Tuesday, December 9, 2025
20.1 C
Surat

Mulank 6 Numerology Characteristics Those with number 6 have the special blessings of Maa Lakshmi | इन तिथियों को जन्मे लोगों पर रहती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, कमाते हैं खूब पैसा, दिल खोलकर करते हैं खर्च


Last Updated:

Mulank 6 Personality : जन्मतिथि के आधार पर आप अपना मूलांक जान सकते हैं और मूलांक के माध्यम से आप ना सिर्फ अपना बल्कि सामने वाले व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य के बारे में जान सकते हैं. आज हम आपको उन मूलांक के बारे में जान सकते हैं, जिन पर माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. आइए जानते हैं किन तिथियों को जन्मे लोगों पर रहती है माता लक्ष्मी की कृपा…

ख़बरें फटाफट

इन तिथियों को जन्मे लोगों पर होती है मां लक्ष्मी की कृपा, कमाते हैं खूब पैसा

Mulank 6 Numerology Characteristics: आपने देखा होगा कि कुछ लोग कम मेहनत के बाद ही अच्छा खासा धन इकट्ठा कर लेते हैं और उनको सफलता भी जल्दी मिल जाती है. वहीं कुछ लोग कड़ी मेहनत करने के बाद धन की कमी का सामना करना पड़ता है. इसका जवाब आपको अंक ज्योतिष के माध्यम से मिल सकता है. अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति की जन्मतिथि का उसके जीवन, स्वभाव और भाग्य पर काफी हद तक असर दिखता है. जन्मतिथि के आधार पर आप अपना मूलांक जान सकते हैं और उससे आप ना सिर्फ अपना बल्कि सामने वाले के गुण-दोष के साथ स्वभाव और व्यवहार के बारे में जान सकते हैं. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, तो आप उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त रहती है.

इनके पास होती है जीवन का आनंद लेने की कला
6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है. मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र हैं, जिनको ऐश्वर्य, प्रेम, भौतिक सुख-सुविधा, धन-संपत्ति और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. इसीलिए ऐसे लोग ना सिर्फ पैसे कमाने में अच्छे होते हैं, बल्कि उनके पास जीवन का आनंद लेने की कला भी होती है. इनके लिए जीवन केवल कामकाज तक सीमित नहीं होता.

पूरी लगन के साथ करते हैं काम
मूलांक 6 वाले लोग स्वभाव से जुनूनी और समर्पित होते हैं. अगर इन्हें कोई काम पसंद आता है, तो ये उसे पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा करते हैं. धन-संपत्ति के मामले में ये बेहद भाग्यशाली होते हैं. कभी-कभी जीवन में कोई आर्थिक संकट आए भी तो ये लोग आसानी से संभाल लेते हैं. इनके पास ज्यादातर समय पैसे की कमी नहीं रहती और ये अपने जीवन को खुशहाल बनाने में सक्षम होते हैं.

काफी एक्टिव रहती है इनको सोशल लाइफ
मूलांक 6 वाले लोग रचनात्मक और कला-प्रेमी भी होते हैं. संगीत, फैशन, डिजाइन, एंटरटेनमेंट या किसी भी तरह की कला के क्षेत्र में ये जल्दी पहचान बना लेते हैं. इन्हें लोग पसंद करते हैं क्योंकि इनकी बातें आकर्षक होती हैं और ये अपने व्यक्तित्व से दूसरों को प्रभावित करने में माहिर होते हैं. इनकी सोशल लाइफ भी काफी एक्टिव रहती है. दोस्त और जान-पहचान इनके जीवन का अहम हिस्सा होते हैं.

काफी संवेदनशील होते हैं ऐसे लोग
इसके अलावा, मूलांक 6 वाले लोग मिलनसार, संवेदनशील और विनम्र होते हैं. भले ही इनके पास अपार धन हो, लेकिन इनमें घमंड की कमी रहती है. इन्हें दूसरों की मदद करना पसंद होता है और ये समाज में अपनी अच्छी छवि बनाए रखते हैं. शुक्र ग्रह की कृपा से इनका व्यक्तित्व हमेशा आकर्षक रहता है और लोग इनके साथ रहना पसंद करते हैं.

About the Author

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

homeastro

इन तिथियों को जन्मे लोगों पर होती है मां लक्ष्मी की कृपा, कमाते हैं खूब पैसा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/mulank-6-numerology-characteristics-those-with-number-6-have-the-special-blessings-of-maa-lakshmi-ws-kl-9909396.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img