Wednesday, December 10, 2025
32 C
Surat

number 3 prediction by numerology। क्यों मूलांक 3 वालों को करियर में होती है परेशानी


Mulank 3 Career Growth : अगर आपका मूलांक 3 है और आप अपने करियर में लगातार मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, तो ये लेख खास तौर पर आपके लिए है. बहुत से लोग मेहनत तो करते हैं, लेकिन फिर भी सही समय पर सही मौका नहीं मिलता. कभी प्रमोशन रुक जाता है, कभी काम में मन नहीं लगता, तो कभी आसपास की स्थिति ऐसी बन जाती है कि प्रगति रुक-सी जाती है. ऐसे दौर में मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखिर समस्या कहां है और समाधान क्या है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वाले लोग स्वभाव से समझदार, सीखने वाले और आगे बढ़ने की इच्छा रखने वाले होते हैं. इनमें नेतृत्व की क्षमता होती है और किसी भी जिम्मेदारी को निभाने का दम भी होता है. इनके जीवन में बृहस्पति ग्रह का प्रभाव काफी मजबूत रहता है, इसलिए इनके करियर, शिक्षा, पैसे और सम्मान पर इस ग्रह की स्थिति का सीधा असर पड़ता है. जब बृहस्पति ठीक चलता है तो मूलांक 3 वालों को तेज उन्नति मिलती है और जब यह कमजोर होता है तो काम बिगड़ते जाते हैं.

अगर आज आपका करियर भारी दबाव में है या आपको लगता है कि मेहनत जितनी भी कर लो, परिणाम नहीं मिलता, तो कुछ खास उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. ये उपाय बेहद सरल हैं, रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से अपनाए जा सकते हैं और धीरे-धीरे करियर में सकारात्मक बदलाव लाते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

मूलांक 3 वाले लोगों के लिए करियर बढ़ाने के उपाय

1. गुरुजनों और सीनियर का सम्मान करें
मूलांक 3 वालों के लिए बृहस्पति को मजबूत करने का सबसे असरदार तरीका है अपने गुरु, पिता, शिक्षकों और घर के बड़े लोगों का सम्मान करना. उनसे मिलने पर आशीर्वाद लेना और उनके सुझावों को अपनाना करियर में निकलने वाले रास्तों को साफ करता है.
काम की जगह पर भी अपने सीनियर के प्रति विनम्र व्यवहार रखें. इससे आपका ग्रह मजबूत होता है और मौके बढ़ते हैं.

2. हर गुरुवार को पीला रंग अपनाएं
गुरुवार का दिन बृहस्पति को समर्पित माना जाता है. इस दिन पीला कपड़ा पहनें या अपने पास पीला रुमाल रखें. माथे पर हल्दी या केसर का तिलक लगाने से आपकी सोच साफ होती है और काम में स्थिरता आती है.
यह छोटा-सा कदम आपकी ऊर्जा को हल्का और सकारात्मक बनाता है.

Mulank 3 career growth

3. पीली वस्तुओं का दान करें
बृहस्पति को खुश करने के लिए दान बेहद असरदार उपाय है. गुरुवार को चने की दाल, हल्दी, पीला कपड़ा, केला या कोई भी पीली वस्तु किसी मंदिर में, गरीब व्यक्ति को या जरूरतमंद को दें.
अगर संभव हो तो छात्रों को किताबें या पढ़ाई से जुड़ी सामग्री दान करें. इससे आपका ज्ञान ग्रहित करने का चक्र मजबूत होता है और करियर में रुकावटें कम होती हैं.

4. धार्मिक कार्यों में योगदान दें
किसी मंदिर की सफाई, किसी पूजा में मदद करना या किसी भी पवित्र स्थान पर सेवा देना बृहस्पति को मजबूत करता है. इससे आपकी सोच, निर्णय क्षमता और भाग्य, तीनों का संतुलन बेहतर होता है, जो करियर में सीधा असर दिखाता है.

Mulank 3 career growth

5. रोज बृहस्पति मंत्र का जप करें
मंत्र जप मन को स्थिर करता है और एकाग्रता बढ़ाता है. मूलांक 3 वालों के लिए सबसे अच्छा मंत्र है:
“ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः”
इसे प्रतिदिन 108 बार जपें.
अगर समय कम हो तो केवल यह मंत्र बोलें: “ॐ बृहस्पतये नमः”
इन मंत्रों से आपकी वाणी और व्यवहार में निखार आता है, जिससे ऑफिस में आपकी बात का असर बढ़ता है.

6. पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं
गुरुवार को पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं. यह उपाय बृहस्पति की शक्ति को बढ़ाता है और आपकी रुकी हुई तरक्की को आगे बढ़ाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-number-3-prediction-by-numerology-mulank-teen-destiny-number-remedies-for-career-growth-ws-el-9946525.html

Hot this week

सर्दियों में सेहत के लिए फायदेमंद शकरकंद चाट रेसिपी

सर्दियों में शकरकंद (Sweet Potato) कई तरह से...

Topics

सर्दियों में सेहत के लिए फायदेमंद शकरकंद चाट रेसिपी

सर्दियों में शकरकंद (Sweet Potato) कई तरह से...

Vastu tips for financial problems। जायफल के उपाय से पाएं आर्थिक लाभ

Nutmeg Remedy For Loan Issues : आर्थिक परेशानियों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img