Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Navratri 2025 6th Day Maa Katyayani: मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए करें ये अचूक उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगा लाभ


Last Updated:

Chaitra Navratri 2025 Astro Remedies: चैत्र नवरात्रि अब अपने समापन की ओर बढ़ रहे हैं और अब नवरात्रि के छठवें दिन की पूजा अर्चना की जाएगी. नवरात्रि के छठवें दिन माता कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है. ज्योतिष …और पढ़ें

मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए करें ये अचूक उपाय, मिलेगा चौतरफा लाभ

मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए करें ये अचूक उपाय

हाइलाइट्स

  • छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा करें.
  • नौकरी और कारोबार में उन्नति के लिए पान के पत्ते का उपाय करें.
  • शीघ्र विवाह के लिए सुहाग की चीजें अर्पित करें.

चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन मां दुर्गा की छठवीं शक्ति मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है. मां कात्यायनी ने ही अत्याचारी राक्षस महिषासुर का वध किया था और फिर से धर्म की स्थापना की थी. पौराणिक कथाओं के अनुसार, द्वापर युग में गोपियों ने श्रीकृष्ण को पति रूप में प्राप्त करने के लिए माता कात्यायनी की पूजा अर्चना की थी. मां की उपासना करने से धर्म, मोक्ष, काम और अर्थ की प्राप्ति होती है और सभी ग्रह-नक्षत्र का शुभ फल भी प्राप्त होता है. ज्योतिष में मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए करें कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को करने से जीवन के हर क्षेत्र में लाभ मिलता है. आइए जानते हैं मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए करने के उपाय के बारे में…

इस उपाय से नौकरी व कारोबार में होगी उन्नति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के छठवें दिन 5 धोकर साफ पान के पत्ते लें. उन पत्तों पर मां दुर्गा का बीज मंत्र ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे लिख दें और फिर पूजा के समय माता के चरणों में रख दें. इसके बाद अगले दिन यानी सप्तमी तिथि के दिन पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें. फिर उनको शारदीय नवरात्रि के पहले दिन पत्तों को नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से नौकरी व कारोबार में उन्नति होगी और जीवन के हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी.

इस उपाय से मनोकामना की होगी पूर्ति
मनोकामना पूर्ति के लिए नवरात्रि के छठवें दिन गोबर के उपले या कंडे जलाकर उस पर लौंग और कपूर की आहुति दें. इसके बाद माता कात्यायनी को पीले रंग के फूल अर्पित करें और शहद का भोग लगाएं. ऐसा करने से माता कात्यायनी प्रसन्न होंगी और सभी इच्छाओं की पूर्ति भी होगी.

इस उपाय से बनेंगे शीघ्र विवाह के योग
शादी विवाह में बार बार बाधा आ रही है तो माता कात्यायनी की पूजा अर्चना करें. इसके लिए माता को सुहाग की चीजें अर्पित करें और सुगंधित पुष्प अर्पित करें. इसके बाद ‘चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना। कात्यायनी च शुभदा देवी दानवघातिनी ॥’ मंत्र का 108 बार जप करें. ऐसा करने से ना केवल विवाह में आ रही बाधाएं दूर होंगी बल्कि लव लाइफ की समस्या भी खत्म होगी.

इस उपाय से धन धान्य में नहीं होगी कमी
धन प्राप्ति के लिए नवरात्रि के छठवें दिन एक नारियल पर पीला फूल और पान का पत्ता रखकर माता के चरणों में अर्पित कर दें. इसके बाद इन चीजों को नवमी तिथि के दिन नदी में प्रवाहित कर दें. वहीं नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर घर की अलमारी में रख दें. ऐसा करने से धन संबंधित समस्या दूर होगी और धन धान्य की कभी कमी नहीं होगी.

homeastro

मां कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए करें ये अचूक उपाय, मिलेगा चौतरफा लाभ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-chaitra-navratri-2025-6th-day-upay-maa-katyayani-puja-vidhi-and-astro-remedies-in-hindi-9147035.html

Hot this week

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...

Rajasthan Tourism Villages। राजस्थान के बेस्ट टूरिस्ट विलेज

Last Updated:September 28, 2025, 10:30 ISTRajasthan Rural travel:...

Topics

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img