने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. घर में सुख-शांति आती है. खड़े नमक को टॉयलेट में डालकर बहाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती और कोई भी नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है. यह नमक आपको 15-15 दिन के बाद बदलते रहना है.

Feng Shui Tips: बीमारी और आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो घर में रखें यह खास पौधा, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा बदलाव!

बाथरूम में नमक रखने से जुड़े फायदे
1. बाथरूम में सेंधा नमक रखने से घर में सुख-शांति आती है, धन की कमी दूर होती है.
2. बाथरूम में सेंधा नमक रखने से घर में वातावरण शुद्ध होता है.
3. बाथरूम में सेंधा नमक रखने से वास्तु दोष दूर होता है.
4. बाथरूम में एक कोने में कटोरी में सेंधा नमक रखने से घर में खुशियां आती हैं.
5. बाथरूम में सेंधा नमक और फ़िटकरी रखने से घर में खुशियां आती हैं.

धन की कमी होती है दूर
वास्तु के अनुसार बाथरूम के अंदर एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. ऐसा करने से घर से दरिद्रता भागती है. सेंधा नमक के पानी से स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है. यह घर में सुख-शांति लाता है. यह वातावरण को शुद्ध करता है और इससे लक्ष्मी प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं. नमक का उपाय घर में बरकत लाता है.

Crassula Plant: दीपावली पर घर लाएं यह चमत्कारी पौधा? व्यापार और धन में होगी बढ़ोतरी, नौकरी में भी मिल सकता प्रमोशन

इस दिशा में रखें नमक
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कांच के गिलास में पानी भरकर सेंधा नमक मिलाएं और इसे बाथरूम के नैऋत्य कोण, यानि दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें. ऐसा करने से पैसों का प्रवाह बढ़ता है. बाथरूम से जुड़ा वास्तु दोष दूर करने के लिए क्रिस्टल नमक को एक कांसे की कटोरी में रखें. ध्यान रखें कि यह कटोरी जहां भी हो वहां किसी का हाथ ना लगे. समय-समय पर नमक को बदलते रहें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-shastra-tips-for-home-washroom-you-put-bowl-of-salt-in-right-direction-get-money-and-wealth-8775433.html

Hot this week

इन बीमारियों में भूल कर भी ना खाएं बैगन, वरना जाना पड़ सकता है अस्पताल

बैंगन को सब्जियों का राजा कहा जाता है,...

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...

Topics

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img