Last Updated:
Mulank 2 Personality: अंक ज्योतिष एक बेहद प्राचीन विद्या है और इस विद्या से आप सामने वाले के बारे में सब कुछ जान सकते हैं. अगर आपका जन्म 23 तारीख को हुआ है, तो 2+3 = 5 और यही 5 आपका मूलांक है. इस तरह आप जन्मतिथि के माध्यम से आप सामने वाले के बारे में सब कुछ जान सकते हैं. आइए जानते हैं मूलांक 2 वालों के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में…

Mulank 2 Numerology Characteristics: अंक ज्योतिष एक बेहद प्राचीन विद्या है, जो जन्मतिथि और नाम के अंकों के आधार पर गुण-दोष के साथ साथ स्वभाव, भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं. सामने वाला का व्यवहार आपके लिए कैसा रहेगा या फिर सामने वाले का स्वभाव कैसा होगा, यह सभी आप अंक ज्योतिष के माध्यम से जान सकते हैं. अब जानिए मूलांक कैसे निकालें जैसे, अगर आपका जन्म 19 तारीख को हुआ है, तो 1+9=10, और फिर 1+0=1 होगा. जैसे, अगर आपका जन्म 23 तारीख को हुआ है, तो 2+3 = 5 और यही 5 आपका मूलांक है. आज हम बात कर रहे हैं मूलांक 2 वालों की जैसे किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है और इस मूलांक के स्वामी मन और माता के कारक ग्रह चंद्रमा है. इसलिए मूलांक 2 वालों पर चंद्रमा का ज्यादा प्रभाव रहता है और चंद्रमा की वजह से ही मूलांक 2 के लोग अपनी भावनाओं के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं. आइए जानते हैं मूलांक 2 वालों का स्वभाव कैसा होता है…

बेहद इमोशनल होते हैं मूलांक 2 वाले – मूलांक 2 वाले बहुत इमोशनल होते हैं और किसी भी छोटी सी बात को भी दिल पर ले लेते हैं. चाहे दोस्ती हो, प्यार या परिवार, किसी के भी शब्द या व्यवहार का सीधा असर इनके मन और भावनाओं पर पड़ता है. इसी वजह से उनका दिल जल्दी टूट जाता है और यह लोग कभी-कभी छोटे-मोटे झगड़ों या गलतफहमियों के कारण बहुत परेशान हो जाते हैं. हालांकि, यह लोग स्वतंत्रता पसंद करते हैं और किसी के बंधन में बंधकर रहने में विश्वास नहीं रखते. यह अपनी मर्जी से जीना पसंद करते हैं और अपने फैसले खुद लेने में विश्वास रखते हैं.

भावनाओं की वजह से निर्णय नहीं ले पाते – मूलांक 2 वाले लोग भरोसेमंद और प्यार करने वाले होते हैं, लेकिन अपनी संवेदनशीलता की वजह से कई बार उन्हें धोखा या दुख भी मिलता है. यह जल्दी किसी पर भरोसा कर लेते हैं और जब यह भरोसा टूटता है, तो उन्हें भावनात्मक चोट लगती है. इन लोगों की भावनात्मक प्रकृति ही उन्हें ओवरथिंकिंग की तरफ ले जाती है. यह हर बात पर सोचते हैं, हर छोटी गलती को बड़े तनाव के रूप में महसूस करते हैं और कई बार अपनी भावनाओं में इतना उलझ जाते हैं कि सही निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

लव लाइफ में होती हैं परेशानियां – मूलांक 2 वालों की भावुकता लव लाइफ में कभी-कभी परेशानी पैदा कर देती है, क्योंकि पार्टनर चुनते समय यह लोग अपनी भावनाओं में बह जाते हैं और सोच-समझकर निर्णय नहीं ले पाते. इससे प्यार में धोखे या भ्रम की स्थिति भी बन सकती है. फिर भी, इनकी भावनात्मक गहराई इन्हें दूसरों के लिए सहानुभूति और समझ दिखाने में मदद करती है, जिससे लोग इनके पास सहज महसूस करते हैं.

मुश्किल हालात में भी रखते हैं धैर्य – मूलांक 2 वाले लोग शांत स्वभाव के भी होते हैं और मुश्किल हालात में भी धैर्य दिखाते हैं. यह लोग हर परिस्थिति का सामना साहस और समझदारी से करते हैं. इन्हें अपनी बुद्धिमानी और सूझबूझ के बल पर जीवन में सफलता मिलने की संभावना अधिक होती है. बिजनेस या करियर में यह लोग योजनाबद्ध तरीके से काम करते हैं और सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/mulank-2-numerology-characteristics-people-with-number-2-as-their-birth-number-are-very-emotional-cause-of-chandrma-photogallery-ws-kl-9958772.html







