मिथुन: टैरो कार्ड के अनुसार पौष अमावस्या का दिन मिथुन राशिवालों के लिए शुभ फलदायी होगा. इनके जीवन में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है, जिससे इनको काफी खुशी होगी. करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे, वहीं बिजनेस करने वालों को कोई बड़ा प्रस्ताव मिल सकता है.
यह बिजनेस डील आपके लिए लकी साबित हो सकता है क्योंकि इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप अपनी योजनाओं को सही से लागू कर पाएंगे. अचानक धन लाभ से पुराने कर्ज चुकाने में सफल हो सकते हैं. इस दिन आपके अटके हुए काम पूरे होंगे और बड़ों का आशीर्वाद लेना न भूलें.
धनु: टैरो कार्ड राशिफल कहता है कि धनु राशिवालों के लिए पौष अमावस्या का दिन खुशियों से भरा होगा. इस दिन आप जो काम करेंगे, उसमें सफलता प्राप्त होगी, लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. उस दिन आपकी लाइफ में कुछ अच्छे बदलाव होने के संकेत हैं. पौष अमावस्या पर आपको कोई खुशखबरी भी मिल सकती है. इस दिन आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है, जिसकी आपको उम्मीद भी नहीं थी.
आय में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. जो लोग नौकरी के अलावा बिजनेस करना चाहते हैं या अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उनके लिए यह दिन शुभ है. इस आपके पास करियर से जुड़े कई अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन सोच समझकर ही फैसला करें.
मकर: टैरो कार्ड के अनुसार पौष अमावस्या का दिन मकर राशिवालों के लिए बेहद शुभ फलदायी होगा. इस दिन आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है, वहीं आप जिस काम को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ करेंगे, उसमें आपको कामयाबी मिल सकती है क्योंकि समय अनुकूल है.
जो लोग लंबे समय से अपने लिए लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे थे, उनकी तलाश पूरी हो सकती है. कोई अच्छा पार्टनर इस दिन आपको मिल सकता है. जो बेरोजगार हैं या नई नौकरी की चाह रखते हैं, उनको जल्द खुशखबरी मिल सकती है. अगर आप काफी समय से अपना काम करने की सोच रहे हैं तो भी पौष अमावस्या का दिन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. इस दिन कोई विचार आपकी सोच को बदल सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-paush-amavasya-tarot-predictions-2025-19-december-tarot-card-horoscope-3-lucky-zodiac-signs-9970509.html






