Monday, September 29, 2025
27 C
Surat

Nautapa 2025 Start Date: इस दिन से नौतपा की शुरुआत, सूर्य देवता उगलेंगे आग, 9 दिन तक होगा हाहाकार


Last Updated:

Nautapa 2025 Start Date: नौतपा के 9 दिन भयंकर गर्मी पड़ती है और आसमान से आग बरसती है. मान्यता है कि अगर नौतपा खूब तपता है तो अच्छी बारिश होती है और गर्मी से भी राहत मिलती है. इस बार नौतपा की शुरुआत 25 मई से होन…और पढ़ें

इस दिन से नौतपा की शुरुआत, सूर्य देवता उगलेंगे आग, 9 दिन तक होगा हाहाकार

25 मई से नौतपा की शुरुआत

हाइलाइट्स

  • 25 मई से नौतपा की शुरुआत होगी.
  • नौतपा में 9 दिन तक भयंकर गर्मी पड़ेगी.
  • नौतपा के बाद मानसून की शुरुआत होती है.

25 मई दिन रविवार को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और इसी के साथ नौतपा की शुरुआत हो जाएगी. नौतपा यानी 9 दिन की इस अवधि में सूर्यदेव पृथ्वी के पास आ जाते हैं, जिसकी वजह से गर्मी अधिक हो जाती है और चारों तरफ हाहाकार मच जाता है. नौतपा में प्रचंड गर्मी पड़ती है, जिसकी वजह से भारी मानसून बनते हैं. भारतीय मौसम विभाग ने साल 2025 की गर्मी को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2025 के मार्च, अप्रैल और मई के महीने रिकोर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है और भयंकर हीटवेव भी चलने वाली हैं.

25 मई से नौतपा की शुरुआत
साल 2025 में नौतपा की शुरुआत सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही यानी 25 मई से होगी और इसका समापन 8 जून को होगा. आमतौर पर नौतपा में 9 दिन भंयकर गर्मी पड़ती है लेकिन इसका प्रभाव 15 दिन तक देखने को मिलता है. सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिन तक रहते हैं, इसका मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर जाते हैं लेकिन शुरुआती 9 दिन यह खूब तपता है. नौतपा में अगर भयंकर गर्मी नहीं पड़ी तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

नौतपा के बाद मानसून की शुरुआत
नौतपा के 9 दिन की अवधि प्रकृति के लिए बेहद खास होती है क्योंकि नौतपा के बाद से ही मानसून शुरू हो जाते हैं. नौतपा की वजह से ही समुद्र के जल का वाष्पीकरण प्रारंभ हो जाता है और उससे बादल बनते हैं, फिर वे बादल बारिश करते हैं. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार भी ज्येष्ठ मास के इन 9 दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ना चाहिए. इसके साथ ही नौतपा में धूल भरी आंधी शुरू हो जाती है. नौतपा के दौरान तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है और आसमान से 9 दिन तक आग बरसती है.

भगवान सूर्यदेव की करें पूजा
रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चंद्र देव हैं और जब इस नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश हो जाता है तो चंद्रमा की शीतला कम हो जाती है और सूर्य का तेज बढ़ जाता है. साथ ही सूर्य से पृथ्वी की दूरी कम हो जाती है और सूर्य की किरणें सीधी पड़ने लगती हैं. नौतपा की गर्मी से बचने के लिए भगवान सूर्यदेव और भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना करनी चाहिए और ठंडी चीजों का दान करना विशेष पुण्यदायी माना जाता है.

homedharm

इस दिन से नौतपा की शुरुआत, सूर्य देवता उगलेंगे आग, 9 दिन तक होगा हाहाकार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/nautapa-2025-start-date-nautapa-will-start-from-25th-may-know-significance-and-importance-of-nautapa-nautapa-kab-se-lagega-ws-kl-9193997.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img