Wednesday, November 12, 2025
29 C
Surat

Mysterious Shiv Temple: भगवान शिव के इस मंदिर में तपती गर्मी में भी लगती है ठंड! जानें क्‍या है इसका रहस्य


Last Updated:

Mysterious Shiv Temple: बाहर का तापमान अक्सर 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है, लेकिन मंदिर के अंदर का हिस्सा आश्चर्यजनक रूप से ठंडा रहता है. कई लोग मानते हैं कि ये ठंडक भगवान शिव और माता पार्वती की मौजूदगी …और पढ़ें

भगवान शिव के इस मंदिर में तपती गर्मी में भी लगती है ठंड! जानें इसका रहस्य

भगवान शिव का मंदिर

हाइलाइट्स

  • टिटलागढ़ के शिव मंदिर में गर्मी में भी ठंडक रहती है.
  • मंदिर के अंदर का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाता है.
  • स्थानीय लोग इसे भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा मानते हैं.

Mysterious Shiv Temple: भारत में कई ऐसे अद्भुत और चमत्कारी मंदिर हैं, जिनके रहस्‍यों को आज तक कोई सुलझा नहीं पाया है. उन्हीं मंदिरों में से एक है ओडिशा के टिटलागढ़ में स्थित भगवान शिव का मंदिर, जो तपती गर्मी में भी ठंडा रहता है. धबलेश्वर मंदिर, टिटलागढ़ में कुम्‍हड़ा पहाड़ी पर बना हुआ है. इस मंदिर में हैरान करने वाली बात ये है कि जब बाहर का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाता है, तब भी मंदिर के अंदर ठंडक बनी रहती है.

टिटलागढ़ को भारत के सबसे गर्म इलाकों में से एक माना जाता है. यहां गर्मियों के दिन बेहद मुश्किल भरे होते हैं. लेकिन जैसे ही आप भगवान शिव के इस मंदिर के अंदर कदम रखते हैं, आपको एकदम से ठंडक महसूस होती है. ऐसा लगता है जैसे आप किसी सर्द दिन में आ गए हों. मंदिर के अंदर का तापमान कई बार 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक गर्मियों के दिनों में भी लोग अंदर कंबल ओढ़ते हैं.

ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो रोजाना नहीं धोते कपड़े, घर में आ जाएगी दरिद्रता! जानें सही दिन और समय

मंदिर के अंदर इतनी ठंड क्यों रहती है?
वैज्ञानिक अभी तक इसका कोई ठोस कारण नहीं बता पाए हैं. लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि ये ठंडक भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा से आती है, जिनकी मूर्तियां मंदिर में स्थापित हैं. वहां के पुजारी भी यही मानते हैं कि ये ठंड दिव्य शक्ति से आती है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/titlagarh-dhabaleshwar-temple-stays-cool-even-in-scorching-heat-9156347.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img