New Year Astro Tips 2025: आज से नववर्ष 2025 शुरू हो चुका है. दुनियाभर के लोगों को उम्मीद है कि यह नववर्ष उनके लिए खुशिया लेकर आएगा. साल के पहले दिन को खास बनाने के लिए आज कोई मंदिर जाने की तैयारी में है तो कोई गुरुद्वारे जाएगा और कोई मस्जिद और गिरिजाघर में जाएगा. कुछ लोग परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं. अगर आप चाहते हैं कि नया साल का पहला दिन और पूरी साल आपके लिए अच्छी रहे तो आज 1 जनवरी 2025 को कुछ काम जरूर कर लेना. ऐसा करने से न केवल इस पूरे साल में धन की बरसात होती रहेगी बल्कि आप समाज में खूब सम्मान भी कमाएंगे एवं हर तरह की समस्याओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी. आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे उपाय हैं जिन्हें आप आज करके अपने नए साल की शुरुआत कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 14:31 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-new-year-astro-tips-2025-do-these-remedies-for-happiness-and-blessings-of-all-nine-planets-on-first-day-of-new-year-8932158.html