Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

Numerology: यूट्यूबर, आर्ट‍िस्‍ट या टीचर क‍िस प्रोफेशन में म‍िलेगी आपको सफलता? भाग्‍यांक से जानें अपना करियर-पाथ


Career Numerology Based on Your DOB & Bhagyank: करियर को लेकर कंफ्यूजन एक ऐसी चीज है, ज‍िससे कई लोग जूझते हैं. आज जब लोग सोशल मीड‍िया और यूट्यूब से भी कमा रहे हैं, तो ऐसे में बच्‍चों का फोकस कई बार भटकता है. कौनसी जॉब करनी चाहिए, नौकरी करनी चाहिए या फिर ब‍िजनेस, ऐसे कई सवाल लोगों के द‍िल में रहते हैं. लेकिन इन सवालों का जवाब आपकी डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) में छ‍िपे नंबरों के आधार पर आप जान सकते हैं. अगर आप अपनी पर्सनेल‍िटी और अपने अंकों को ध्‍यान में रखते हुए प्रोफेशन चुनते हैं तो आपके सफल होने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं. अंकज्‍योष के अनुसार अपना सही करियर जानने के लि‍ए आपको अपना भाग्‍यांक जानना जरूरी है. यही नंबर आपका भाग्‍य तय करता है. सोमवार को हमने आपको बताया था कि 1 से 5 नंबर तक के भाग्‍यांक के लोग अपना करियर कैसे चुनें. आइए आज हम आपको बताते हैं कि 6 से 9 भाग्‍यांक वालों के करियर पाथ क्‍या होना चाहिए.

ऐसे न‍िकालें अपना भाग्‍यांक
न्‍यूमरॉलॉजी में भाग्‍यांक और मूलांक 2 बेहद जरूरी नंबर हैं. भाग्‍यांक आपकी पूरी DOB का जोड़ होती है. यानी अगर क‍िसी का जन्‍म 18-05-1995 को हुआ है, तो इस व्‍यक्‍ति की डेट ऑफ बर्थ का जोड़ होगा 1+8+5+1+9+9+5 = 38 होगा. इसे स‍िंगल नंबर में लाएंगे. 3+8 = 11 और 1+1 = 2. तो इस व्‍यक्‍ति का भाग्‍यांक होगा 2. इस तरह से आप अपना भाग्‍यांक न‍िकाल लें. अब एस्‍ट्रो अरुण पंड‍ित से जानें 6 से 9 भाग्‍यांक वालों को कैसा करियर चुनना चाहिए. ( नीचे द‍िए गए ल‍िंक में आप भाग्‍यांक 1 से 5 तक के लोगों के लि‍ए करियर पाथ के बारे में जान सकते हैं.)

यह भी पढ़ें: Numerology: नौकरी या ब‍िजनेस! क्‍या होगा आपके ल‍िए बेस्‍ट करियर? भाग्‍यांक-मूलांक से चुनें अपना सही प्रोफेशन

भाग्‍यांक 6 – ये नंबर वीनस यानी शुक्र का नंबर होता है. ये लोग अट्रैक्‍ट‍िव होते हैं, ट‍िपटॉप बनकर रहना, सजना, संवरना इन्‍हें बहुत पसंद होता है. इन्‍हें क्र‍िएट‍िव‍िटी पंसद है. ये टीचर अच्‍छे होते हैं. ये हमेशा स‍िखाते रहते हैं. ये टेक्‍न‍िकल फील्‍ड में भी अच्‍छा करते हैं, पर ये प्रेशर में अच्‍छा काम नहीं कर पाते. इन्‍हें ज‍ितना खुला माहौल बनेगा, तब ये काम कर पाएंगे. इनकी कमी है, दूसरों के बहकावे में आना. ये अंक ही फाइनेंस का है तो अगर आप इससे जुड़े काम में हैं, तो ये परफेक्‍ट है. प्रोफेशन- लाइफ कोच, सोशल एक्‍ट‍िव‍िस्‍ट, हेल्‍थ कोच, HR, मेड‍िकल ऑफ‍िसर, टीचर, स्‍कूल प्रिंस‍िपल, स्‍प्र‍िचुअल काउंसलर, योगा इंस्‍ट्रक्‍टर फाइनेंस से जुड़े काम आदि.

Career Numerology Based on Your DOB & Bhagyank

भाग्‍यांक 6 वाले लोग अट्रैक्‍ट‍िव होते हैं, ट‍िपटॉप बनकर रहना, सजना, संवरना इन्‍हें बहुत पसंद होता है.

भाग्‍यांक 7 – ये नंबर होता है केतु का. ये लोग अपने तरीके से काम करते हैं, बहुत ही प्‍यार देने वाले होते हैं. लेकिन इस भाग्‍यांक की कमी है अनुशासन की कमी. इन्‍हें लगता है कि मैं टेलेंट‍िड हूं, कर जाउंगा लेकिन ये ड‍िसिप्‍लेन की कमी आपको आगे चलकर भारी पड़ सकती है. आपने इस कमी पर अगर काबू पा ल‍िया तो आपके लि‍ए हर सफलता खड़ी है. नंबर 7 वाले बहुत ज्‍यादा च‍िंता नहीं करते. ‘छोड़ो यार, जाने दो’ वाला एट‍िट्यूड होता है. हंसी मजाक खूब करते हैं. लेकिन ये बहुत ही गहरे होते हैं. ये एक हीलर का नंबर है. इन्‍हें आप धोखा नहीं दे सकते क्‍योंकि इनकी इंट्यूशन इन्‍हें बता देती है कि कौन व्‍यक्‍ति इनके बारे में क्‍या सोच रहा है. पढ़ाई, र‍िसर्च या हील‍िंग के करियर में आप बहुत अच्‍छा करते हैं. प्रोफेशन- स्‍प्र‍िचुअल लीडर या गुरू, लेखक, टेक्‍नेलॉजी, मार्केट एनल‍िस्‍ट, फ‍िलॉसफर, फाइनेंश‍ियल एडवाइजर, कवि, टीचर, लेखक, कंसल्‍टेंट, र‍िसर्चर, कंसल्‍टेंट, आदि.

भाग्‍यांक 8 – 8 नंबर होता है पाप के देवता शनिदेव का. ये नंबर अगर आपके पास है तो मतलब मेहनत तो आपको करनी होगी. साथ ही ये नंबर डेड‍िकेशन का भी है. मेहनत से म‍िलती है सफलता. ये व्‍यक्‍ति अगर कुछ भी जानता, फिर भी अपनी मेहतन से कुछ भी अचीव कर सकता है. इन्‍हें मेड‍िकल से जुड़े काम, पशुओं से जुड़े काम जरूर करने चाहिए. इन्‍हें नई चीजें हमेशा सीखनी पड़ेंगी. प्रोफेशन – फाइनेंश‍ियल एडवाइजर, चीफ एग्‍जक्‍यूट‍िव, इनवेंस्‍टर, प्‍लानर, इवेंट प्‍लानर, क्र‍िएट‍िव डायरेक्‍टर, ब‍िजनेस ऑनर, सेल्‍स मैनेजमेंट, चीफ एग्‍जक्‍यूट‍िव, एचआर, सीओओ, सीईओ, लीडरश‍िप ट्रेनर आदि.

भाग्‍यांक 9 – ये मंगल का नंबर होता है. बहुत ही जांबाज लोग होत हैं और काम को क‍िसी भी तरह पूरा करते हैं. अगर कोई काम नहीं होता तो ये पीछे पड़ जाते हैं. ये वो लोग हैं ज‍िन्‍हें आप कहेंगे कि ये काम करना है तो भले ही ये रात में करें, द‍िन में करें पर ये आपका काम पूरा करेंगे ही. ये असल में Go Getter होते हैं. फ‍िटनेस में भी नंबर 9 वाले लोग करियर बनाते हैं. इनके शत्रु बनते बहुत हैं, पर ट‍िकता कोई नहीं क्‍योंकि इनकी आदत लोगों से कनेक्‍शन बनाने की होती है. ये बहुत ही मददगार नंबर होता है. ये बहुत ज‍िद्दी होते हैं. टेलेंट इतना होता है कि इन्‍हें हटाना भी क‍िसी के बस की बात नहीं होती है. इस भाग्‍यांक के लोग ड‍िफेंस या क‍िसी भी तरह की आर्मी में बहुत अच्‍छा करते हैं. स्‍पोर्ट्स के लि‍ए भी ये बड़ा अच्‍छा नंबर है. प्रोफेशन- लाइफ कोच, सोशल एंटरपेन्‍योर, आर्ट‍िस्‍ट, राइटर, कोच, एजुकेशनल, सोशल एक्‍ट‍िव‍िस्‍ट, कंसल्‍टेंट, स्‍प्रिच्‍युअल लीडर, स्‍कूल हेड, कवि, नॉन प्रोफ‍िट डायरेक्‍टर आदि.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-career-numerology-best-jobs-and-profession-options-based-on-your-bhagyank-from-6-to-9-and-mulank-8694680.html

Hot this week

Topics

Who was the first to start selling parathas in Paratha street and which big man came first to eat them here? – Himachal Pradesh...

Last Updated:November 16, 2025, 11:34 ISTपुरानी दिल्ली की...

Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

Jupiter In 2nd House: जन्मपत्री में दूसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img