Last Updated:
Broken Things Bring Bad Luck: घर में टूटी हुई वस्तुएं रखना अशुभ होता है. उन वस्तुओं की वजह से आपका बुरा समय शुरू हो सकता है या घर में वास्तु दोष पैदा हो सकता है. आइए जानते हैं कि घर में कौन सी ऐसी वस्तुएं हैं, जो टूट जाएं तो उनको बाहर कर देने में ही भलाई है.
Broken Things Bring Bad Luck: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उन्नति के लिए उसमें रहने वाली वस्तुओं का सही होना जरूरी है. यदि आपके घर में रखे सामान सही हालत में नहीं हैं, वे बेकार हो गए हैं या टूट-फूट गए हैं, तो उनको घर से बाहर कर देना चाहिए. यदि ऐसे सामान घर में रहते हैं, तो वे अपने साथ दुर्भाग्य लाते हैं. उन वस्तुओं की वजह से आपका बुरा समय शुरू हो सकता है, या वास्तु दोष पैदा हो सकता है, जिसकी वजह से परिवार में सदस्यों की सेहत, धन, सुख, शांति पर नकारात्मक असर हो सकता है. आइए जानते हैं कि घर में कौन सी ऐसी वस्तुएं हैं, जो टूट जाएं तो उनको बाहर कर देने में ही भलाई है.
घर में टूटी वस्तुएं रखना है अशुभ

1. भगवान की मूर्तियां: यदि आपके पूजा घर में किसी देवी या देवता की मूर्ति टूट गई है तो उसे घर से तुरंत बाहर कर दें या बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें या फिर पीपल या वट वृक्ष के नीचे रख दें. ऐसी मूर्तियों को घर में रखने से वास्तु दोष पैदा हो जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खंडित मूर्तियों की पूजा वर्जित है.

2. शीशा: आपके घर में रखा शीशा यानि दर्पण या खिड़कियों के कांच टूट जाएं तो उनको भी ज्यादा देर तक घर में नहीं रखना चाहिए. टूटे हुए शीशे को घर से बाहर निकाल देना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता फैलती है और वास्तु दोष भी होता है. शीशा का संबंध शुक्र ग्रह से है, खराब शीशा आपके शुक्र को प्रभावित करेगा.

3. बर्तन: यदि आपके किचन में कोई बर्तन टूट गया है तो उसे तत्काल घर से बाहर कर दें. टूटे बर्तन में खाना बनाना और खाना दोनों ही अच्छा नहीं माना जाता है. टूटे बर्तनों की वजह से घर में दरिद्रता का वास होता है और देवी अन्नपूर्णा रुठ जाती हैं.

4. पलंग-फर्नीचर: जिस भी घर में पति और पत्नी टूटे हुए पलंग का उपयोग करते हैं, वह उनके दांपत्य जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता है. टूटे पलंग की वजह से वैवाहिक जीवन में कड़वाहट पैदा हो सकती है. इनके पारिवारिक जीवन में कलह, तनाव और अशांति का सामना करना पड़ सकता है.

5. घड़ी: घड़ी एक ऐसी चीज है, जो जीवंत मानी जाती है क्योंकि वह हमेशा चलती रहती है. यही घड़ी जब रुक जाए या टूट-फूट जाती है तो उसे घर में नहीं रखना चाहिए. खराब घड़ी दुर्भाग्य का सूचक मानी जाती है. यदि घड़ी बंद पड़ी है या टूट गई है तो उसे ठीक करा लें या फिर घर से बाहर निकाल देने में ही भलाई है.
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-never-keep-these-5-broken-things-in-your-house-it-brings-bad-luck-ws-e-9877487.html






