Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Phone placement while sleeping। सोते समय फोन रखने की सही दिशा


Last Updated:

Mobile Vastu Direction: सोते समय फोन रखने की दिशा और तरीकों का ध्यान रखने से आप न सिर्फ बेहतर नींद पा सकते हैं बल्कि मानसिक स्पष्टता और जीवन में सफलता भी बढ़ सकती है. वास्तु शास्त्र की छोटी-सी सावधानी आपके स्वास्थ्य और करियर दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.

सोते वक्त मोबाइल कहां रखें? जानें सही दिशा और सेहत से जुड़ी जानकारीसोते समय फोन रखने की दिशा

Mobile Vastu Direction: आज का समय पूरी तरह डिजिटल हो गया है. मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. काम हो या मनोरंजन, हर जगह स्मार्टफोन हमारी मदद करता है. दिनभर हम इसका इस्तेमाल करते हैं, चाहे जानकारी लेना हो, शॉपिंग करनी हो या दोस्तों से बातचीत करनी हो. ऐसे में रात को सोते वक्त भी अक्सर लोग अपने फोन को पास रखकर सो जाते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार मोबाइल को बिस्तर के पास गलत दिशा में रखना आपकी जिंदगी पर नकारात्मक असर डाल सकता है. कई बार नींद खराब होना, मानसिक तनाव या सिरदर्द जैसी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं. इसलिए सोते समय फोन रखने की सही दिशा और तरीके को समझना बेहद जरूरी है.

दक्षिण-पश्चिम दिशा में फोन रखना क्यों खतरनाक है
वास्तु शास्त्र कहता है कि सोते समय मोबाइल फोन को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना सही नहीं होता. यह दिशा आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा ला सकती है. कई लोगों के अनुभव बताते हैं कि इस दिशा में फोन रखने से नींद में खलल, सिरदर्द और मानसिक बेचैनी जैसी परेशानियां होती हैं. जब आप सोते हैं तो शरीर और मन को आराम की जरूरत होती है, लेकिन पास में फोन रखने से यह संतुलन बिगड़ सकता है. इसलिए इस दिशा में फोन को सिरहाने के पास रखना पूरी तरह से टालना चाहिए.

मोबाइल रखने की सही दिशा
अगर आप चाहते हैं कि आपकी नींद शांत और स्वास्थ्य ठीक रहे, तो फोन को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना सबसे अच्छा माना जाता है. ध्यान रहे कि फोन आपसे कम से कम 3-4 फीट की दूरी पर हो. इस तरह न केवल आपकी नींद प्रभावित नहीं होगी, बल्कि घर की ऊर्जा भी संतुलित बनी रहेगी. यह दिशा मानसिक स्पष्टता और कार्य में सफलता से जुड़ी होती है. खासकर ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए यह दिशा लाभकारी है.

क्रिएटिव काम करने वालों के लिए विकल्प
यदि आपका काम वीडियो, डिजाइन या कंटेंट क्रिएशन से जुड़ा है, तो मोबाइल को पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना जाता है. यह करियर में नए अवसर और सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करता है. इसके अलावा, फोन को चार्जिंग पर लगाकर सोना भी सही नहीं है. इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, अगर रात में फोन चार्ज करना जरूरी हो, तो उसे एयरप्लेन मोड में डालकर अपने बिस्तर से थोड़ी दूरी पर रखना चाहिए.

Generated image

फोन रखने के और सुझाव
1. कम से कम दूरी बनाए रखें – सोते समय फोन अपने हाथ में या सिरहाने के पास रखने की बजाय 3-4 फीट दूर रखें.
2. चार्जिंग की सावधानी – फोन चार्जिंग पर हो तो एयरप्लेन मोड में रखें और बिस्तर से दूर.
3. ऊर्जा संतुलन – उत्तर-पूर्व और पश्चिम दिशा में फोन रखने से घर की ऊर्जा सकारात्मक रहती है.
4. नींद को प्राथमिकता दें – सोते समय फोन पर ज्यादा ध्यान न दें, ताकि आपका मन और शरीर आराम कर सके.

authorimg

Mohit Mohit

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।…और पढ़ें

मीडिया इंडस्ट्री में 8+ साल का अनुभव, ABP, NDTV, दैनिक जागरण और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़कर काम किया। लाइफस्टाइल, धर्म और संस्कृति की कहानियों को रोचक अंदाज़ में प्रस्तुत करने का खास हुनर।… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सोते वक्त मोबाइल कहां रखें? जानें सही दिशा और सेहत से जुड़ी जानकारी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-vastu-tips-for-phone-right-direction-to-keep-mobile-try-these-astro-remedy-ws-ekl-9678475.html

Hot this week

Topics

things to avoid on dussehra। दशहरे पर क्या करें क्या न करें

Dussehra things to avoid: दशहरा या विजयदशमी भारत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img