Saturday, October 4, 2025
26 C
Surat

Phalguna Purnima 2025 Date: फाल्गुन पूर्णिमा कब है? व्रत, स्नान, दान अलग-अलग दिन, जानें मुहूर्त, भद्रा, चंद्र पूजा समय


Last Updated:

Phalguna Purnima 2025 Date: हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाती है. उस दिन व्रत, स्नान और दान का महत्व है. इस बार फाल्गुन पूर्णिमा व्रत और स्नान-दान अलग-अलग दिन हैं. …और पढ़ें

फाल्गुन पूर्णिमा कब है? व्रत, स्नान, दान अलग-अलग दिन, जानें मुहूर्त, भद्रा समय

फाल्गुन पूर्णिमा 2025 तारीख, स्नान-दान मुहूर्त.

हाइलाइट्स

  • फाल्गुन पूर्णिमा फाल्गुन माह का अंतिम दिन है.
  • फाल्गुन पूर्णिमा पर व्रत, स्नान और दान का महत्व है.
  • फाल्गुन पूर्णिमा व्रत वाले दिन भद्रा का साया रहेगा.

फाल्गुन पूर्णिमा फाल्गुन माह का अंतिम दिन है. हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाती है. उस दिन व्रत, स्नान और दान का महत्व है. इससे पाप मिटते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. फाल्गुन पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं, कथा सुनते हैं, प्रदोष काल में माता लक्ष्मी और रात में चंद्रमा की पूजा करते हैं. फाल्गुन पूर्णिमा की रात में होलिका दहन होता है और अगले दिन सुबह में होली खेलते हैं. इस बार फाल्गुन पूर्णिमा व्रत और स्नान-दान अलग-अलग दिन हैं. फाल्गुन पूर्णिमा व्रत वाले दिन भद्रा का साया रहेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि फाल्गुन पूर्णिमा कब है? फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा? फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान कब होगा और उसका मुहूर्त क्या है?

फाल्गुन पूर्णिमा की तारीख 2025
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 13 मार्च को सुबह में 10 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि के आधार पर फाल्गुन पूर्णिमा 14 मार्च को है.

फाल्गुन पूर्णिमा व्रत कब है 2025?
फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत उस दिन रखते हैं, जब पूर्णिमा तिथि में चंद्रमा की उपस्थिति हो. इस बार फाल्गुन पूर्णिमा का चंद्रमा 13 मार्च को मिलेगा क्योंकि 14 मार्च को पूर्णिमा तिथि दोपहर में ही खत्म हो रही है और उस दिन चंद्रोदय चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में होगा. ऐसे में फाल्गुन पूर्णिमा व्रत 13 मार्च गुरुवार को है.

फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान कब 2025?
इस साल फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान 14 मार्च शुक्रवार को है क्योंकि उदयाति​थि में स्नान और दान की मान्यता है. पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 14 मार्च को प्राप्त हो रहा है, जबकि 13 मार्च को सूर्योदय चतुर्दशी तिथि में होगा. जिस तिथि में सूर्योदय होगा, उस तिथि की ही गणना होती है.

फाल्गुन पूर्णिमा व्रत 2025 चांद निकलने का समय
जो लोग 13 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत रखेंगे, वे रात में चंद्रमा को अर्घ्य देंगे और पूजा करेंगे. उस शाम 05:45 पी एम पर चंद्रोदय होगा.

फाल्गुन पूर्णिमा व्रत वाले दिन भद्रा का साया 2025
फाल्गुन पूर्णिमा के व्रत वाले दिन भद्रा है. उस दिन भद्रा सुबह में 10:35 ए एम से रात 11:26 पी एम तक है. इस दिन होलिका दहन भद्रा के बाद ही होगी.

फाल्गुन पूर्णिमा 2025 स्नान-दान मुहूर्त
फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान 14 मार्च को होगा. उस दिन स्नान और दान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे अच्छा समय है. उस दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:55 ए एम से लेकर 05:44 ए एम तक है. पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त यानि अभिजीत मुहूर्त दोपहर में 12:07 पी एम से 12:54 पी एम तक है.

फाल्गुन पूर्णिमा का महत्व
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करने से पुण्य मिलता है. पितरों के लिए तर्पण, दान, श्राद्ध करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. जो लोग व्रत रखकर पूजा करते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. फाल्गुन पूर्णिमा के स्नान और दान वाले दिन बनारस में होली खेली जाएगी.

homedharm

फाल्गुन पूर्णिमा कब है? व्रत, स्नान, दान अलग-अलग दिन, जानें मुहूर्त, भद्रा समय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/phalguna-purnima-2025-date-muhurat-snan-daan-samay-chand-nikalne-ka-time-bhadra-significance-of-puranmashi-9085180.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img