देवघर: हिंदू कैलेंडर में पूर्णिमा को महीने का आखिरी दिन माना जाता है. इसी तरह पौष पूर्णिमा से पौष माह का समापन और अगले दिन से माघ महीने की शुरुआत होगी. माना जाता हैं कि पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने, स्नान दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती. वैसे तो हर महीने की पूर्णिमा तिथि शुभ होती है, लेकिन इस साल पौष पूर्णिमा खास होने जा रही है. क्योंकि, दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने Bharat.one को बताया कि पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 दिन बुधवार को है. इस दिन 144 साल बाद अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है. पौष पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का बेहद खास महत्व होता है. इस दिन गंगा आदि नदियों में स्नान दान जरूर करना चाहिए.
पूर्णिमा के दिन करें ये विशेष उपाय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन अगर व्यक्ति स्नान कर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें और भगवान विष्णु की विधि विधान के साथ पूजा आराधना करें तो सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक कष्ट से मुक्ति मिल जाएगी.
आर्थिक तंगी को दूर करने का उपाय
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए पौष पूर्णिमा की तिथि बेहद शुभ होती है. उस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें और कनकधारा स्तोत्र या लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें, निश्चित रूप से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 09:07 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-paush-purnima-2025-amazing-coincidence-after-144-years-remedies-to-get-wealth-relief-from-suffering-local18-8943586.html