Tuesday, September 30, 2025
26 C
Surat

Pearl benefits astrology। कमजोर चंद्रमा उपाय


Moon Gemstone For Mental Peace: जब जीवन में मानसिक तनाव और बेचैनी ज्यादा हो, तो अक्सर लोग उपाय ढूंढते हैं जो मन को शांत कर सकें. ज्योतिष शास्त्र में मोती को ऐसा ही रत्न माना गया है. मोती सिर्फ सुंदर दिखता ही नहीं है, बल्कि इसे पहनने से चंद्रमा मजबूत होता है और दिमाग व मन पर सकारात्मक असर पड़ता है. लेकिन हर किसी के लिए मोती पहनना सही नहीं होता. कुछ राशियों के जातकों को यह रत्न बहुत लाभ पहुंचाता है, वहीं कुछ को इससे नुकसान भी हो सकता है. जानिए कौन पहनें और कौन दूर रहें. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

मोती पहनने के फायदे
मोती को चंद्रमा का रत्न माना जाता है. इसे धारण करने से मानसिक शांति मिलती है और भावनाएं संतुलित रहती हैं. जिन लोगों का दिमाग ज्यादा इधर-उधर भटकता है या जिन्हें गुस्सा जल्दी आता है, उनके लिए मोती बेहद फायदेमंद होता है. साथ ही यह रत्न पंचतत्वों को संतुलित करता है और धन, सुख-समृद्धि को आकर्षित करता है. गोल या लंबे आकार का मोती पहनना शुभ माना जाता है.

2. कर्क लग्न:
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इस लग्न के जातक मोती पहनें, इससे दिमाग और शरीर के बीच तालमेल बढ़ेगा और धनलाभ होगा.

3. तुला लग्न:
तुला राशि के जातकों के लिए मोती धारण करना शुभ है. चंद्रमा इस राशि में दसवें घर का स्वामी होता है, जो करियर और पिता से जुड़ा है.

4. मीन लग्न:
मीन राशि के लोग मोती पहन सकते हैं. यह पांचवें घर के स्वामी चंद्रमा से जुड़ा है. निसंतान लोग इसे पहनकर संतान की प्राप्ति के अवसर बढ़ा सकते हैं. छात्रों के लिए भी मोती पहनना सफलता लाता है.

किन लोगों को मोती नहीं पहनना चाहिए
1. वृष लग्न:
चंद्रमा इस राशि में तीसरे घर का स्वामी है, जो लाभकारी नहीं माना जाता. मोती पहनने से भाई-बहन के बीच मनमुटाव और अपयश हो सकता है.

2. मिथुन लग्न:
मिथुन राशि के जातकों के लिए मोती नुकसानदायक हो सकता है. इसे पहनने से शारीरिक और मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

3. सिंह लग्न:
इस राशि में चंद्रमा बारहवें घर का मालिक होता है. मोती पहनने से खर्च बढ़ सकता है और शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं.

4. कन्या लग्न:
कन्या राशि के जातकों को मोती नहीं पहनना चाहिए. अचानक धन लाभ हो सकता है, लेकिन इसके साथ कई मुश्किलें भी आएंगी.

5. धनु लग्न:
धनु राशि के लोग मोती नहीं पहनें. यह आठवें घर का स्वामी चंद्रमा है, जो मानसिक तनाव और बुरे सपनों का कारण बन सकता है.

7. कुंभ लग्न:
कुंभ राशि के जातकों के लिए मोती पहनना अकारक है. इससे सर्दी-जुकाम, मानसिक परेशानी और दोस्ती में कलह हो सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-how-to-strengthen-moon-by-wear-pearl-know-its-right-method-and-rules-ws-ekl-9580746.html

Hot this week

Topics

Eat this healthy paratha with curd, its taste will drive you crazy. – Jharkhand News

Last Updated:September 30, 2025, 07:34 ISTSahjan Paratha Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img