Last Updated:
Mysterious Temple: वेणुगोपालस्वामी मंदिर सिर्फ एक साधारण मंदिर नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा है. यह शांति, भक्ति और कला का संगम है. इस मंदिर की मूर्तियां हजार साल से अधिक पुरानी हैं.

अद्भुत मंदिर
हाइलाइट्स
- वेणुगोपालस्वामी मंदिर कर्नाटक के ताली में स्थित है.
- मंदिर में भगवान कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनाई देती है.
- मंदिर 12वीं शताब्दी में बना और 2000 में पुनः स्थापित हुआ.
Mysterious Temple: भारत में कई ऐसे मंदिर हैं जो विश्व भर प्रसिद्ध हैं. इन मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसा ही एक मंदिर कर्नाटक के ताली में है, जिसका नाम है वेणुगोपाल स्वामी मंदिर. मंदिर का आंगन बहुत बड़ा है जिसमें गरुड़ स्तंभ है. मंदिर की दीवारों पर रामायण की कथाएं और भगवान कृष्ण के बचपन के अद्भुत कारनामे उकेरे गए हैं. इसके अलावा स्तंभों पर सुंदर मूर्तियां भी बनाई गई हैं.
ये है मंदिर की खासियत
इस मंदिर की मूर्तिकला को बेलूर और हलेबिड के मंदिरों की कला के समान माना जाता है. मुख्य द्वार के स्तंभों पर दो घुड़सवार योद्धा खुदी हुई तलवारें लिए खड़े हैं. गर्भगृह में विजयनगर शैली की खड़ी हुई वेणुगोपाल की मूर्ति स्थापित है. मंदिर के ऊपर द्रविड़ शैली का शिखर बना हुआ है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-12th-century-venugopal-swamy-temple-mysterious-flute-melody-mandir-history-in-hindi-9084618.html