Friday, September 26, 2025
27 C
Surat

palmistry hastrekha shastra dont trust people with this line in hand | ऐसी हृदय रेखा वाले होते हैं धोखेबाज


हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की रेखाओं की मदद से आप सामने वाले व्यक्ति के बारे में पता कर सकते हैं कि वह कैसा है? उसके हाथ की रेखाएं और बनावट उसके जीवन और व्यक्तित्व के बारे में बता देती हैं. आदमी कितना भी बोले कि वह आपके लिए समर्पित है, विश्वसनीय है, लेकिन उसके हाथ की रेखाएं उसकी पोल खोल सकती हैं. यदि वह सही होगा तो उसकी हाथ की रेखाएं भी सकारात्मक प्रभाव वाली होंगी. यदि वह धूर्त है तो उसकी ​हथेली की रेखाएं वैसा ही बताएंगी. किसी भी व्यक्ति के हाथ में उसकी हृदय रेखा यानि हार्ट लाइन को देखकर आप जान सकते हैं कि वह विश्वसनीय है या फिर भरोसे के काबिल बिल्कुल भी नहीं है. आज हम हस्तरेखा शास्त्र में इसकी के बारे में जानेंगे.

हाथ में हृदय रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, किसी भी हाथ में हृदय रेखा सबसे छोटी अंगुली के नीचे से प्रारंभ होती है और वह मध्यमा अंगुली, तर्जनी अंगुली या फिर हथेली के दूसरी ओर तक चली जाती है. कई हाथों में हृदय रेखा सबसे छोटी अंगुली से प्रारंभ होकर रिंग फिंगर तक जाती है, तो किसी हाथ में हृदय रेखा मध्यमा अंगुली तक जाती है और किसी में यह तर्जनी अंगुली तक पहुंचती है. हर हृदय रेखा की अपनी विशेषता होती है. हृदय रेखा के देखकर आप जान सकते हैं कि व्यक्ति का स्वभाव कैसा है?

ऐसी हृदय रेखा वाले होते हैं जिंदादिल

जिन लोगों के हाथ में हृदय रेखा गुलाबी, लालिमा युक्त, साफ, स्पष्ट दिखाई देनी वाली, बिना कटी हुई, आगे जाकर दो भागों में न बंटती हो, एक सिरे से निकलकर बिल्कुल सीधी जाती हो और शनि-गुरु पर्वत के मध्य तक जाती है, ऐसे लोग जिंदादिल होते हैं. ये लोग आर्दश स्वभाव वाले और ईमानदर होते हैं. ये लोग उत्साही भी होते हैं. ये लोग जिससे प्रेम करते हैं, उसे धोखा नहीं देते हैं. ऐसी हृदय रेखा दोष रहित मानी जाती है.

सफेद रंग वाली हृदय रेखा देती है अशुभ फल

जिन लोगों के हाथों में हृदय रेखा सफेद रंग की होती है, वो अशुभ फल देने वाली होती है. ऐसे लोगों का मन काम में नहीं लगता है, वे काफी सुस्त होंगे और किसी कार्य के प्रति उनमें उत्साह नहीं होगा. वे निराशावादी हो सकते हैं. ये लोग प्रेम संबंध में भी उदासीन से होते हैं.

ऐसी हृदय रेखा वाले होते हैं रोगी

जिन लोगों के हाथ में हृदय रेखा पीले रंग की होती है, वे लोग रोगी होते हैं. उनको सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे लोगों में उत्साह बहुत कम होगा, ये लोग किसी भी काम में जल्दी थक जाते हैं.

ये भी पढ़ें: आपकी लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज? हथेली की इस रेखा को देखकर लगा सकते हैं पता

ऐसी हृदय रेखा वाले होते हैं धोखेबाज

जिन लोगों के हाथ में हृदय रेखा चेन वाली हो यानि उसकी हृदय रेखा जंजीरनुमा हो या श्रृंखलाएं बनी हों तो ऐसे लोग रिश्तों में ईमानदार नहीं होते हैं या इनकी दूसरे लोग धोखा देते हैं. ऐसे लोगों के संबंध किसी से भी स्थाई नहीं होते हैं. ये रिश्तों को तोड़ लेते हैं या वह संबंध टूट जाता है. यदि हथेली की बनावट अशुभ है तो ऐसी हृदय रेखा वाले लोग दूसरों को धोखा देने वाले होते हैं, उन पर विश्वास करके आप गलती कर सकते हैं. वे रिश्तों में ईमानदार नहीं होते हैं. यदि ऐसी ही हृदय रेखा शुभ हाथ में होते हैं, तो उन लोगों को दूसरों से विश्वासघात का सामना करना पड़ता है. ये लोग उतावले बहुत होते हैं, जिसकी वजह से संबंध खराब होते हैं.

ऐसी हृदय रेखा वाले भी नहीं होते ईमानदार

जिन लोगों की हृदय रेखा सांप की तरह होती है यानि लहरदार या हृदय रेखा में कई लहरें होती हैं, ऐसे लोगों भी किसी के प्रति ईमानदार नहीं होते हैं. इन लोगों के काफी दोस्त होते हैं, लेकिन समस्या यह है कि ये किसी भी रिस्ते में वफादार नहीं होते हैं. यदि ऐसी हृदय रेखा शुभ हाथ में है तो वह व्यक्ति दूसरों की बुराइयों से प्रभावित होगा, जबकि ऐसी हृदय रेखा किसी अशुभ हाथ में हो तो वह व्यक्ति स्वयं बुरा हो सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-palmistry-hastrekha-shastra-dont-trust-people-with-this-line-in-hand-ws-kl-9587775.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img