Last Updated:
Peeli Sarson ke Upay: अगर आपको लगता है आपकी लाइफ में जॉब, धन संबंधी या कोई अन्य परेशानी चल रही है तो आप पीली सरसों के दिए गए आसान उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को श्रद्धा और नियमितता से करने पर सकारात्मक रिजल्ट …और पढ़ें
पीली सरसों के उपाय
हाइलाइट्स
- पीली सरसों से नकारात्मक ऊर्जा दूर करें.
- व्यापार में बाधाओं के लिए पीली सरसों का उपयोग करें.
- घर में सुख-शांति के लिए पीली सरसों का छिड़काव करें.
Peeli Sarson ke Upay: हमारे जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं जब हमें ऐसा लगता है कि कोई नकारात्मक शक्ति या बाधा हमारे सुख-समृद्धि में रुकावट डाल रही है. इसका प्रभाव न केवल हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ता है बल्कि व्यापार, नौकरी और व्यक्तिगत जीवन पर भी महसूस किया जाता है. कई बार बिना किसी कारण के ही जीवन में असफलता और बाधाएं आती हैं, जिनका समाधान समझ नहीं आता. ऐसे में पीली सरसों से जुड़े कुछ सरल और प्रभावी उपाय अपनाकर इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. इन आसान और सरल उपाय के बारे में बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री अनिल कुमार शर्मा.
नजरदोष और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर के सदस्यों को बार-बार नजर लग रही है, सेहत खराब हो रही है या मानसिक तनाव बढ़ रहा है, तो पीली सरसों का यह उपाय करें:
1. एक छोटी चुटकी पीली सरसों लें.
2. उसमें थोड़ा सा कपूर मिलाएं और सरसों के तेल की कुछ बूंदें डालें.
3. इस मिश्रण को अपने दाहिने हाथ में लेकर सात बार अपने सिर के ऊपर घड़ी की उल्टी दिशा में घुमाएं.
4. इसके बाद इसे किसी प्लेट में रखकर जला दें.
5. ऐसा करने से तुरंत राहत महसूस होगी और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होगी.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रसोई में खाना बनाते समय इस ओर रखें चेहरा, वास्तु के ये उपाय घर के हर कोने में भर देंगे खुशियां
व्यापार और धन संबंधित बाधाओं के लिए
व्यापार ठीक से नहीं चल रहा हो और अचानक घाटा हो रहा है या दुकान में ग्राहकों की संख्या कम हो गई है, तो यह उपाय करें:
1. रात को अपनी दुकान, ऑफिस या फैक्ट्री के चारों कोनों में एक-एक चुटकी पीली सरसों डालें.
2. अगली सुबह इसे इकट्ठा करें और किसी व्यस्त सड़क पर फेंक दें ताकि गाड़ियों के नीचे आकर यह नष्ट हो जाए.
3. इससे व्यापार में बाधाएं दूर होंगी और उन्नति के मार्ग खुलेंगे.
घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए
घर में अगर बार-बार झगड़े हो रहे हैं, कलह का माहौल बना रहता है, तो आप ये उपाय कर सकते हैं:
1. घर के मुख्य द्वार पर थोड़ा सा पीली सरसों का छिड़काव करें.
2. हफ्ते में एक बार, खासकर शनिवार को, सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
3. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी और अशांति समाप्त होगी.
सुरक्षा के लिए
आपको ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति आपके खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है तो यह उपाय करें.
1. शाम के समय एक चुटकी पीली सरसों लेकर उसे जमीन पर रखकर अपने पैरों से दबा दें.
2. इस दौरान प्रार्थना करें कि आपके जीवन से परेशानियां दूर हो जाएं.
4. यह उपाय घर के बाहर करना अधिक प्रभावी रहेगा.
अचानक आने वाली परेशानियों से बचाव के लिए
आप जो भी काम करने जाते हैं उसमें रुकावट आ जाती है, तो यह उपाय करें.
1. रोज़ सुबह थोड़ी सी पीली सरसों लेकर अपने हाथ में रखें.
2. इसे कपूर के साथ मिलाकर जलाएं और राख को घर के बाहर फेंक दें.
3. यह उपाय सात दिनों तक करें. इससे अनचाही रुकावटें दूर होंगी.
पीली सरसों एक साधारण सी वस्तु है, लेकिन इसके उपाय अत्यंत प्रभावी माने जाते हैं. इन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. ध्यान रखें कि ये उपाय पूरी श्रद्धा और नियमपूर्वक किए जाएं ताकि इनका पूरा लाभ मिल सके. यदि आप लगातार परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो पीली सरसों के इन उपायों को अपनाकर अपने जीवन को सुख-समृद्धि की ओर ले जाएं.
February 24, 2025, 18:12 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-yellow-mustard-remedies-get-rid-of-negative-energy-and-obstacles-peeli-sarson-ke-upay-in-hindi-9056045.html







