Saturday, January 25, 2025
30 C
Surat

Numerology Rajyog: आपकी जन्मतिथि में ही छिपा होता है राजयोग, कैसे करते हैं इसका पता? अंक ज्योतिष से जानें


किसी भी राजयोग को जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने मूलांक, भाग्यांक के बारे में जानकारी होनी चाहिए. उसके बाद लो शू ग्रिड में नंबर चैक किये जाते हैं. ऐसे तो सभी नंबर खास होते हैं एवं हर नंबर का अपना अलग ही महत्व है, लेकिन 1 से 9 के बीच ही कुछ संयोग ऐसे होते हैं, जो राजयोग का निर्माण करते हैं. ये नंबर हैं 4,5,6 और 2,5,8 अंक. अगर आपकी ग्रिड में ये नंबर हैं तो आपकी लाइफ में बहुत अच्छे योग आने वाले हैं.

अंक ज्योतिष में मूलांक, भाग्यांक और जन्मतिथि के आधार पर ग्रिड बनाते हैं. व्यक्ति के लकी नंबर, लकी कलर के साथ-साथ उसका वर्तमान वर्ष, माह और दिन कैसा रहेगा? इसका आंकलन किया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपना मूलांक और भाग्यांक जानना होता है. उसके बाद आपको अपनी पूरी जन्मतिथि लिखनी होती है. यदि इसमें 4,5,6 और 2,5,8 अंक आता है तो आपकी जन्मतिथि में राजयोग होगा. आइए इसके बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें : Home Vastu: घर में रखीं ये खराब चीजें जिंदगी कर सकतीं तबाह, तरक्की में भी बनेंगी बाधा, फौरन करें ये उपाय, वरना…

अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति का व्यक्तित्व एवं उसके भविष्य को जाना जा सकता है. उदाहरण से समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 25 सितम्बर को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+5=7 आता है, यानि 7 उस व्यक्ति का मूलांक (personality number) कहा जाएगा. अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 14 है तो उसका मूलांक 1+4= 5 होगा. वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है. जैसे अगर किसी का जन्म 25-09-1986 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+5+0+9+1+9+8+6=40=4 यानी उसका भाग्यांक 4 है.

आपकी जन्मतिथी या ग्रिड में 4,5,6
आपकी जन्मतिथी या ग्रिड में 4,5,6 होना यह सिद्ध करता है कि आप जिस भी क्षेत्र में मेहनत करेंगे, आपकी मेहनत से आप अपने सपनों को पूरा करते हुए आगे बढ़ते जाएंगे. जिस दिन से आप मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे, उस दिन से आप प्रगति के मार्ग पर बढ़ते जाएंगे और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Neech Bhang Raj Yog: बहुत पॉवरफुल होता ये राजयोग, जातक को शासन-सत्ता तक दिलाता, आपकी कुंडली में तो नहीं

जन्मतिथि या ग्रिड में 2,5,8 का होना
लो शु ग्रिड में अंक 2, 5 और 8 का अर्थ रजत योग है. इसे रजत योग या संपत्ति योग के रूप में भी जाना जाता है, यह व्यक्ति के गुणों के साथ-साथ उसकी ताकत और कमजोरियों के बारे में भी बताता है. ऐसे जातकों के पास संपत्तियों की कमी नहीं रहती है. जिन जातकों की जन्मकुंडली में 2,5,8 होते हैं, वो जातक अपने जीवन में एक या एक से अधिक संपत्ति के मालिक होते हैं. उन्हें प्रॉपर्टी या ज़मीन से सम्बंधित कामों से लाभ होता है. 2,5,8 एक बड़ा राजयोग है, जो जातक को बहुत प्रसिद्धि एवं सुविधाओं से युक्त जीवन देता है.

यदि आपके चार्ट में इस तरह के योग हैं तो आप किसी न्यूमेरोलोजिस्ट से बात करके इनके बारे में पूर्ण जानकारी करें और उसका पूर्ण फल प्राप्त करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-how-to-check-raj-yog-by-date-of-birth-know-about-ank-jyotish-numerology-8671829.html

Hot this week

आसान है फिटकरी वाला मंजन बनाना, दांतों के पीलेपन से मिलेगा छुटकारा

दांतों की सफेदी न केवल आपकी मुस्कान को...

Topics

These leaves are natural dye, just make a paste and use it like this

Agency:Bharat.one BiharLast Updated:January 25, 2025, 12:11 ISTपतंजलि आयुर्वेदाचार्य...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img