Moon Remedies : जन्मकुंडली में चन्द्रमा मन, माता, चंचलता का कारक है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा अच्छी अवस्था में नहीं होता है तो ऐसा जातक मन ही मन बहुत दुखी परेशान रहता है. यदि जन्म कुंडली में बाकी सभी ग्रह अच्छी अवस्था में हूं और केवल चंद्रमा पीड़ित अवस्था में हो तो भी जातक को जीवन में सब कुछ होते हुए भी खुशियां प्राप्त नहीं होती है.
कैसे होता है चंद्र पीड़ित : जन्म कुंडली में चंद्रमा अपनी नीच राशि यानी वृश्चिक राशि में उपस्थित हो तो पीड़ित कहलाता है. इसके अलावा चंद्रमा के साथ राहु – केतु अथवा शनि बैठे हो या दृष्टि संबंध स्थापित कर रहे हो तब भी चंद्रमा कमजोर और पीड़ित कहलाता है.
पीड़ित चन्द्रमा के लक्षण : जिस जातक की जन्म कुंडली में चंद्रमा पीड़ित अवस्था में रहता है ऐसा जातक जल्दी-जल्दी शीत रोग यानी सर्दी का शिकार होता है. इन्हें एलर्जी भी हो जाती है.छोटी छोटी बातों पर घुटन और ओवरथिंकिंग की समस्या रहती है. बहुत ज्यादा सेंसेटिव और केयरिंग नेचर होता है.
1. प्रथम भाव में चंद्रमा : चन्द्र के प्रथम भाव में होने पर बड़ यानि बरगद के पेड़ की जड़ में दूध डालने से चन्द्र के शुभ प्रभाव प्राप्त होते हैं.
2. द्वितीय भाव में चंद्रमा : चन्द्रमा के द्वितीय भाव में होने पर दूध, चावल मन्दिर में देना चाहिए. माता की आज्ञा का पालन करने से शुभ फल देता है. दीर्घायु के लिए माता से चांदी, चावल लेकर सफेद कपड़े में बांधकर अपने पास रखने से भी शुभ होता है.
3. तृतीय भाव में चन्द्रमा : चन्द्र का तृतीय भाव में पीड़ित होने पर जातक को चन्द्र की वस्तुओं का दान करना चाहिये.
4. चतुर्थ भाव में चंद्रमा : यदि चंद्रमा चतुर्थ भाव में पीड़ित अवस्था में है तो दूध का दान करना चाहिए.
5. पंचम भाव में चंद्रमा : यदि पंचम में चन्द्र पीड़ित है तो सफेद कपड़े में चावल, मिश्री बांधकर, बहते पानी में बहाना चाहिए. शिवजी को नीला सफेद पुष्प चढ़ाने चाहिए.
6. छठे भाव में चंद्रमा : इस भाव में चन्द्र के होने पर दूध का दान नहीं करना चाहिए बल्कि अस्पताल में प्याऊ लगवाना चाहिए.
7. सप्तम भाव में चन्द्रमा : यदि किसी जातक का सप्तम भाव में चन्द्र पीड़ित है तो दूध व पानी नहीं बेचना चाहिये.
8 अष्टम भाव में चंद्रमा : आठवे भाव में यदि चन्द्रमा पीड़ित है तो जातक को सोने में मोती पहनना चाहिये.
9. नवम भाव में चंद्रमा : यदि चंद्रमा नवम में पीड़ित है तो पूर्णिमा की रात में दूध को चन्द्र रोशनी में रखकर पीना चाहिए.
10. दशम भाव में चंद्रमा : यदि दशम में चन्द्र पीड़ित है तो रात को दूध नहीं पीना चाहिए.
11. एकादश भाव में चंद्रमा : एकादश भाव में चन्द्र पीड़ित होने से चांदी में मोती पहनना चाहिये.
12. द्वादश भाव में चंद्रमा : यदि द्वादश भाव में चन्द्रमा पीड़ित है तो जातक को वर्षा का जल घर में भर कर रखना चाहिए.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-moon-afflicted-in-horoscope-leads-to-lack-of-happiness-know-moon-remedies-9148325.html