Which plants you should not keep at home: घर में काफी लोग तरह-तरह के पौधे लगाकर रखते हैं. इससे न सिर्फ घर हरा-भरा लगता है, बल्कि घर के अंदर का वातावरण साफ-सुथरा रहता है. हरियाली देखकर मूड फ्रेश होता है. मन को शांति मिलती है. घर में ऑक्सीजन लेवल की मात्रा बढ़ती है. सेहत के लिए भी पौधे अच्छे होते हैं. लेकिन, कई बार कुछ लोग ऐसे पौधे घर में लगा लेते हैं, जो वास्तु के अनुसार, सही नहीं होते हैं. ये पौधे आपकी जीवन में दुख, निराशा, आर्थिक तंगी, नकारात्मकता बढ़ाने का कारक बन सकते हैं. चलिए जानते हैं कौन से हैं वे पौधे जिन्हें भूलकर भी अपने घर के अंदर नहीं रखने चाहिए.
कौन से पौधे घर के अंदर नहीं रखने चाहिए
पौधे सिर्फ घर की सुंदरता ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि ये जीवन, सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य, सौहार्द का भी प्रतीक होते हैं. वास्तु शास्त्र में इनडोर पौधों को विशेष महत्व दिया गया है. इसके अनुसार कुछ पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं तो कुछ को घर में रखना अशुभ और नेगेटिव ऊर्जा लाने वाला माना गया है. वास्तु विशेषज्ञ अक्सर कुछ विशेष पौधों को घर में रखने या उन्हें गलत दिशा, स्थान पर लगाने से मना करते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि उनकी उपस्थिति मात्र से ही किसी स्थान का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ सकता है.
कांटेदार पौधे ना रखें घर के अंदर
यदि आपके घर के अंदर कोई भी कांटेदार, नुकीले पौधे रखे हुए हैं तो उसे आज ही निकाल दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे कांटेदार नुकीले पौधों को घर में रखना वर्जित माना गया है. हां, गुलाब का एक पौधा ऐसा है, जिसे आप घर के अंदर रख सकते हैं. ये नुकीले पौधे घर में तीव्र और आक्रामक ऊर्जा का संचार करते हैं. ये भावनात्मक अशांति लाते हैं. तनाव बढ़ाते हैं. परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े हो सकते हैं. पैसों की तंगी का कारण बन सकते हैं.
बोनसाई प्लांट
काफी लोग बोनसाई प्लांट घर में रखना पसंद करते हैं. ये कला का प्रतीक माना जाता है और देखने में बेहद ही सुंदर, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन्हें घर के अंदर बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. बोनसाई विकास में रुकावट डालता है. तरक्की, प्रगति को सीमित करने के लिए जाना जाता है. ये संघर्ष, आर्थिक बाधाओं, सुस्ती का भी प्रतीक है. यदि आपकी करियर ग्रोथ, बिजनेस में मुनाफा, विस्तार सब रुक गया है, हेल्थ खराब रहता है, तो ये हो सकता है बोनसाई के कारण हो. आप रखना चाहते हैं तो इस प्लांट को छत, गार्डन में रख सकते हैं.
मनी प्लांट
मनी प्लांट काफी लोग अपने घर, बालकनी में लगाते हैं. हालांकि, इस भी घर के अंदर तभी रखना चाहिए, जब वह किसी सहारे के साथ ऊपर की ओर बढ़ रहा हो. शेल्फ पर रखा गया हो. जब ये फर्श या दीवारों पर फैले तो रखने से बचना चाहिए.
कॉटन प्रोड्यूस करने वाले पौधे
कॉटन भारत की एक प्रमुख और पारंपरिक फसल रही है. फिर भी प्रतीकात्मक कारणों से घर के अंदर कपास उत्पन्न करने वाले पौधों को रखने से परहेज किया जाता है. कपास के पौधों से जुड़ी मान्यताएं प्रतीकात्मक रूप से इन्हें अलगाव और दुःख से जोड़कर जाता है. कॉटन का उत्पादन करने वाले पौधे बेचैनी और अस्थिर ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं.
किस दिशा में न लगाएं बड़े पेड़?
उत्तर या पूर्व दिशा में बड़े पेड़ नहीं लगाना चाहिए.वास्तु शास्त्र के अनुसार,घर की उत्तर या पूर्व दिशा में आम, पीपल, नीम जैसे बड़े पेड़ लगाने की मनाही है. दरअसल, उत्तर या पूर्व दिशा समृद्धि, धन के प्रवाह और सूर्य की ऊर्जा से संबंधित मानी जाती हैं. ऐसे में इन दोनों दिशाओं में लंबे, ऊंचे, बड़े पेड़ लगाने से घर के अंदर नेचुरल हवा, रोशनी सब रुक जाती है. सकारात्मक ब्रह्मांडीय ऊर्जा का प्रवाह बाधित होता है. इससे धन और अवसरों में ठहराव आ सकती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-these-5-plants-you-should-never-keep-inside-home-consider-inauspicious-vastu-shastra-kon-kon-se-paudhe-ghar-me-nahi-lagana-chahiye-9984867.html







