Monday, September 29, 2025
25.4 C
Surat

Peepal ke Upay: पीपल का एक पत्ता ले आएगा आपके अच्छे दिन, पैसों की नहीं रहेगी कमी, नौकरी-व्यापार में भी मिलेगी तरक्की!


Last Updated:

Peepal ke Upay: पीपल का पेड़ न केवल धार्मिक बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत लाभकारी माना जाता है. इन उपायों को पूरी श्रद्धा के साथ करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे …और पढ़ें

पीपल का एक पत्ता ले आएगा आपके अच्छे दिन, पैसों की नहीं रहेगी कमी!

पीपल के उपाय

हाइलाइट्स

  • पीपल के पत्ते से धन की बढ़ोतरी होती है.
  • शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाने से दुर्भाग्य दूर होता है.
  • पीपल के पेड़ को जल अर्पित करने से ग्रह दोष शांत होते हैं.

Peepal ke Upay: पीपल का पेड़ हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इसे देवताओं और पितरों का वास स्थल माना जाता है. अगर जीवन में लगातार परेशानियां आ रही हैं, व्यापार में नुकसान हो रहा है, कोई भी काम सफल नहीं हो पा रहा है, या दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ रहा है तो पीपल से जुड़े कुछ विशेष उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. खासतौर पर मंगलवार और शनिवार को किए गए उपाय जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं ज्योतिषाचार्य अनिल शर्मा.

धन प्राप्ति के लिए
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से गिरा हुआ एक पत्ता लें उसे गंगाजल से धोकर उस पर दही और हल्दी का लेप करें. फिर इस पत्ते पर “श्री” लिखकर इसे अपने पर्स में रखें. यह उपाय धन की बढ़ोतरी और आर्थिक समृद्धि के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है.

बाधाओं को दूर करने के लिए
मंगलवार के दिन सुबह 11 पीपल के पत्ते लें, उन्हें गंगाजल से धोकर कुमकुम या चंदन लगाएं. हर पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखें और इनकी माला बनाकर हनुमान जी के गले में चढ़ाएं. यह उपाय आपके जीवन की बाधाओं को दूर करेगा.

कुंडली के दोष शांत करने के लिए
अगर कुंडली में राहु, केतु, शनि या मंगल के अशुभ प्रभाव चल रहे हैं तो हर दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करें. इससे न केवल ग्रहों के दोष शांत होंगे बल्कि आपके जीवन में नई सकारात्मक ऊर्जा भी आएगी.

व्यापार में वृद्धि के लिए
शनिवार को चंदन से पीपल के पत्ते पर स्वास्तिक बनाएं और इसे अपनी तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रखें. हर शनिवार पुराने पत्ते को जल में प्रवाहित कर नया पत्ता रखें. सात शनिवार तक ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होती है.

रुके हुए कार्य पूरे करने के लिए
अगर कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है तो शनिवार के दिन लोहे की एक कील लेकर पीपल के पेड़ की जड़ में दबा दें. जब आपका काम पूरा हो जाए तो उस कील को निकालकर जल में प्रवाहित कर दें.

घर में सुख-समृद्धि के लिए
हर शनिवार को आटे का दीपक बनाकर उसमें सरसों का तेल डालें और पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं. साथ ही लाल कलावा बांधकर पीपल के पेड़ को प्रणाम करें. यह उपाय घर में सुख-समृद्धि बनाए रखता है.

पितृ दोष से मुक्ति के लिए
पितरों की कृपा पाने के लिए सुबह-सुबह एक लोटे में जल, कच्चा दूध, चार बताशे, दो लौंग और कुछ काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं. साथ ही “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें.

दुर्भाग्य को दूर करने के लिए
हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और सात बार परिक्रमा करें. इससे दुर्भाग्य दूर होकर किस्मत चमकने लगती है.

homeastro

पीपल का एक पत्ता ले आएगा आपके अच्छे दिन, पैसों की नहीं रहेगी कमी!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-peepal-tree-remedies-to-solve-life-problems-and-get-health-wealth-9067761.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 30 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 30, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 30 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 30, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Tatta Pani Mysteries। किश्तवाड़ का रहस्यमयी गर्म जल कुंड और धार्मिक स्थल

किश्तवाड़ जिले में स्थित तत्ता पानी गांव अपनी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img