Saturday, December 13, 2025
22 C
Surat

Paush Amavasya Tarot Card Reading 19 december 2025 horoscope | last Amavasya 2025 Tarot zodiac predictions 6 zodiac people must be careful about career money enemies | पौष अमावस्या का टैरो राशिफल, इन 6 राशिवालों के लिए खतरे की घंटी


Paush Amavasya Tarot Card Reading Horoscope 2025: साल 2025 की अंतिम अमावस्या पौष अमावस्या है. पौष अमावस्या 19 दिसंबर को है. पौष अमावस्या तिथि 19 दिसंबर शुक्रवार को 4:59 एएम से लेकर 20 दिसंबर को 7:12 एएम तक है. पौष अमावस्या के दिन शूल योग सुबह से दोपहर 03:47 पी एम तक है, उसके बाद से गण्ड योग बन रहा है. शूल योग अशुभ होता है, इस योग में लोगों को संघर्ष, पीड़ा, रुकावटें और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है. वहीं गण्ड योग भी लोगों के लिए भावनात्मक उलझनें और मुश्किलें लेकर आता है. अमावस्या के दिन नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अधिक होता है, ऐसे में कुछ लोग तंत्र-मंत्र की साधना करते हैं. इस साल की अंतिम अमावस्या यानि पौष अमावस्या पर 6 राशिवालों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि नौकरी से निकाले जाने, धन हानि, धोखा और लोगों की साजिशों का शिकार होने की आशंका है.

मेष: साल की अंतिम अमावस्या यानि पौष अमावस्या पर मेष राशि के लोगों को अपनी जॉब में सावधानी बरतनी चाहिए. इस दिन आपके सहकर्मी बॉस के कान भर सकते हैं, जिससे नौकरी जाने का खतरा मंडरा सकता है. ऐसा वे आपकी सफलता और प्रदर्शन से जलन के कारण कर सकते हैं. वर्कप्लेस पर आपको सावधान रहना होगा. कार्यालय की राजनीति से दूरी रखें और गलतफमी से बचें. कोई समस्या आए तो सह​कर्मियों से बात करने की बजाए संबंधित अधिकारी या अपने बॉस से ही बात करें, वही अच्छा होगा.

कर्क: पौष अमावस्या के दिन कर्क राशिवालों को वर्क प्रेशर बढ़ सकता है, इससे आप मानसिक तनाव के शिकार हो सकते हैं. जो लोग शादीशुदा हैं, वे लोग अपने लाइफ पार्टनर के अलावा किसी और के बारे में न सोचें. कोई तीसरा आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. इस दिन आप मन को शांत और वाणी पर संयम रखें. इस दिन वाद विवाद होने की आशंका है. कोई शख्स आपको अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल की सकता है, आपको सजग रहने की जरूरत है.

सिंह: पौष अमावस्या पर सिंह राशि के लोगों को धन हानि हो सकती है. इस दिन किसी को पैसे उधार न दें, वापस मिलने की संभावना कम रहेगी. मदद के नाम पर लोग रुपए लेकर आपको बेवकूफ बनाने की कोशिश कर सकते हैं. आपको तय करना है कि पैसे देने हैं या नहीं. इस दिन आपको फिजूलखर्च पर भी नियंत्रण रखना होगा. नहीं तो कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. अपनी वित्तीय स्थिति का सही आकलन करने के बाद ही बड़े खर्च या निवेश के फैसले करें. इस दिन बड़े लोगों से मुलाकात की संभावना है, लेकिन अपने व्यक्तित्व पर दूसरों को हावी न होने दें.

कन्या: पौष अमावस्या के दिन कन्या राशि के लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जररूत है क्योंकि इस दिन आपसे कोई विश्वासघात कर सकता है. स्वयं को मित्र कहने वाला व्यक्ति मदद के नाम पर धोखा दे सकता है. नौकरीपेशा लोग भी सतर्क रहें क्योंकि साथ काम करने वाले लोग आपके खिलाफ हो सकते हैं और जॉब के लिए संकट पैदा कर सकते हैं. आपको कोई काम करना है तो उसे पूरी तरह से गोपनीय रखें, अगर किसी को बताते हैं तो आपका काम अटक सकता है या खराब हो सकता है. दूसरों पर अंधा भरोसा करना आपके लिए घातक हो सकता है. किसी की बातों में न आएं, कोई कुछ कहता है तो उसको क्रॉस चेक कर लें.

तुला: पौष अमावस्या पर तुला राशि के लोग अनैतिक कार्यों से बचें. जो भी काम करना है, उसके नियम और कानून के दायरे में रखकर करें, नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. कार्यस्थल पर इस दिन विवाद होने की आशंका है. किसी साथी से बहस या मतभेद हो सकता है. इस दिन मन को शांत रखें और नकारात्मक विचारों से दूरी बनाएं. हो सकते तो ईश्वर की भक्ति, नाम जप आदि में मन लगाएं. इस दिन आपको नकारात्मकता प्रभावित कर सकती है. अपशब्दों के प्रयोग से बचें.

वृश्चिक: साल की अंतिम अमावस्या वृश्चिक राशिवालों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. करियर के मोर्चे पर कुछ नई चुनौतियां आ सकती हैं, जिससे आपको घबराना नहीं है. शांत मन और धैर्य के साथ काम करेंगे तो उनका समाधान भी मिल जाएगा. हर समस्या अपने साथ समाधान भी लाती है. आपका दिमाग काम न करें तो अपने किसी शुभचिंतक की मदद ले सकते हैं. इस समय में आपको बॉस और बड़े अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होने की संभावना है. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो प्लान बना रहे हैं, उसे किसी साथी कर्मचारी से शेयर न करें. समय आने पर उसे सही जगह पर बॉस या अधिकारी के सामने रखें. आपकी योजनाएं गोपनीय नहीं रहेंगी तो उसका लाभ कोई दूसरा उठा सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-paush-amavasya-tarot-card-reading-19-december-2025-horoscope-tarot-zodiac-predictions-6-zodiac-people-must-be-careful-about-career-money-enemies-9958135.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img