Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

Mulank 8: इस तारीख को जन्मे लोग बनते हैं सफल राजनेता, होते हैं बहुत अमीर, मिलता मान-सम्मान भी खूब


Mulank 8 Personality: अंक ज्योतिष के मुताबिक, जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होता है और ये लोग मेहनती और कर्मठ होते हैं. इनका संबंध शनि देव से माना जाता है और माना जाता है कि ये लोग बड़े होकर राजनेता या कलाकार बनते हैं. मूलांक 8 के जातकों को जीवन के शुरुआत में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन उन कठिनाइयों को ऐसे लोग बहुत आत्मविश्वास और मेहनत के दम पर खत्म करके आगे बढ़ते हैं. समाज में ऐसे व्यक्ति अपना अलग ही मुकाम स्थापित करते हैं.

यह भी पढ़ें :IAS Yog: जन्म कुंडली में मौजूद ये योग बनाते हैं आईएएस, क्या कहती आपकी कुंडली, किस ओर हैं संकेत, यहां समझिए

मूलांक 8 वाले लोग बनते हैं बड़े राजनेता
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, वे बड़े होकर बड़े राजनेता बनते हैं. मान्यता है कि यह लोग विचार के काफी अच्छे होते हैं.

मूलांक 8 वाले लोग रिसर्च के मामले में भी अच्छा खासा नाम कमाते हैं. साथ ही ये लोग बड़े कलाकार भी होते हैं. कहा जाता है कि जिन-जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, वे दिखावा बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं.

साथ ही मूलांक 8 वाले लोग भाग्य पर भरोसा नहीं करते हैं बल्कि अपने कर्म पर ज्यादा भरोसा रखते हैं. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 8 वाले लोग किसी भी कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. यो लोग समाज में खूब मान-सम्मान कमाते हैं. साथ ही धन के मामले में भी बहुत अमीर होते हैं.

यह भी पढ़ें : Neech Bhang Raj Yog: बहुत पॉवरफुल होता ये राजयोग, जातक को शासन-सत्ता तक दिलाता, आपकी कुंडली में तो नहीं

किसी भी परिस्थिति में ढलने की आदत
अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन-जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, वह काफी खुशमिजाज होते हैं. ये लोग किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं. यह शांत से रहना पसंद करते हैं. अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 8 वाले लोगों को सफलता थोड़ी लेट मिलती है. यह लोग कारोबार में भी अपना पैर जमा लेते हैं. बता दें कि जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, वह 35 साल के बाद बड़े मुकाम हासिल कर पाते हैं.

मूलांक 8 के प्रसिद्ध व्यक्ति
मूलांक 8 ने दुनिया को बहुत नामचीन हस्तियां दी हैं. भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिख धर्मगुरु गुरुनानक देव, मशहूर गायिका आशा भोंसले, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, मशहूर क्रिकेटर एबी डी विलियर्स इन सभी का मूलांक 8 है. इस मूलांक के व्यक्ति हमेशा समाज में उच्च स्थान हासिल करते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/mulank-8-people-born-make-successful-politicians-and-get-great-responsibility-8737512.html

Hot this week

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...

Topics

नवरात्रि व्रत में साबुदाना खाना सेहत के लिए सही है या नहीं जानें.

सबुदाना क्या है और कैसे बनता है?सबुदाना छोटे,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img