Friday, December 12, 2025
29 C
Surat

new year 2026 shubh sanyog start first day | 1st january shubh muhurat 2026 | 1 जनवरी 2026 के शुभ मुहूर्त, 9 शुभ संयोग में नए साल का पहला दिन


Last Updated:

New Year 2026 Shubh Sanyog: नए साल 2026 का आरंभ 9 शुभ संयोगों में होगा. 1 जनवरी को साल का पहला प्रदोष, त्रयोदशी तिथि, रवि योग समेत और भी कल्याणकारी अवसर हैं, जो आपके लिए शुभ फलदायी होंगे. आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी के शुभ मुहूर्त और संयोगों के बारे में.

9 शुभ संयोग में नववर्ष का शुभारंभ, नए साल का पहला दिन खास, 1 जनवरी के मुहूर्त

New Year 2026 Shubh Sanyog: नए साल 2026 का शुभारंभ 9 शुभ संयोगों में होने जा रहा है. नववर्ष का पहला दिन बेहद खास होने वाला है. इस दिन आपको कोई शुभ कार्य करना है तो सुबह में ही शुभ मुहूर्त भी प्राप्त है. नए साल के पहले दिन विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के नाम का स्मरण करके काम का शुभारंभ कर सकते हैं. 1 जनवरी 2026 को आपको भगवान विष्णु और देवों के देव महादेव दोनों की ही कृपा प्राप्त होगी. साल का पहला दिन इतना सुंदर है कि उस दिन शिव जी और भगवान विष्णु दोनों की पूजा का शुभ संयोग बना है. भगवान हरिहर यानि हरि और महादेव की कृपा से आपका पूरा वर्ष मंगलमय हो. आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन बनने वाले शुभ संयोगों के बारे में.

9 शुभ संयोग में नए साल का पहला दिन

पंचांग के अनुसार नए साल 2026 का पहला दिन यानि 1 जनवरी 2026 अत्यंत शुभ फलदायी है. उस दिन कुल 9 शुभ संयोग बनेंगे.

  1. पहला शुभ संयोग: नए साल के पहले दिन पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. जो प्रात:काल से रात 10:22 पी एम तक है, उसके बाद से चतुर्दशी तिथि है. ये दोनों ही तिथियां भगवान शिव को समर्पित हैं.
  2. दूसरा शुभ संयोग: 1 जनवरी 2026 के दिन गुरु प्रदोष व्रत है. यह नए साल का पहला प्रदोष है. इस दिन शिव पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती है.
  3. तीसरा शुभ संयोग: नववर्ष के पहले दिन गुरुवार व्रत भी है. यह भगवान विष्णु को समर्पित है. विष्णु और लक्ष्मी पूजा करने से धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी.
  4. चौथा शुभ संयोग: नए साल के पहले दिन शुभ योग बन रहा है. यह प्रात:काल से लेकर शाम 05:12 पी एम तक है.
  5. पांचवा शुभ संयोग: 1 जनवरी को शुक्ल योग शाम को 05:12 बजे से लेकर रात तक है. शुक्ल और शुभ दोनों ही योग मांगलिक और नए कार्यों के लिए अच्छे माने जाते हैं.
  6. छठा शुभ संयोग: साल के पहले दिन रोहिणी नक्षत्र है, जो प्रात:काल से लेकर रात 10:48 पी एम तक है. इसे विकास, सुख, समृद्धि, सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. उस दिन मृगशिरा नक्षत्र रात 10:48 पी एम से है.
  7. सातवां शुभ संयोग: नए साल के शुभारंभ पर रवि योग बन रहा है. 1 जनवरी को रवि योग रात 10:48 पी एम से लेकर 2 जनवरी को सुबह 07:14 ए एम तक है. रवि योग में दोष मिट जाते हैं, सूर्य पूजा से कल्याण होता है.
  8. आठवां शुभ संयोग: 1 जनवरी को भगवान शिव का वास उनके प्रिय गण नंदी पर है. नंदी पर शिववास सुबह से लेकर रात 10:22 पी एम तक है. ऐसे शिववास में रुद्राभिषेक कराना उत्तम फलदायी होता है.
  9. नौवां शुभ संयोग: नववर्ष के पहले दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में विराजमान होंगे. वृषभ राशि का चंद्रमा शक्तिशाली होता है और शुभ फल प्रदान करता है. इससे लोगों के सुख, मानसिक शांति, निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है.

1 जनवरी 2026 के शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त: 05:25 ए एम से 06:19 ए एम
  • शुभ-उत्तम मुहूर्त: 07:14 ए एम से 08:32 ए एम
  • अभिजीत मुहूर्त: 12:04 पी एम से 12:45 पी एम
  • लाभ-उन्नति मुहूर्त: 12:25 पी एम से 01:42 पी एम
  • अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त: 01:42 पी एम से 03:00 पी एम
  • विजय मुहूर्त: 02:08 पी एम से 02:50 पी एम
  • अमृत काल: 07:57 पी एम से 09:23 पी एम

About the Author

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

homedharm

9 शुभ संयोग में नववर्ष का शुभारंभ, नए साल का पहला दिन खास, 1 जनवरी के मुहूर्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/new-year-2026-shubh-sanyog-start-first-day-know-1st-january-shubh-muhurat-ws-e-9955984.html

Hot this week

कुल्हड़ चाय का स्वाद और अनुभव क्यों है खास जानें इसके फायदे.

भारत में चाय सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि...

Topics

भारतीय क्लासिक डिशेज़: बिरयानी, बटर चिकन, डोसा, राजमा, गुलाब जामुन

भारतीय खानपान अपनी विविधता और स्वाद के लिए...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img