Thursday, September 25, 2025
28 C
Surat

Navratri 2025: इस मंदिर में फर्श पर सोने से भर जाती है सूनी गोद! नवरात्रि के दौरान उमड़ती है भारी भीड़


Last Updated:

Simsa Mata Mandir: देशभर से महिलाएं यहां संतान प्राप्ति का आशीर्वाद लेने आती हैं. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए निजी वाहन सबसे अच्छा साधन है. हर साल नवरात्रि के दौरान यहां सालिंदारा नामक उत्सव मनाया जाता है.

इस मंदिर में फर्श पर सोने से भर जाती है सूनी गोद! नवरात्रि में उमड़ती भीड़

जमीन पर सोने से मिलता है संतान प्राप्ति का वरदान!

हाइलाइट्स

  • सिमसा माता मंदिर में संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है.
  • नवरात्रि के दौरान सालिंदारा उत्सव में भारी भीड़ उमड़ती है.
  • मंदिर के पास रहस्यमयी बावड़ी और चमत्कारी शिला है.

Simsa Mata Mandir: हिमाचल प्रदेश में एक मंदिर है, जिसे संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है. यह मंदिर सिमसा माता मंदिर के नाम से जाना जाता है और यह सिमसा गांव में स्थित है, जो बैजनाथ से लगभग 30 किमी दूर है. विज्ञान भी इस मंदिर के चमत्कार देखकर हैरान है. लोगों के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि क्या सच में इस मंदिर में संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है? क्या हिमाचल के इस मंदिर में आने से महिलाएं गर्भवती हो जाती हैं? आइए जानते हैं आखिर इस चमत्कार का रहस्य क्या है.

एक अनोखा मंदिर
यह मंदिर माता शारदा देवी को समर्पित है. कांगड़ा और मंडी जिलों के अलावा, भारत के कई हिस्सों से लोग यहां अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए आते हैं.

सिमसा माता का आशीर्वाद
हर साल नवरात्रि के दौरान यहां सालिंदारा नामक उत्सव मनाया जाता है. ‘सालिंदारा’ का मतलब होता है सपना. मान्यता है कि अगर कोई महिला मंदिर के फर्श पर सोती है और उसे सपने में कोई फल या सब्जी दिखाई देती है, तो उसे संतान सुख की प्राप्ति होती है. नवरात्रि के समय यहां भारी भीड़ उमड़ती है, क्योंकि इसी दौरान महिलाएं मंदिर में आकर रात्रि विश्राम करती हैं.

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025 Upay: चैत्र नवरात्रि में करें पान के पत्ते का ये उपाय, नौकरी-कारोबार में मिलेगी अपार सफलता!

रहस्यमयी बावड़ी
मंदिर के पास एक बावड़ी (जल कुंड) है, जहां एक अनोखी घटना घटती है. अगर किसी महिला को संतान का आशीर्वाद मिल गया हो, तो उसे वहां चींटियां काटने लगती हैं. ऐसी स्थिति में महिला को तुरंत मंदिर से निकल जाना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करती, तो उसके शरीर पर अजीब तरह के चकत्ते (रैशेज़) हो जाते हैं, जिससे वह मंदिर छोड़ने के लिए मजबूर हो जाती है. अगर किसी महिला को सपने में लकड़ी, पत्थर या धातु की कोई चीज़ दिखती है, तो इसका मतलब होता है कि माता ने उसकी प्रार्थना स्वीकार नहीं की है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/simsa-mata-temple-himachal-mysterious-temple-for-child-blessing-9147032.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img