Last Updated:
Mysterious Temple: कर्नाटक के हसन शहर में एक रहस्यमयी और प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर देवी शक्ति को समर्पित है, जिन्हें यहां हसनांबा या ‘मुस्कुराती माता’ के रूप में पूजा जाता है. 12वीं शताब्दी में बने इस मंदिर मे…और पढ़ें

हसनंबा मंदिर
हाइलाइट्स
- हासनांबा मंदिर साल में सिर्फ दिवाली पर खुलता है.
- मंदिर में दीया सालभर जलता रहता है, फूल ताजे रहते हैं.
- हासनांबा मंदिर 12वीं शताब्दी में होयसला राजाओं ने बनवाया था.
Mysterious Temple: कर्नाटक में एक ऐसा मंदिर है जो पूरे साल में सिर्फ एक बार दिवाली के मौके पर खुलता है. हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. हासन शहर में स्थित हसनंबा मंदिर रहस्यों और आस्था से भरा एक अनोखा मंदिर है, जहां हर साल हजारों भक्त दर्शन करने आते हैं. यह मंदिर 12वीं शताब्दी में होयसला राजाओं द्वारा देवी दुर्गा की आराधना के लिए बनाया गया था. खास बात यह है कि यह मंदिर सालभर बंद रहता है और सिर्फ दिवाली पर पांच दिनों के लिए खोला जाता है.
रहस्य और श्रद्धा का मंदिर
हसनंबा मंदिर की देवी हसनंबा हैं, जिन्हें हासन के लोग बहुत मानते हैं. जब मंदिर के पट दिवाली के मौके पर खुलते हैं, तब भक्त देवी के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं. मंदिर की अनोखी परंपरा और दिवाली के त्योहार से इसका गहरा नाता है, जिससे यह न केवल कर्नाटक बल्कि पूरे देश के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बन गया है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-hasanamba-temple-mystery-and-miracles-revealed-on-diwali-9081431.html