Friday, September 26, 2025
29 C
Surat

Nazar Utarne Ke Upay: व्यक्ति ही नहीं घर को भी लग जाती है बुरी नजर! जानिए ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से उपाय


Last Updated:

Nazar Utarne Ke Upay: नजर लगने से व्यक्ति और परिवार का विकास थम जाता है, अगर आपको भी ऐसा लग रहा है कि जीवन में परेशानियां लगातार बन हुईं हैं तो आप ये उपाय कर सकते हैं.

व्यक्ति ही नहीं घर को भी लग जाती है बुरी नजर! जानिए ज्योतिषाचार्य से उपाय

नजर दोष के उपाय

हाइलाइट्स

  • नजर दोष से बचने के लिए उपला जलाएं.
  • गुग्गुल, पीली सरसों, काली मिर्च, लौंग, कपूर डालें.
  • उपाय को सवा महीने तक नियमित करें.

Nazar Utarne Ke Upay: नजर दोष एक ऐसी चीज है, सुनने में तो यह छोटी सी बात लगती है लेकिन इसका प्रभाव बेहद प्रभावशाली होता है. यह जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. अगर आपको लगता है कि आपके घर को किसी की बुरी नजर लग गई है, लोग जलन की भावना रखते हैं या बार-बार समस्याएं आ रही हैं, तो यह उपाय आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. आइए ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी से जानते हैं घर की बुरी नजर कैसे उतारते हैं.

उपाय
यह एक साधारण तरीका है, जिसे आप आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको उपला (गोबर के उपले) की जरूरत होगी, जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा. इसे गैस पर गर्म कर लें या फिर किसी अन्य सुविधाजनक तरीके से जला लें. अब नजर उतारने के लिए आपको कुछ सामग्री चाहिए- गुग्गुल, पीली सरसों, काली मिर्च (5-7 दाने), 5-7 लौंग, और एकछोटा टुकड़ा कपूर.

ये भी पढ़ें- Mysterious Temple: ऐसा मंदिर जहां मां काली को लगता नूडल्स और मोमोज का भोग, वास्तुकला के लिए भी फेमस, जानें डिटेल

उपाय करने का सही समय
इस उपाय को आप सुबह या शाम किसी भी समय कर सकते हैं, लेकिन हल्का अंधेरा होने के समय करना अधिक प्रभावी माना जाता है. अगर आप रोजाना हवन कर सकते हैं, तो यह और भी लाभदायक होगा. जब उपला अच्छे से जल जाए, तो इसमें थोड़ा सा घी डालें. अगर गाय का घी हो तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन अगर न हो तो जो भी शुद्ध घी आप पूजा में उपयोग करते हैं, वही इस्तेमाल करें.

अब इसमें एक-एक करके सामग्री डालें

गुग्गुल: यह वातावरण को शुद्ध करता है.

पीली सरसों: बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है.

काली मिर्च (5-7 दाने): शत्रुओं की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने में सहायक होती है.

लौंग (5-7 दाने): घर में सुख-समृद्धि बनाए रखती है.

कपूर: तुरंत प्रभावी होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

इस उपाय का प्रभाव
जब आप इस धूनी को घर में देंगे, तो यह बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देगी. अगर आपके घर में कोई अनचाही नकारात्मक शक्ति मौजूद है, तो वह भी समाप्त हो जाएगी. अगर किसी व्यक्ति को बार-बार नजर लगती है, तो उसके चारों ओर इस धूनी को घुमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु के ये उपाय आपके जीवन में भर देंगे खुशहाली! बेड पर लेटते ही आएगी चैन की नींद

इस उपाय को कम से कम सवा महीने तक नियमित रूप से करने से स्थायी लाभ मिलेगा. अगर समस्या बहुत गंभीर नहीं है, तो एक-दो बार में ही असर दिखने लगेगा. लेकिन गहरी नकारात्मक ऊर्जा को पूरी तरह से खत्म करने के लिए इसे लगातार करना जरूरी है.

homeastro

व्यक्ति ही नहीं घर को भी लग जाती है बुरी नजर! जानिए ज्योतिषाचार्य से उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-simple-ways-to-remove-evil-eye-from-home-nazar-utarne-ke-kargar-upay-totke-9120429.html

Hot this week

Topics

Navratri 2025 tips। आसान नवरात्रि पूजा

Last Updated:September 26, 2025, 09:01 ISTDurga Blessing Without...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img