Number 1 People : आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 1 बनता है. ऐसे लोग आमतौर पर अपने दम पर कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं. वे जहां भी जाते हैं, वहां लीड करने की चाह रखते हैं. खुद पर भरोसा करना और दूसरों को प्रेरित करना, इनकी पहचान होती है. इनका आत्मविश्वास इतना मजबूत होता है कि कभी-कभी लोग इन्हें थोड़ा जिद्दी या अपनी बात मनवाने वाला भी मान लेते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि 1 अंक वाले लोग अपने सपनों को लेकर बेहद ईमानदार होते हैं और रिश्तों को दिल से निभाते हैं. जब बात जीवनसाथी की आती है, तो इनका व्यवहार और सोच और भी खास हो जाती है, ये अपने पार्टनर को सिर्फ प्यार नहीं, बल्कि एक “पार्टनर इन क्राइम” की तरह देखना पसंद करते हैं जो इनके साथ हर हाल में खड़ा रहे, इनकी सोच को समझे और जीवन के हर उतार-चढ़ाव में साथ दे. अंक ज्योतिष के मुताबिक, 1 नंबर का सीधा संबंध सूर्य ग्रह से होता है. जैसे सूर्य रोशनी फैलाता है, वैसे ही ये लोग अपनी मौजूदगी से माहौल में चमक भर देते हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर 1 नंबर वाले लोग कैसे लाइफ पार्टनर साबित होते हैं और उनके साथ रिश्ते में क्या-क्या बातें जाननी जरूरी हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
1. आत्मविश्वासी और स्वतंत्र सोच वाले
1 अंक वाले लोग खुद पर भरोसा रखते हैं और अपनी लाइफ में फैसले खुद लेना पसंद करते हैं. इन्हें किसी की गाइडेंस या कंट्रोल पसंद नहीं आता, ये अपने पार्टनर से भी यही उम्मीद रखते हैं कि वो आत्मनिर्भर हो और अपने विचारों पर मजबूती से खड़ा रहे. रिश्ते में वे भरोसे और सम्मान को सबसे ऊपर रखते हैं, अगर साथी हर बात पर निर्भर रहने वाला हो, तो इन्हें परेशानी हो सकती है.

2. महत्वाकांक्षी और प्रेरित करने वाले
ये लोग बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं और हमेशा कुछ नया करने की चाह रखते हैं. इन्हें ठहराव पसंद नहीं. इनके साथ रहने वाला साथी भी अक्सर इनके जोश में आकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित होता है, ये अपने पार्टनर को हर मुश्किल में मोटिवेट करते हैं और उसकी मेहनत की कद्र करते हैं. हालांकि, कभी-कभी अपने लक्ष्यों में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि रिश्ते के इमोशनल हिस्से को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन अगर साथी समझदार है तो ये रिश्ता बहुत खूबसूरती से चलता है.
3. रोमांच और जोश से भरे हुए
1 नंबर वाले लोग लाइफ में रोमांच पसंद करते हैं. उन्हें हर दिन कुछ नया करने की चाह होती है, वे अपने रिश्ते में बोरियत आने नहीं देते. घूमना-फिरना, सरप्राइज देना, या छोटी-छोटी खुशियां मनाना इन सब में इन्हें मजा आता है. इनका जोशीला स्वभाव रिश्ते में हमेशा ताजगी बनाए रखता है, अगर साथी थोड़ा एक्साइटमेंट पसंद करता है, तो रिश्ता बेहद दिलचस्प बन जाता है.

4. थोड़ा ज़िद्दी और हावी होने वाले
जैसे हर इंसान के कुछ कमजोर पहलू होते हैं, वैसे ही 1 अंक वाले लोगों में भी कुछ कमियां दिखती हैं. उनका आत्मविश्वास कई बार अहंकार में बदल जाता है. वे अपनी बात पर अड़े रहते हैं और दूसरों की राय को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, ये आदत रिश्ते में टकराव ला सकती है, अगर उनका पार्टनर धैर्यवान है और उन्हें सही तरीके से समझा सके, तो ये बहुत जल्दी मान भी जाते हैं. उन्हें सिर्फ इतना महसूस कराना होता है कि रिश्ता बराबरी का है.
5. रिश्ते में संवाद की अहमियत
1 नंबर वालों के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाए रखने के लिए बातचीत खुलकर करना बेहद जरूरी है, ये लोग साफ-सुथरी बात पसंद करते हैं, अगर उन्हें कुछ समझ नहीं आता या वे अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं, तो सीधे बोल देते हैं. उनके साथी को भी यही करना चाहिए अपनी भावनाएं, उम्मीदें और परेशानियां छिपाने के बजाय खुलकर बताना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ता मजबूत और भरोसेमंद बनता है.
6. इनसे जुड़ा रिश्ता कैसा होता है
1 अंक वाले लोग जब किसी से जुड़ते हैं, तो पूरी ईमानदारी और वफादारी से जुड़ते हैं, ये अपने साथी को सम्मान देते हैं और उन्हें हमेशा आगे बढ़ते देखना चाहते हैं, लेकिन हां, उन्हें बार-बार यह महसूस कराना जरूरी है कि रिश्ता सिर्फ उनका नहीं, दोनों का है, अगर उनका पार्टनर उनके साथ कदम मिलाकर चले, तो ये लोग बेहद प्यारे, जिम्मेदार और रोमांटिक साथी साबित होते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-numerology-number-1-people-traits-relationships-kaise-hote-hain-is-ek-mulank-wale-jatak-ws-ekl-9806716.html







