Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Pausha Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी इन 5 राशिवालों के लिए शुभ, मिलेगी उपलब्धि, यश, हाथ लगेगी बड़ी डील!



पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी दिन शुक्रवार को है. पौष पुत्रदा एकादशी को वैकुंठ एकादशी के नाम से भी जानते है. जो लोग पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उनके सुख, समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है, उसे संतान सुख प्राप्त होता है. जीवन के अंत में मोक्ष का भागी बनता है, उसके श्रीहरि के धाम वैकुंठ में स्थान प्राप्त होता है. इस साल की पौष पुत्रदा एकादशी 5 राशि के लोगों के लिए शुभ रहने वाली है. उनके काम सफल होंगे, कोई उपलब्धि मिलेगी और बिजनेस करने वालों को बड़ी डील मिल सकती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि पौष पुत्रदा एकादशी किन 5 राशिवालों के लिए शुभ है?

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 राशिफल
कर्क: पौष पुत्रदा एकादशी का दिन कर्क राशि के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएगा. इस ​दिन आपको मेहनत का सकारात्मक फल मिलेगा. इस दिन आपके यश और कीर्ति में बढ़ोत्तरी होगी. आप जो काम करेंगे, उसमें सफलता मिलने की संभावना अधिक रहेगी. आपका सामाजिक जीवन अच्छा होगा और प्रभाव बढ़ेगा. ​व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए लाभ के मौके मिलेंगे. सकारात्मक ऊर्जा से आपका मनोबल मजबूत होगा. परिवार के साथ सुख के पल बीतेंगे.

सिंह: भगवान विष्णु की कृपा से सिंह राशि के लोगों का दिन बहुत अच्छा व्यतीत होगा. आपके दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगा. प्रेम प्रगाढ़ होगा. कोर्ट केस या विवाद से छुटकारा मिलेगा. आपको सोशल नेटवर्क मजबूत होगा और आप नए लोगों से मुलाकात करेंगे, जो आगे आपके लिए मददगार होंगे. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लेकिन खर्च भी अधिक होंगे. पौष पुत्रदा एकादशी का आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

कन्या: पौष पुत्रदा एकादशी का दिन कन्या राशि वालों को शुभ फल प्रदान करने वाला है. इस दिन आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. इस दिन कार्यक्षेत्र में आपको कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है. कार्यस्थल पर आपके काम और निर्णय की प्रशंसा होगी. ध्यान और योग से तनाव दूर होगा और मानसिक शांति मिलेगी. आप सकारात्मकता का अनुभव करेंगे. यह दिन आपके लिए नई उम्मीदों और अवसरों का संकेत देता है.

धनु: पौष पुत्रदा एकादशी का दिन धनु वालों के लिए नई ऊंचाइयों को छूने का है. इस दिन आपके हाथ में कोई नया काम आ सकता है. बिजनेस करने वालों को कोई बड़ी डील मिल सकती है. आपके अपने विचारों को रचनात्मक तरीके से पेश करने में सफल होंगे. इस दिन नए विचारों से लबरेज रहेंगे. दांपत्य जीवन सुखी रहेगा. इस दिन आप लाभ उठाएंगे. आप अपने सपने और लक्ष्य को पूरा करने में सफल हो सकते हैं.

मकर: श्रीहरि की कृपा से मकर राशि वाले लोगों को पौष पुत्रदा एकादशी के दिन कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिल सकता है. इसमें आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है. वर्क प्लेस पर आपको सहयोग प्राप्त होगा. करियर के लिए यह दिन अच्छा है. धैर्य और कड़ी मेहनत के बल पर आप अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में संतुलन रहेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/pausha-putrada-ekadashi-2025-rashifal-in-hindi-these-5-zodiac-people-will-get-name-fame-success-on-vaikuntha-ekadashi-8946792.html

Hot this week

बालायाम योग क्या है और बालों के लिए इसके फायदे व सच्चाई.

Last Updated:September 23, 2025, 13:15 ISTबालायाम योग में...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img