Thursday, November 20, 2025
31 C
Surat

open kitchen vastu tips। ओपन किचन वास्तु टिप्स


Last Updated:

Open Kitchen Vastu Tips: ओपन किचन सुंदर जरूर लगता है, लेकिन अगर वास्तु संतुलित न हो तो इसका असर पूरे घर पर पड़ता है. पानी-आग का सही संतुलन, अदृश्य सीमा और हल्के रंगों के साथ सही रोशनी-ये तीन काम ओपन किचन को पूरी तरह वास्तु के अनुरूप बनाकर घर में खुशहाली बढ़ाते हैं.

सुंदर ओपन किचन बन सकता है रिश्तों का दुश्मन! कुछ असंतुलन छीन सकते हैं खुशियांओपन किचन उपाय

Open Kitchen Vastu Tips: आजकल ज्यादातर लोग अपने घर में ओपन किचन बनवाना पसंद कर रहे हैं. ये डिज़ाइन सिर्फ स्टाइल या शो-ऑफ के लिए नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल को आसान बनाने के लिए भी चुना जाता है. ओपन किचन की बड़ी खासियत ये है कि खाना बनाते हुए आप घरवालों से बात कर सकते हैं, मेहमानों से कनेक्ट रह सकते हैं और बच्चों पर भी नजर बनाए रख सकते हैं. यही वजह है कि मॉडर्न घरों में इसका चलन तेजी से बढ़ा है, लेकिन जितना अच्छा ये दिखने में लगता है, उतना ही जरूरी है कि इसका वास्तु सही हो. किचन को घर का ‘अग्नि स्थान’ कहा जाता है और यहां मौजूद ऊर्जा सीधे घर की तरक्की, रिश्तों और सेहत को प्रभावित करती है. इसलिए ओपन किचन बनवाते समय छोटी-सी गलती भी घर में तनाव, अनबन, खर्च बढ़ने या नेगेटिविटी का कारण बन सकती है. अच्छी बात ये है कि ओपन किचन को वास्तु के हिसाब से संतुलित रखना मुश्किल नहीं है. कुछ आसान से उपाय अपनाकर आप न सिर्फ इसका लुक बढ़ा सकते हैं, बल्कि घर में बनी रहने वाली सकारात्मक ऊर्जा को भी मजबूत कर सकते हैं, अगर आपके घर में भी ओपन किचन है, या आप प्लान कर रहे हैं, तो भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के बताए गए ये तीन आसान उपाय जरूर अपनाएं. ये तरीके न सिर्फ किचन को वास्तु के अनुसार रखते हैं बल्कि घर में खुशहाली, शांति और बरकत भी बनाए रखते हैं.

ओपन किचन के लिए 3 खास वास्तु टिप्स
1. पानी और आग का सही संतुलन रखें
ओपन किचन में सबसे पहली चीज जिस पर ध्यान देना जरूरी है, वो है पानी और आग का संतुलन. किचन में सिंक (पानी) और गैस स्टोव (अग्नि) एक-दूसरे के बिल्कुल पास नहीं होने चाहिए. ये दोनों उल्टी ऊर्जा वाले तत्व हैं और अगर साथ रख दिए जाएं तो घर में तनाव, लड़ाई या मनमुटाव बढ़ सकता है. कई बार घर में अचानक खर्च बढ़ जाता है या काम बिगड़ने लगते हैं-ये भी इसी असंतुलन का असर हो सकता है, अगर जगह की कमी के कारण आप सिंक और स्टोव को दूर नहीं रख पा रहे हैं, तो उनके बीच चीनी मिट्टी का कोई छोटा फूलदान या मिट्टी का गमला जरूर रखें. ये दोनों तत्वों को अलग रखने का काम करता है और उसका असर भी तुरंत नजर आने लगता है. इससे किचन की ऊर्जा शांत रहती है और नेगेटिव असर खत्म होने लगता है.

2. ओपन किचन में एक ‘अदृश्य सीमा’ बनाना जरूरी है
ओपन किचन में दीवार नहीं होती, इस वजह से कई बार किचन की ऊर्जा सीधे घर के बाकी हिस्सों में फैल जाती है. इससे कई बार घर में अनचाही उलझनें या थकान जैसी नेगेटिव फीलिंग बढ़ती हैं. इसी कारण वास्तु में किचन की एक स्पष्ट सीमा होना बेहद जरूरी माना गया है. पहले के समय में रसोई में दहलीज इसलिए बनाई जाती थी ताकि रसोई की ऊर्जा पूरे घर में न फैले. आजकल ओपन किचन में दहलीज तो नहीं होती, लेकिन आप किचन की शुरुआत पर एक सुंदर पर्दा लगा सकते हैं. जब किचन इस्तेमाल में न हो, तो पर्दा बंद रखें. इससे घर का एनर्जी फ्लो संतुलित रहता है, अगर पर्दा लगाना संभव नहीं हो तो किचन के अंत वाले हिस्से में ट्रायंगल क्रिस्टल लटका दें. ये क्रिस्टल एक अदृश्य चौखट का काम करता है और रसोई की ऊर्जा को बाकी घर से अलग रखता है. इससे घर में शांति बनी रहती है और नकचढ़ापन, चिड़चिड़ापन या अनबन जैसी चीजें कम होती हैं.

3. सही रंग और प्रकाश दें खुशहाली का रास्ता
ओपन किचन में रंग और प्रकाश दोनों ही बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं. हल्के और पॉजिटिव रंग घर की ऊर्जा को बढ़ाते हैं और किचन को बड़ा और आकर्षक दिखाते हैं. हल्का पीला, क्रीम, हल्का नारंगी या हल्का गुलाबी ऐसे रंग हैं जो हमेशा पॉजिटिव फीलिंग देते हैं. गहरे रंगों से बचें क्योंकि ये किचन को छोटा और भारी दिखाते हैं. इससे अनजानी बेचैनी या तनाव बढ़ सकता है. प्रकाश यानी लाइटिंग भी बहुत जरूरी है, अगर किचन सही दिशा में नहीं है या इसमें थोड़ी नेगेटिविटी महसूस होती है, तो दक्षिण-पूर्व दिशा में एक लाल बल्ब लगाकर उसे सुबह-शाम कुछ देर के लिए जरूर जलाएं. ये उपाय अग्नि तत्व को संतुलित करता है और घर में बरकत, पॉजिटिविटी और शांति बनाए रखता है.

authorimg

Keerti Rajpoot

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें

मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सुंदर ओपन किचन बन सकता है रिश्तों का दुश्मन! कुछ असंतुलन छीन सकते हैं खुशियां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-open-kitchen-vastu-tips-3-important-remedies-khule-rasoi-se-jude-vastu-upay-9873764.html

Hot this week

do not use five things of dead person | mare hue logo in chizen ka na kare istemal | मरे हुए लोगों की 5...

पृथ्वी लोक पर केवल एक ही सत्य है...

Topics

Parrot Picture Benefits। घर में तोते की फोटो के वास्तु उपाय

Vastu Upay: घर का माहौल कैसा रहेगा, रिश्तों...

Famous Hanuman temples India । भारत के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर

Hanuman temples India: जिंदगी में कई बार ऐसा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img