Sunday Born People: सप्ताह में सात दिन होते हैं और हर दिन किसी न किसी ग्रह से संबंधित होता है. जिस दिन आपका जन्म हुआ है, उसका प्रभाव आपके स्वभाव, स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन और भाग्य पर निश्चित रूप से पड़ता है. आज हम जानेंगे उन लोगों के बारे में जिनका जन्म रविवार को हुआ है. उनका स्वभाव कैसा होता है, वे किस प्रकार के व्यवसाय में सफल होते हैं और अगर वे नौकरी के क्षेत्र में जाते हैं, तो किन क्षेत्रों में उन्हें सबसे अधिक सफलता मिलती है. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी.
रविवार का संबंध सूर्य से
जो लोग रविवार को जन्म लेते हैं, वे सूर्य ग्रह से विशेष रूप से प्रभावित होते हैं. इसलिए उनके भीतर सूर्य से संबंधित गुण स्वाभाविक रूप से पाए जाते हैं- जैसे तेज, आत्मबल, नेतृत्व क्षमता और सम्मान की इच्छा.
स्वभाव
ये लोग समय के पाबंद होते हैं, अनुशासनप्रिय होते हैं और एक प्राकृतिक नेतृत्व गुण इनकी पहचान होता है. भले कद-काठी बहुत ऊंची न हो, लेकिन जब ये सामने आते हैं, तो लोगों का ध्यान इनकी ओर आकर्षित होता है.
ये भी पढ़ें-
Premanand Ji Maharaj: बहुत प्रयास करने पर भी नहीं मिल रही नौकरी? प्रेमानंद महाराज ने बताया समाधान
स्वास्थ्य
सूर्य के प्रभाव से इनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता सामान्यतः मजबूत होती है. ये जल्दी बीमार नहीं पड़ते, लेकिन जब कुंडली में सूर्य राहु या केतु से पीड़ित होता है, तो इनको आंखों, हृदय या हड्डियों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
परिवार और परिवेश
ऐसे लोग अच्छे कुल में जन्म लेते हैं. कई बार देखा गया है कि ये लोग शहरी क्षेत्रों या राजधानी जैसे स्थानों में रहते हैं. गांवों में भी हों तो इनका घर प्रतिष्ठित और प्रभावशाली लोगों के बीच होता है. इनके परिवार में अक्सर कोई-न-कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी या प्रशासनिक सेवा से जुड़ा होता है.
चुनौतियां
ये लोग कम बोलते हैं, लेकिन सोच-समझकर बोलते हैं. स्वाभिमानी होते हैं और कई बार अपने आत्मबल और आत्मविश्वास के कारण लोगों को अहंकारी लगते हैं. इस वजह से मित्र, संबंधी या परिवार के सदस्य इनका विरोध करने लगते हैं. कई बार देखा जाता है कि इन्हें सामने से सम्मान मिलता है, लेकिन पीठ पीछे आलोचना भी झेलनी पड़ती है.
घर, गाड़ी और शौक
ऐसे लोग रॉयल लाइफ जीने के शौकीन होते हैं. इनका झुकाव बड़ी और प्रतिष्ठित गाड़ियों की ओर होता है. अगर ये संघर्ष कर रहे हों, तब भी समाज में कोई न कोई व्यक्ति इनकी सहायता अवश्य करता है.
विवाह और प्रेम जीवन
इनमें आकर्षण बहुत होता है, इसलिए इनके प्रेम संबंध भी बनते हैं. कई बार पत्नी या प्रेमिका के साथ तनाव की स्थिति बनी रहती है और इनके जीवन में एक से अधिक प्रेम संबंध होते हैं.
करियर और व्यवसाय
ये लोग प्रशासन, राजनीति, शिक्षण, मेडिकल, लॉ, प्रोफेशनल वक्ता, प्रोफेसर और आभूषण या धातु से जुड़े व्यवसायों में सफल होते हैं.
ये भी पढ़ें- Samudra Manthan: क्यों हुआ था समुद्र मंथन, किन 4 स्थानों पर गिरीं अमृत की बूंदें? जानते हैं इन जगहों के नाम
जब सूर्य कमजोर हो तो क्या उपाय करें?
- रोज सुबह जल्दी उठें, उगते हुए सूर्य को जल अर्पित करें.
- “ॐ सूर्याय नमः” या “गायत्री मंत्र” का जाप करें.
- अपने पिता, गुरु और वरिष्ठ जनों का आदर करें.
- संभव हो तो किसी योग्य ज्योतिष से परामर्श लेकर माणिक्य रत्न (सूर्य का रत्न) धारण करें.
- रविवार का व्रत रखें, लाल वस्तुओं का दान करें.
- रविवार को लाल वस्तुएं जैसे गेहूं, गुड़, तांबे का बर्तन या लाल चंदन दान करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-people-born-on-sunday-sun-qualities-leadership-and-self-confidence-ravivar-ko-janme-log-kaise-hote-hain-ws-kl-9189406.html