Home Astrology Navratri Remedies : नवरात्रि में करें ये भाग्य जगाने का टोटका !...

Navratri Remedies : नवरात्रि में करें ये भाग्य जगाने का टोटका ! जिंदगी की हर समस्या हो जाएगी छूमंतर

0


Last Updated:

Navratri 2025 Remedy : नवरात्रि में दान और उपाय करने से भाग्य जागता है. टूटा मंदिर सुधारें, हनुमान जी को माचिस दान करें, गरीबों को वस्त्र दें, और नारियल बहते पानी में प्रवाहित करें. इससे कर्ज और बीमारियां दूर ह…और पढ़ें

नवरात्रि में करें ये भाग्य जगाने का टोटका !जिंदगी की हर समस्या हो जाएगी छूमंतर

नवरात्रि में दान और उपाय से भाग्य जागता है.

हाइलाइट्स

  • नवरात्रि में दान और उपाय से भाग्य जागता है.
  • टूटा मंदिर सुधारें, हनुमान जी को माचिस दान करें.
  • गरीबों को वस्त्र दें, नारियल बहते पानी में प्रवाहित करें.

Navratri 2025 Remedy : नवरात्रि का पर्व चल रहा है. मान्यता है कि नवरात्र में यदि हम कोई उपाय करते हैं तो उसका फल हमें जल्दी मिलता है. हर व्यक्ति अपने किसी न किसी कष्ट से परेशान है. उसे कर्ज की समस्या है या उसका भाग्य साथ नहीं देता है.इन उपायों से सोया हुआ भाग्य जाग जाता है. हर व्यक्ति अपने अपने तरीके से दान और धर्म कर रहा है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे दान अथवा उपाय बताये गये हैं जिन्हें करने से आपके जीवन में खुशियां और धन की बारिश होने लगेगी.आज हम आपको ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसे करने से आप कब करोड़पति हो जाएंगे आपको खुद नहीं पता चलेगा. इन उपायों को नवरात्रि में करने से विशेष लाभ होगा. आइये जानते हैं.

Vastu and Health: घर में इस जगह बनी टॉयलेट और पानी की टंकी से हो जाता है कैंसर! आप भी जानें और करें अपना बचाव

  1. नवरात्रि में जगह-जगह भंडारे का आयोजन होगा. यदि आपके नजदीक में कहीं भी भंडारे का आयोजन हो तो आप उसमें नमक और आटे, दाल आदि का दान अवश्य करें.
  2. यदि कहीं भी आपको ऐसा मंदिर दिखता है जो टूटा फूटा है या उसकी छत की मरम्मत होनी है तो उसकी छत की मरम्मत या बनवाने में अपने पैसे दान करें इससे आपकी किस्मत के द्वार खुल जाएंगे.
  3. किसी भी मंगलवार के दिन यदि आप हनुमान जी के मंदिर में जाकर चुपके से एक माचिस का दान करते हैं तो इससे आपके ऊपर उनकी कृपा दृष्टि सदैव बनी रहेगी साथ ही आपका कर्ज दूर हो जाएगा.
  4. कहीं भी जहां पर बिल वाले जीव – जंतु होते हैं जैसे चींटी, चूहे आदि. वहां पर एक लड्डू डाल देना इससे आपके साथ बहुत बड़ा चमत्कार होगा.
  5. यदि सड़क चलते आपको कहीं पर भी ऐसा इंसान दिख जाए जिसके तन पर कपड़े ना हो उसे व्यक्ति को वस्त्रदान करें. ऐसा करने से आपका भाग्य खुल जाएगा.
  6. सड़क चलते मजदूर, भिखारी, विकलांग अथवा कुष्ठ रोगी यदि आपको दिख जाए तो उन्हें आप चाय अवश्य पिलाएं. इससे आपकी किस्मत बदल जाएगी.
  7. नवरात्रि के पहले दिन एक नारियल पर मौली लपेटकर माता रानी को अर्पित करें और बाद में इसे बहते पानी में प्रवाहित करें, इससे बीमारी दूर होती है.
  8. नवरात्रि के दौरान फिटकरी और अजवाइन को लाल कपड़े में बांधकर रोगी के सिर से 7 बार घुमाकर बहते पानी में डाल दें.इससे बीमारी दूर होगी.
homeastro

नवरात्रि में करें ये भाग्य जगाने का टोटका !जिंदगी की हर समस्या हो जाएगी छूमंतर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-navratri-2025-tips-to-awaken-fortune-and-become-millionaire-9141139.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version