Thursday, November 13, 2025
19.4 C
Surat

Numerology: इस तारीख को जन्मी लड़कियों से शादी के बाद खुल जाती है पति की किस्मत! होती हैं बेहद भाग्यशाली


Last Updated:

Mulank 7 Personality: मूलांक 7 वाली महिलाएं साहसी, आत्मनिर्भर और प्रभावशाली होती हैं. ये यात्रा पसंद करती हैं और पारिवारिक संबंधों में भावनात्मक होती हैं. शिक्षा और करियर में होशियार होती हैं. महिलाएं जिनका जन्…और पढ़ें

इस तारीख को जन्मी लड़कियों से शादी के बाद खुल जाती है पति की किस्मत!

मूलांक 7 वाली महिलाओं की खासियत

हाइलाइट्स

  • मूलांक 7 वाली महिलाएं साहसी और आत्मनिर्भर होती हैं.
  • ये महिलाएं शिक्षा और करियर में होशियार होती हैं.
  • पति के लिए बेहद भाग्यशाली होती हैं.

Mulank 7 Personality: अगर किसी महिला का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 7 होगा. मूलांक 7 का संबंध ग्रह केतु ग्रह से होता है. यह अंक रहस्य, आत्मिक शक्तियों और गहराई का प्रतीक माना जाता है. मूलांक 7 वाली महिलाएं साहसी और आत्मनिर्भर होती हैं. ये महिलाएं दूसरों के दुख को गहराई से महसूस करती हैं. आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे मूलांक 7 वाली महिलाओं का स्वभाव कैसा होता है और इन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस बारे में बता रहे हैं भोपाल स्थित न्यूरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.

मूलांक 7 वाली महिलाओं की खासियत

  • मूलांक 7 की महिलाएं बातचीत में इतनी प्रभावशाली होती हैं कि जल्दी ही किसी को भी प्रभावित कर लेती हैं.
  • ये महिलाएं साहसी होती हैं, भले ही कोई लाख सलाह दे अपने निर्णय खुद लेती हैं और अक्सर उनका फैसला सही साबित होता है.
  • इन्हें यात्रा करना बेहद पसंद होता है.
  • यात्रा के समय वे खरीदारी में किसी तरह की कंजूसी नहीं करतीं, लेकिन आम दिनों में खर्च के प्रति सजग रहती हैं.
  • उन्हें सुंदर और कीमती वस्तुएं इकट्ठा करने का शौक होता है और पारिवारिक संबंधों में बेहद भावनात्मक होती हैं.

ये भी पढ़ें- Premanand Maharaj: जब प्रेमानंद महाराज ने अपने पिता से कहा वो संत बनना चाहते हैं, तो क्या था उनका रिएक्शन?

पारिवारिक जीवन

  • परिवार से प्रेम करती हैं, लेकिन अधिक हस्तक्षेप इन्हें पसंद नहीं होता है.
  • छोटी फैमिली में ये अधिक सहज रहती हैं.
  • पति से प्रेम और सम्मान करती हैं और बदले में पति भी इन्हें खूब मानता है.
  • मूलांक 7 की महिलाएं अपने पति की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़तीं लेकिन संयुक्त परिवार उन्हें बोझ जैसा लग सकता है. ये महिलाएं अपने पति के लिए भी बेहद भाग्यशाली होती हैं.
  • अगर इनकी शादी मूलांक 7 या 4 वाले पुरुषों से होती है तो वैवाहिक जीवन और भी सुंदर होता है.

शिक्षा, करियर

  • ये महिलाएं पढ़ाई में होशियार होती हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करती हैं.
  • अगर ये व्यापार करती हैं तो बहुत कम समय में अच्छा धन अर्जित करती हैं.

स्वास्थ्य

  • खाने-पीने की लापरवाही से पेट की समस्या, मासिक धर्म संबंधी परेशानी या सिरदर्द हो सकता है.

आध्यात्मिक झुकाव

  • ये महिलाएं पूजा-पाठ, मंदिर जाना, व्रत-त्योहार मनाने में रुचि रखती हैं.

ये भी पढ़ें- Astro Tips: 99% लोग करते हैं ये 3 गलतियां, जिसकी वजह से बनी रहती है धन की समस्या! जानें बचाव और उपाय

शुभ रंग और उपाय

  • शुभ रंग: सफेद और आसमानी.
  • शुभ देवता: भगवान गणेश.
  • मंत्र: “ॐ गं गणपतये नमः” का जप करें.
  • गुरुवार को दान-पुण्य करें और बुजुर्गों का अपमान न करें.
homeastro

इस तारीख को जन्मी लड़कियों से शादी के बाद खुल जाती है पति की किस्मत!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-women-with-numerology-number-7-brave-independent-influential-mulank-7-wali-mahilayein-ladkiyan-kaisi-hoti-hain-9158207.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img